Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: अलीगढ़ का असलम 2 दिन में हुआ करोड़पति, अकाउंट में अचानक क्रेडिट हुए ₹4 करोड़

UP: अलीगढ़ का असलम 2 दिन में हुआ करोड़पति, अकाउंट में अचानक क्रेडिट हुए ₹4 करोड़

Aligarh: असलम ने पुलिस से मामले की शिकायत कर दी है, साइबर टीम जांच कर रही है

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: अलीगढ़ का असलम 2 दिन में हुआ करोड़पति, अकाउंट में अचानक क्रेडिट हुए ₹4 करोड़</p></div>
i

UP: अलीगढ़ का असलम 2 दिन में हुआ करोड़पति, अकाउंट में अचानक क्रेडिट हुए ₹4 करोड़

फोटो- स्क्रीनग्रैब

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में असलम नाम के एक आम आदमी के बैंक अकाउंट में दिवाली के दिन से कुछ पैसे आने शुरू हुए. लगातार दो दिन तक उसके खाते में रुपये जमा होते गए. देखते ही देखते दो दिन में असलम का बैंक अकाउंट 4.78 करोड़ रुपयों से भर गया.

ये मामला अलीगढ़ के कोतवाली इलाके के भुजपुरा का है. जानकारी के अनुसार, असलम के बैंक अकाउंट में दिवाली के मौके पर अचानक करोड़ों रुपये क्रेडिट हो गए.

असलम ने बताया कि, उसके IDFC और यूको बैंक के दो अकाउंट में अचानक 4.78 करोड़ रुपए आए हैं. इतनी बड़ी रकम देख कर असलम घबरा गया और उसने मामले की शिकायत संबंधित बैंक मैनेजर और इलाके के पुलिस थाने में की.

असलम

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

असलम द्वारा दी गई डिटेल के अनुसार, 11 और 12 नवंबर को उसके अकाउंट में रुपए आना शुरू हुए और लगातार रुपए आते ही चले गए. असलम ने बताया है कि उसके आईडीएफसी बैंक अकाउंट में रुपए आते हैं और यूको बैंक में ट्रांसफर हो जाते हैं, और यही प्रक्रिया यूको बैंक से आईडीएफसी बैंक अकाउंट में हो रही थी. वहीं, बैंक डिटेल निकालने पर अलग-अलग अज्ञात अकाउंट से छोटी से बड़ी रकम तक ट्रांस्फर हुई है.

असलम के दो अकाउंट में आये पैसे

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

इस मामले पर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया है कि: ऊपरकोट नगर कोतवाली इलाके के भुजपुरा चौकी क्षेत्र निवासी असलम ने शिकायत की है कि उसके दो अकाउंट आईडीएफसी और यूको बैंक अकाउंट में 4 करोड़ के आसपास अचानक रुपए आ गए हैं.

क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

उन्होंने कहा कि असलम की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और साइबर टीम को लगा दिया गया है. साईबर टीम कार्रवाई में जुटी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT