advertisement
दिल्ली Delhi के जहांगीरपुरी Jhangirpuri में k2 DDA फ्लैटों के पास रहने वाले लोग सीवेज Sewage लीकेज की समस्या की वजह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. उन लोगों के लिए दिन-रात सीवर के पानी में से निकलना रोजमर्रा का रूटीन हो गया है. हमारे सिटीजन जर्नलिस्ट यथार्थ राजपूत ने जहांगीरपुरी जाकर हालात का जायजा लिया.
यथार्थ ने बताया कि
इसके अलावा एक और समस्या है जिसका उन लोगों को रोज सामना करना पड़ रहा है और वो है जाम की समस्या. सीवेज के पानी से वहां के रोड लबालब हो गए हैं जिस कारण वहां के लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ता है.
समस्याओं को देखते हुए यथार्थ ने वहां रहने वाले लोगों से बातचीत कर समस्या का हल जानने की कोशिश की.
उन्होंने एक दुकानदार से बात की तो उसने बताया कि
एक अन्य स्थानीय निवासी राजेश ने बताया कि
ओवरफ्लो सीवरेज और सड़कों पर भरे पानी ने k2 के स्थानीय निवासियों को गंदगी में रहने को मजबूर कर दिया है. लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि अधिकारीयों से कई बार शिकायत की है लेकिन कभी भी उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
एक अन्य निवासी ने बताया कि
सीवेज की समस्या से जूझ रहे जहांगीरपुरी के लोगों की प्रशासन से मांग है कि वो इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण करें ताकि उन लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाये और उनका जीवन सुचारू रूप से चले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Mar 2022,04:11 PM IST