advertisement
केंद्र की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत अग्निवीर (Agneeveer) के लिए भर्ती परीक्षा रविवार, 24 जुलाई से शुरू हो गई है. वायुसेना (Air Force) में भर्ती के लिए यह परीक्षा ऑनलाइन हो रही है. दिसंबर में छात्रों का एनरोलमेंट कर लिया जाएगा और 30 दिसंबर से इनकी ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी.
भारतीय नौसेना ने 23 जुलाई को अपने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि, "भर्ती परीक्षा के लिए तीन लाख तीन हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं, एसएसआर के लिए पंजीकरण की तारीख को 24 जुलाई तक बढ़ाया गया है और अग्निवीर एमआर के लिए पंजीकरण 25 जुलाई से 30 जुलाई तक होगा." इस ट्वीट में नीचे पंजीकरण के लिए लिंक भी दी गई है.
अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा देश के अलग-अलग शहरों के सेंटर पर आयोजित की गई है, परीक्षा में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, एक आईडी प्रूफ और एक फोटो के साथ ही एंट्री मिलेगी.
ऑनलाइन टेस्ट (फेज-1 व फेज-2), फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT)- 1.6 की दौड़ साढ़े छह मिनट में. 10 पुशअप्स. 10 सिट अप, 20 स्क्वॉट्स, मेडिकल टेस्ट.
अग्निपथ योजना के तहत, 17.5 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के लोगों को चार साल के लिए सेवाओं में शामिल किया जाएगा. इस अवधि के दौरान, उन्हें 30,000-40,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा और भत्ता भी दिया जाएगा, इसके बाद बिना ग्रैच्युटी और पेंशन लाभ के अधिकतर अग्निवीरों को अनिवार्य रूप से रिटायर कर दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)