मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019My report  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रिय सैनिक, हाथ से लिखा संदेश टू सोल्जर और प्यारी कविता

प्रिय सैनिक, हाथ से लिखा संदेश टू सोल्जर और प्यारी कविता

देश के अलग-अलग हिस्सों से हमारे दर्शकों, पाठकों ने बहादुर सैनिकों के नाम खत भेजे हैं

क्विंट हिंदी
My रिपोर्ट
Updated:
(फोटो- क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

घर से दूर और कथित परिस्थितियों में रह रहे जवानों के लिए घर से एक खत का आना कितना सुकून भरा होता है. इस खत में जवानों के लिए बहुत जरूरी घर का प्यार छुपा होता है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्विंट अपने 'संदेश टू सोल्जर' कैंपेन को दोबारा शुरू कर रहा है. इसके जरिए हमारे देश के बहादुर जवानों के पराक्रम और शौर्य को सलाम करते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से हमारे दर्शकों, पाठकों ने बहादुर सैनिकों के नाम कई सारे पत्र भेजे हैं.

पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से ईशा भट्टाचार्य ने अपने हाथों से संदेश टू सोल्जर लिखकर भेजा है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार में पटना के रहने वाले नुमान अहमद ने वीर सिपाहियों के लिए कविता लिखकर भेजी है.

हर रात हम महफूज अपने घरों में सो पाते हैं,

हर रोज़ घर का खाना घर वालों के साथ खा पाते हैं,

हर रोज़ हम अपने दोस्तों के साथ हस पाते हैं,

क्यों के सरहद पर हमारे जवान रह जाते हैं।

खून का नहीं, देश का रिश्ता बढ़ कर मानते हैं,

इसीलिए हंसते हंसते देश के लिए शहीद हो जातें हैं।

एक माँं की रक्षा में दूसरी माँ से दूर जो जाते हैं,

बहनो को रक्षा का वादा करते हैं,

और माँ की रक्षा में खुद ही शहीद हो जाते हैं।

जो दूर होते हैं वो सिर्फ एक जवान नहीं होते,

माँ बाप के आंखों का सितारा होते हैं,

अपने बच्चों का सहारा होते हैं,

किसी का सारा संसार होते हैं,

तो किसी के यार होते हैं,

परिवार की जान होते हैं,

सारे देश की शान होते हैं।

देश की चौखट की रक्षा में खुद की चौखट से दूर रहते हैं,

हर त्यौहार सरहद पर ही मनाते हैं,

ना हिन्दू, ना मुस्लिम, ना सीख, ना ईसाई कहलाते हैं,

ये तो बस वीर जवान कहलाते हैं।

पर अफसोस,

इन्हें याद करने के लिए कुछ इनके शहादत का इंतज़ार करते हैं,

कुछ इनके शहादत पर राजनीति करते हैं,

कुछ इनके शहादत पर धर्म को ले आते हैं,

तो कुछ इनके शहादत पर खुशी मनाते हैं।

लेकिन जवान हमारे धर्म और खून से बढ़ कर देश का रिश्ता मानते हैं,

इसीलिए तो हंसते हंसते सब के लिए शहीद हो जाते हैं।

ना हिन्दू , ना मुस्लिम, ना सीख, ना ईसाई कहलाते हैं,

ये तो बस वीर जवान कहलाते हैं।

नमन करते हैं हम अपने वीर जवानों को,

नमन करते हैं हम ऐसी वीर मांओं को,

जिनके बच्चे ना हिन्दू ना हिन्दू, ना मुस्लिम, ना सीख, ना ईसाई कहलाते हैं,

वे तो बस वीर जवान कहलाते हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Aug 2020,12:03 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT