ADVERTISEMENTREMOVE AD

My रिपोर्ट:नांगलोई में सीवेज का पानी सड़कों पर,हमारी कोई नहीं सुनता

‘सीवेज के पानी में चलने कोमजबूर लोग, नहीं सुनती सरकार’

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

My रिपोर्ट: ऋषभ शर्मा

वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास

वीडियो प्रोड्यूसर: आस्था गुलाटी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरा नाम ऋषभ शर्मा है, मैं दिल्ली के नांगलोई में रहता हूं

मैं जिस जगह रहता हूं, वहां सीवेज से लगातार पानी बहता रहता है और सड़कों पर आ जाता है. इसके कारण मच्छर बढ़ जाते हैं और बीमारियां फैलती हैं. नांगलोई के लोग ये समस्या करीब 2 सालों से झेल रहे हैं. हमारे एमएलए, एमपी या MCD कोई भी हमारी समस्या नहीं सुनता. मैंने कई एक्सीडेंट देखें हैं यहां. ये देख कर भी बुरा लगता है कि बच्चे स्कूल जाते हैं तो उनके कपड़े पूरे गंदे हो जाते हैं.

यहां की हालत बहुत खराब है, यहां सीवेज से निकलता पानी करीब एक फीट ऊपर तक भर जाता है, कोई भी अथॉरिटी हमारी बात नहीं सुनती.
इंद्रजीत, स्थानीय 

मैंने ट्वीट भी किया था. अरविंद केजरीवाल को टैग भी किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

हमने हमारे एमएलए और एमपी दोनों को इसके बारे में बताया है. वो कहते हैं कि वो जल्द ही इस समस्या को सुलझाएंगे लेकिन वो कुछ नहीं करते. बस झूठे वादे करते हैं
राय सिंह, स्थानीय
0

हमारी दिक्कत ये है कि ये जगह दो सीटों की बाउंड्री के बीच है, इसकी वजह से कोई एमएलए इसका ख्याल नहीं करता. हमारी हालत के बारे में नहीं सोचता. दोनों एमएलए आम आदमी पार्टी के हैं. हाल ही में 15 औरतों ने SDM को जाकर इसकी शिकायत की थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ये नेता बस चुनाव के समय ही आते हैं.

जब वोट का समय आता है वो कहते हैं कि हम ये काम 10 दिन में कर देंगे. लेकिन वो 10 साल में भी नहीं करेंगे. उनके 5 साल खत्म हो गए हैं और बस. वो और कोई काम नहीं करते.
राय सिंह, स्थानीय 

कई याचिका दायर करने के बाद भी कोई भी हमारी मदद के लिए आगे नहीं आया. मैं सुखबीर सिंह दलाल से पूछना चाहता हूं- क्या हुआ तेरा वादा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×