ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘दबंग’ IAS अफसर चंद्रकला के बारे में कितना जानते हैं आप  

फेसबुक पर अखिलेश और अरविंद केजरीवाल से ज्यादा हैं चंद्रकला के फॉलोअर

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई ने नए साल के पहले हफ्ते में यूपी कैडर की 2008 बैच की सबसे चर्चित महिला आईएएस अफसर बी. चंद्रकला के लखनऊ वाले घर पर छापा मारा.

छापा डालना सोशल मीडिया में वायरल हो गया क्योंकि चंद्रकला अपने फैन के बीच दबंग अफसर के तौर पर मशहूर हैं. लेकिन सीबीआई ने छापे में घर की तलाशी के साथ-साथ सोफे, बेड और छतों की सीलिंग खोल कर तलाशी ले डाली. दावा यही किया जा रहा है कि टीम ने घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं. चंद्रकला पर हमीरपुर में कलेक्टर रहते हुए अवैध खनन और अपने चहेतों को खनन पट्टे देने का आरोप है.

ये भी आरोप हैं कि IAS अफसर चंद्रकला ने तमाम नियमों की अनदेखी करते हुए जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे, जबकि ये ई-टेंडर के जरिए दिए जाने चाहिए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं बी. चंद्रकला?

  • बी चंद्रकाल 2008 बैच की IAS अफसर हैं
  • मूल रूप से तेलंगाना के करीमनगर की रहने वाली हैं
  • बी. चंद्रकला बंजारा ट्राइब कम्यूनिटी से ताल्लुक रखती हैं
  • हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से जियोग्राफी में ग्रेजुएट और इकनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएट
  • सिविल सर्विस एग्जाम क्वालिफाई करने से पहले आंध्र प्रदेश का स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन का एग्जाम टॉप कर चुकी हैं
  • IAS बनने के बाद 2009 में पहली तैनाती इलाहाबाद के फूलपुर में SDM के रूप में हुई
  • साल 2012 में हमीरपुर में बतौर DM उनकी पहली तैनाती हुई
  • साल 2017 तक वो कुल पांच जिलों में DM रह चुकी थीं

अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं चंद्रकला

बी चंद्रकला पहली बार तब सुर्खियों में आईं थीं, जब उन्होंने बुलंदशहर में जिलाधिकारी रहते हुए रोड कंस्ट्रक्शन में धांधली के लिए स्थानीय ठेकेदार और अफसरों को जमकर लताड़ लगाई थी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. चंद्रकला नगरपालिका के विकास कार्यों के बहाने किए जा रहे भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की जांच कर रही थीं. इसी सिलसिले में वह एक रोड कंस्ट्रक्शन के काम की जांच करने पहुंची. जांच के दौरान उन्होंने पाया कि कंस्ट्रक्शन में घटिया इंटरलॉकिंग टाइल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे गुस्साई चंद्रकला ने अफसरों की जमकर क्लास लगाई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

चंद्रकला ने ठेकेदार और निगम के अफसरों को लताड़ लगाते हुए कहा था,

‘शर्म करो, जनता का पैसा है. आपके घर का पैसा नहीं है. इस तरह से चीट करते हैं आप लोग. तनख्वाह से पैसे कटवा दूंगी. सड़क बनती है और रातोंरात उखड़ जाती है. सब सामान वापस करो. मैं इस पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेजूंगी.’

साल 2015 में एक और वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में चंद्रकला बुलंदशहर के ही एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कि IAS चंद्रकला बच्चों से सवाल कर रहीं हैं और जब बच्चे सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो शिक्षक को बुलाकर जमकर लताड़ लगा रहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने की थी शिकायत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान बी. चंद्रकला मेरठ जिले में बतौर डीएम तैनात थीं. चुनाव के दौरान स्थानीय बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से चंद्रकला की शिकायत की थी. बीजेपी नेताओं ने बी. चंद्रकला पर पक्षपातपूर्ण रवैया दिखाने का आरोप लगाया था. बीजेपी ने कहा था कि चंद्रकला सत्ताधारी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहीं हैं.

सोशल मीडिया पर हैं सुपर एक्टिव

बी. चंद्रकला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. लोकप्रियता के मामले में वह बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को भी मात देती हैं. आलम ये है कि फेसबुक पर उनके फॉलोअर अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल से भी ज्यादा हैं.

सोशल मीडिया पर चंद्रकला की लोकप्रियता का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि वह अगर फेसबुक पर ‘गुड मॉर्निंग’ भी लिख देती हैं, तो लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ जाते हैं.

  • चंद्रकला के फेसबुक पेज पर 86 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं
  • ट्विटर प्रोफाइल पर 8 लाख 98 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×