ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gold & Silver Price: धनतेरस पर आई सोने-चांदी के भाव में चमक

धनतेरस के मौके पर चढ़े सोने-चांदी केे भाव

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

धनतेरस के मौके पर लोगों ने शॉपिंग की पूरी तैयारियां कर ली हैं. इस दिन लोग अपने घर कई नई चीजें लाते हैं, जिसे शुभ माना जाता है. लेकिन धनतेरस पर सबसे ज्यादा सोना और चांदी की खरीदारी होती है. इस दिन लक्ष्मी के रूप में लोग ज्वैलरी आदि खरीदते हैं. यही कारण है कि धनतेरस पर सोने-चांदी के भाव चढ़ गए हैं. बाजार में सोना लगभग 200 रुपये चढ़ चुका है. वहीं चांदी में करीब 600 रुपये प्रति ग्राम की चमक आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Gold Price; भारत के बड़े शहरों में आज सोने के दाम

  • Delhi- 38800
  • Mumbai- 38900
  • Chennai- 38900
  • Ahmedabad-39000
  • Hyderabad- 38900
  • Bangalore- 38800

Source: (Anuj Gupta Angel Commodity)

Silver की खरीदारी ज्यादा

इस त्योहार के मौके पर लोग सोने से ज्यादा चांदी की खरीदारी करते हैं. धनतेरस पर चांदी के सिक्कों पर बनी भगवान लक्ष्मी की छवि को लोग घर लाते हैं और पूजा करते हैं. वहीं जो लोग चांदी की ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं, वो भी धनतेरस का ही इंतजार करते हैं. इसीलिए चांदी के दामों में अचानक से चमक दिख रही है. चांदी के दाम गुरुवार को 45992 प्रति किलो था, जो शुक्रवार को बढ़कर 46589 तक पहुंच चुका है. वहीं सोने का भाव फिलहाल 38392 प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है.

0

बता दें कि सोने और चांदी के भाव लगातार घटते-बढ़ते हैं. इसीलिए आप धनतेरस पर यहां क्लिक करके सोने-चांदी के लेटेस्ट भाव चेक कर सकते हैं. क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी धनतेरस पर सोने-चांदी में चमक लगातार बढ़ने के आसार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या Gold में कर सकते हैं निवेश?

जो लोग सोने-चांदी में निवेश करते हैं वो भी इस दिन को शुभ मानकर खरीदारी करते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि धनतेरस और दिवाली में खरीदारी करनी चाहिए. अस्थिरता में गोल्ड में खरीदारी होती है. पिछले सालों में गोल्ड ने अच्छे रिटर्न दिए हैं. ऐसे में सोने की खरीदारी अच्छे रिटर्न दे सकती है. पिछले 5 सालों में गोल्ड में करीब 44% रिटर्न देखने को मिला है. वहीं 10 सालों में गोल्ड में 115% का रिटर्न दिया. लेकिन इक्विटी के मुकाबले 5 साल में 40% का रिटर्न मिला है. साफ है कि शेयर मार्केट से ज्यादा रिटर्न गोल्ड में किए निवेश से मिला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×