Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Travel Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नवरात्रि पर वैष्णो देवी यात्रा के लिए IRCTC ने निकाला खास पैकेज

नवरात्रि पर वैष्णो देवी यात्रा के लिए IRCTC ने निकाला खास पैकेज

नवरात्रि पर वैष्णो देवी दर्शन के लिए IRCTC ने निकाला खास पैकेज

क्विंट हिंदी
सैर सपाटा
Published:
IRCTC ने नवरात्रि के अवसर पर भक्तों के लिए निकाला खास पैकेज 
i
IRCTC ने नवरात्रि के अवसर पर भक्तों के लिए निकाला खास पैकेज 
(फोटोः IndianRailway)

advertisement

भारतीयों का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार नवरात्रि आज से शुरू हो चुका है. इस पर्व पर वैष्णो देवी के मंदिर में भारी संख्या में भक्त हाजिरी लगाने जाते हैं. इस खास मौके पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) ने भक्तों के लिए विशेष पैकेज निकाला है.

अगर आप इस दौरान वैष्णो देवी की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो ये पैकेज आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. वैष्णो देवी के लिए इस पैकेज में तीन रात, चार दिन और एसी होटल में रहने की सुविधा दी जा रही है.

IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस पैकेज के लिए राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से रविवार से गुरुवार रोजाना 20:40 पर चलेगी. पैकेज के तहत 3एसी क्लास में यात्रा की सुविधा दी जा रही है. साथ ही वैष्णो देवी के दर्शन के अलावा कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथ मंदिर और बागे बहु गार्डन भी कवर करवाए जाएंगे.

देखें नवरात्रि पर मिलने वाले IRCTC पैकेज की कीमत

  • एक व्यक्ति के लिए 7,535 रुपये, दो व्यक्तियों के लिए 6,010 रुपये, तीन व्यक्तियों के लिए 5,845 रुपये है.
  • वहीं अगर आपके साथ बच्चा है जिसकी उम्र 5-11 वर्ष की है तो बेड के साथ 4,995 रुपये और बिना बेड के 4385 रुपये है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आईआरसीटीसी के मुताबिक, पैकेज की कीमत बुकिंग की तिथि के अनुसार है. अगर किसी भी वजह से रेलवे का किराया या अन्य खर्च बढ़ जाते हैं तो ग्राहकों को यात्रा शुरू होने से पहले अतिरिक्त राशि देनी होगी. IRCTC यात्रा के दौरान किसी भी दर्शन वाली जगह में वीआईपी ट्रीटमेंट की सुविधा नहीं दी जाएगी.

इन सबसे के अलावा यात्रा के दौरान अगर आपका सामान खो या चोरी हो जाता है तो ऐसे में IRCTC जिम्मेदार नहीं होगा. साथ ही अगर यात्री IRCTC के जरिए व्यवस्थित की गई बस में नहीं चढ़ पाता है तो उन्हें अगले स्थान पर अपने ही किराए से पहुंचना होगा.

कैंसिलेशन की प्रक्रिया

टिकट का कैंसिलेशन करने के लिए, यात्री को अपने अकाउंट में लॉग-इन करना होगा. इसके बाद उस टिकट का टूर कंफर्मेशन नंबर सेलेक्ट करना होगा जिसे वे कैंसल करना चाहते हैं. अब वे ऑनलाइन बुक किए गए टिकट कैंसल कर सकते हैं. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि टिकट का कैंसिलेशन सिर्फ www.irctctourism.com पर ही किया जा सकता है. पीआर काउंटर पर ये सुविधा उपलब्ध नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT