advertisement
समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां (Azam Khan) 27 महीने के लंबे इंजतार के बाद शुक्रवार सुबह सीतापुर जिला जेल से रिहा हो गए. उन्हें कल यानी 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी. जानकारी के मुताबिक, आजम खान सीतापुर जेल से सीधे रामपुर जायेगे.
उनके खिलाफ कुल 89 मुकदमें दर्ज थे. रिहाई के दौरान उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, अदीब आजम और शिवपाल यादव सहित भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. आजम खाम को कथित तौर पर गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र सुनाने के बाद जेल से रिहा किया गया.
सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को अंतरिम जमानत दी थी. कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए आजम खान को गुरूवार को अंतरिम जमानत दी थी.
हालांकि खान को अदालत के सामने नियमित जमानत के लिए अर्जी दाखिल करनी है. अंतरिम जमानत नियमित जमानत तय होने तक जारी रहेगी.
आजम खान करीब 2 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद थे. आजम खान को इससे पहले 88 मामलों में जमानत मिल चुकी है. जमानत के बाद भी अब वे जेल से भी बाहर आ गए हैं. उन्होंने लेने एसपी समर्थकों की भारी भीड़ पहुंची थी. इसनें अखिलेश यादव के चचा शिवपाल यादव भी थे. हालांकि अखिलेश यादव खुद उन्हें लेने नहीं पहुंचे थे.
अखिलेश यादव ने आजम खान की जमानत पर ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने कहा "एसपी के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आजम खान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है. जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं।पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे. झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)