advertisement
नोएडा के सेक्टर 93A में बने अवैध सुपरटेक ट्विन टावर्स (Supertech Twin Towers) को 28 अगस्त को गिराया जाना है. 40 मंजिला ट्विन टावरों में 711 संपत्ति के खरीदार थे. मैं उनमें से एक था, और मेरे सपने भी उसी दिन ट्विन टावर के साथ ध्वस्त हो जाएंगे.
हालांकि अधिकांश खरीददारों को सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार मुआवजा दिया गया है, लेकिन मुझे अभी तक अपना बकाया नहीं मिला है.
मैंने 10 अक्टूबर 2010 को सुपरटेक ट्विन टावर्स में से एक प्रोपर्टी बुक की, जिसके बाद हम भुगतान करते रहे. मुझे 2014 में उसका अधिकार मिला. फिर हमें पता चला कि टावरों का मामला विचाराधीन था, और बाद में एक स्टे ऑर्डर आया. और अब, यह ध्वस्त हो रहा है.
हमें पैसे वापस चाहिए.
25 मार्च 2022 को, सुपरटेक को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) द्वारा दिवालिया घोषित किया गया था और यह दिवालियेपन के दौर से गुजर रहा है.
यदि मेरा व्यवसाय फलता-फूलता, तो पैसे आते, जिससे मैं अपने दैनिक खर्चों को पूरा कर सकता था.
मैंने जो व्यावसायिक संपत्ति बुक की थी, उसके लिए मैंने लगभग 45 लाख रुपये का भुगतान किया था. और अब, मैं अपने पैसे के पीछे भाग रहा हूं और उनसे (सुपरटेक) मेरे पैसे वापस करने का अनुरोध कर रहा हूं.
मैं सुपरटेक से मेरी देय राशि वापस करने की अपील करना चाहता हूं. कृपया मेरा जो कुछ भी बकाया है दे दीजिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined