advertisement
Independence Day 2023: भारत इस साल अपनी आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस का दिन भारत में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. हमारे देश की आजादी हासिल करने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने जो संघर्ष किया, उसे याद करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है. इस दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से राष्ट्र ध्वज (National Flag) फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे वहीं सभी राज्यों में विधानसभा से लेकर देश के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा.
इस आर्टीकल में हम आपके लिए वह क्रांतिकारी Independence Day Slogan लेकर आए हैं जिन्हें आप स्वतंत्रता दिवस पर शेयर कर सकते हैं.
सजा दो तिरंगा हर घर में प्यारे, मना लो आजादी का त्यौहार सारे
भारत को विकसित राज्य बनाना है, 15 अगस्त मानना है
हम सब ने ये ठाना है, आजादी को अमर बनाना है
स्वतंत्रता सेनानियों का करना है मान 15 अगस्त पर है हमें अभिमान
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, भारत देश महान हमारा
आओ मिलकर इस आजादी के दिन कसम हम खाये,चलो फिर मिलकर भारत को सोने की चिड़िया बनाये
इंकलाब का नारा है, हिंदुस्तान हमारा है
जिन वीरों पर हमको गर्व है, स्वतंत्रता उन्हीं का पर्व है
ईट से ईट बजा देंगे, हर देश में भारत का तिरंगा लहरा देंगे
दिल हमारा एक है एक है हम सबकी जान,ये भारत देश हमारा है हम सब इसकी शान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)