Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dhanteras 2019 Wishes: इन मैसेज, इमेज और कोट से दें धनतेरस की बधाई

Dhanteras 2019 Wishes: इन मैसेज, इमेज और कोट से दें धनतेरस की बधाई

ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन जो भी खरीदा जाता है उसमें लाभ होता है और धन-संपदा में भी वृद्धि होती है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Happy Dhanteras 2019 Images, Quotes Wishes in Hindi: धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है.
i
Happy Dhanteras 2019 Images, Quotes Wishes in Hindi: धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है.
(फोटो- I Stock)

advertisement

दिवाली (Diwali/Deepawali) इस साल 27 अक्टूबर को पड़ रही है. दिवाली से दो दिन पहले कार्तिक मास की त्रयोदशी को धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 25 अक्टूबर को पड़ा है. धनतेरस का त्योहार भी देशभर में धूम-धाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है.

धनतेरस के त्योहार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन नई चीज, खासकर गहने और बर्तन खरीदने का महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. ऐसे में इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है.

वहीं धनतेरस (Dhanteras 2019) के दिन खरीदारी करने के साथ ही दान करने का भी विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि धनतेरस के दिन किया गया दान कई गुना होकर वापस मिलता है. पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.

इस खास दिन की लोग अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को Whatsapp या मैसेज के जरिए बधाई देते हैं. आप भी धनतेरस पर अपनों को विश (Dhanteras Wishes) करने के लिए इन इमेज और मैसेज का कर सकते हैं इस्तेमाल.

Dhanteras Wishes Quotes, SMS and Whatsapp Status

Dhanteras 2019 Wishes.(फोटो- I Stock)
Happy Dhanteras Wishes In Hindi.(फोटो- I Stock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Dhanteras Wishes Quotes and SMS in Hindi.(फोटो- i Stock)
Dhanteras 2019 Wishes and Quotes.(फोटो- I Stock)
Happy Dhanteras 2019.(फोटो- I stock)
Happy Dhanteras.(फोटो- I Stock)

ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन जो भी खरीदा जाता है, उसमें लाभ होता है और धन-संपदा में भी वृद्धि होती है. धन्वंतरि भी इसी दिन प्रकट हुए थे, इसलिए इसे धनतेरस के नाम से जाना जाता है.

सा भी कहा जाता है कि इस दिन महावीर भगवान तीसरे और चौथे ध्यान में जाने के लिए योग निरोध के लिए चले गए थे. तीन के बाद दिवाली के दिन उन्‍हें मोक्ष मिला था. तभी से यह दिन जैन आगम में 'धन्य तेरस' के नाम से प्रसिद्ध हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Oct 2019,07:56 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT