ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली दूसरी बार बनी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी- रिपोर्ट

भारत का वायु प्रदूषण WHO के वायु गुणवत्ता दिशानिर्देशों से 10 गुना ज्यादा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्विट्जरलैंड के फर्म IQAir द्वारा जारी की गई वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट (World Air Quality Report) के मुताबिक दिल्ली (Delhi) लगातार दूसरे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में प्रदूषण लगभग 15 प्रतिशत बढ़ा है. यहां वायु प्रदूषण का स्तर WHO की सेफ्टी लिमिट से लगभग 20 गुना अधिक था. रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में भारत में वायु प्रदूषण बुरे स्तर पर हुआ. पिछले तीन सालों में जो सुधार देखा जा रहा था, वो चलन अब खत्म हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत का वायु प्रदूषण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वायु गुणवत्ता दिशानिर्देशों से 10 गुना ज्यादा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत का कोई भी शहर WHO के पैरामीटर पर खरा नहीं उतरा है.

दिल्ली का वायु प्रदूषण ग्लोबल स्तर पर चौथे स्थान पर है. दुनिया का सबसे प्रदूषित स्थान भारत के राजस्थान राज्य का भिवाड़ी इलाका है, इसके बाद दिल्ली की पूर्वी सीमा पर उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद है. दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में से दस शहर भारत के हैं, इनमें से ज्यादातर राष्ट्रीय राजधानी के आसपास हैं.

भारत के 63 शहर दुनिया के 100 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में

दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में से 63 शहर भारत के हैं. इनमें से आधे से ज्यादा हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हैं. शिकागो यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित एक एयर क्वालिटी ‘लाइफ इंडेक्स’ से पता चलता है कि अगर एयर क्वालिटी WHO के दिशा-निर्देशों के मुताबिक हो जाए तो दिल्ली और लखनऊ के नागरिक अपनी जिंदगी में लगभग एक दशक जोड़ सकते हैं.

चेन्नई को छोड़कर सभी छह मेट्रो शहरों में पिछले साल वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ेतरी दर्ज की गई है.

खास बात यह है कि 2021 के सरकारी आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में हवा की गुणवत्ता और खराब हुई है. हाल ही में संसद के एक नोट में दिखाया गया है कि पिछले साल दिल्ली में 'खराब' से 'गंभीर' वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 168 थी, जो एक साल में 21 प्रतिशत की भारी उछाल से ऊपर था.

IQAir का कहना है कि इसका डेटा विशेष रूप से ग्राउंड सेंसर पर आधारित है और लगभग आधा वैश्विक स्तर पर सरकारी एजेंसियों द्वारा संचालित किया गया था.

रिपोर्ट में चावल की फसल के बाद पराली जलने से निकलने वाले धुएं के बारे में जोर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक यह धुआं दिल्ली में 45 प्रतिशत तक प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है, खासकर सर्दियों के महीनों में दिल्ली के पास चावल के खेतों में पराली से छुटकारा पाने के लिए अगली फसल की कटाई और बुवाई के बीच किसान ऐसा करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में AAP की हालिया जीत के बाद, पार्टी नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसानों को संपत्ति के रूप में माना जाना चाहिए न कि दायित्व के रूप में.

IQAir की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में हवा की गुणवत्ता में 2021 में सुधार हो रहा है. राजधानी बीजिंग ने वायु गुणवत्ता में सुधार की पांच साल चलन जारी है.

भारत में सबसे स्वच्छ हवा तमिलनाडु के अरियालुर में मापी जाती है लेकिन वह भी WHO के सुरक्षित स्तर से तीन गुना अधिक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×