advertisement
कुंभ मेले में देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने प्रयागाराज पहुंच रहे हैं. जहां यूपी सरकार मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा मुहैया करा रहे हैं, वहीं भारतीय रेलवे भी उन्हें अपनी सेवाओं के जरिए हर मुमकिन सुविधा दे रही है. इसी के तहत IRCTC एक स्पेशल ऑफर लेकर आई है. अगर आप भी कुंभ मेले में जाने की इच्छा रखते हैं, और साथ ही दूसरे तीर्थस्थलों के भी दर्शन करना चाहते हैं, तो रेलवे का ये खास पैकेज आपके लिए काम का साबित हो सकता है.
IRCTC का ये 'कुंभ स्पेशल' ऑफर प्रयागराज के अलावा पुरी और गंगासागर की यात्रा के लिए भी रखा गया है. कीमत के लिहाज से इस टूर पैकेज को सस्ता कहा जा सकता है. इसके तहत आप हर दिन महज 945 रुपए खर्च कर कुंभ मेले के साथ-साथ प्रयागराज, पुरी, गंगासागर और वाराणसी के तीर्थ स्थलों की सैर कर सकते हैं. ये पूरा पैकेज 9 रात और 10 दिन का है.
देखें वीडियो - संगम में जुटी 2 करोड़ की भीड़!ये दावा है,चुटकुला है या भीड़ घोटाला
इस टूर पैकेज के टिकट आप IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुक करवा सकते हैं. भारतीय रेलवे इस टूर को 14 फरवरी से शुरू करेगा. इसमें रहना-खाना-घूमना जैसी सभी चीजों की व्यवस्था रेलवे की ओर से की जाएगी. पूरे टूर के लिए स्टैंडर्ड कैटेगरी में प्रत्येक पैसेंजर को 9450 रुपये और कंफर्ट कैटेगरी में हर पैसेंजर को 11550 रुपये खर्च करने होंगे. टूर इंदौर से शुरू होकर वापस यहीं पर खत्म होगा.
ये भी पढ़ें -
IRCTC से एयर टिकट बुक करने पर मिलेगा 50 लाख का फ्री इंश्योरेंस कवर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)