ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून NH पर ट्रक से टकराई कार, 6 की मौत

Muzaffarnagar Accident: हादसा उस वक्त हुआ, जब कार सवार छह युवक दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई. इससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा मंगलवार (14 नवंबर) तड़के करीब 4 बजे मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के शाहपुर कट के पास हुआ. पुलिस ने यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मृतकों की पहचान शिवम, पार्श, दीपक शर्मा, कुनाल, धीरज व विशाल के रूप में हुई.

क्रेन की मदद से निकलवाया गया शव

जानकारी के अनुसार, सियाज कार दिल्ली से हरिद्वार जा रही और इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कार 22 टायर ट्रक के नीचे जा घुसी, जिसमें कार सवार सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी मृतक दिल्ली शाहदरा के बताए जा रहे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस ने क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से कार को ट्रक के नीचे से निकलवाया.

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 4 कंट्रोल रूम को दुर्घटना के संबंध में सूचना मिली. सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कैसे हुआ हादसा?

क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनय गौतम ने बताया कि तेज रफ्तार सियाज कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी, इससे कार सवार सभी 6 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

हादसा उस वक्त हुआ, जब कार सवार छह युवक दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे. तभी दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहपुर कट के पास आगे चल रहे ट्रक के पिछले हिस्से में कार जा टकराई और उसमें फंस गई. इससे कार सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
विनय गौतम, सीओ

सीओ ने आगे कहा कि सभी शवों पोस्टमॉर्टम के जिला अस्पताल भेजा गया है. परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. घटना की जांच की जा रही है. कार दिल्ली और ट्रक पंजाब नंबर की है.

(इनपुट-IANS के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×