Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आफताब का कल सेंट्रल जेल में ही होगा नार्को टेस्ट के बाद का इंटरव्यू

आफताब का कल सेंट्रल जेल में ही होगा नार्को टेस्ट के बाद का इंटरव्यू

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Today's Latest and Breaking News in Hindi, लेटेस्ट न्यूज,ब्रेकिंग न्यूज,आज की ताजा खबरें</p></div>
i

Today's Latest and Breaking News in Hindi, लेटेस्ट न्यूज,ब्रेकिंग न्यूज,आज की ताजा खबरें

(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

Today's Breaking News Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. इसके साथ ही गुजरात चुनाव (Gujarat Election) से जुड़े सभी अपडेट इलेक्शन ब्लॉग पर पढ़ें.

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब पूनावाल का नार्को टेस्ट पूरा हो गया है. भारत ने औपचारिक रूप से G20 की अध्यक्षता ग्रहण की. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 335 है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार देर रात को हुए मुकाबलों के बाद अमेरिका और इंग्लैंड की टीम राउंड-16 में पहुंच गई हैं.

  • Gujarat Election: पहले चरण में 1 बजे तक 34.48% वोटिंग

  • श्रद्धा मर्डर केसः आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट हुआ

  • भारत ने औपचारिक रूप से G20 की अध्यक्षता ग्रहण की

  • दिल्ली का AQI 335, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है

  • FIFA World Cup: राउंड-16 में पहुंचा अमेरिका और इंग्लैंड

Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब का आज होगा नार्को टेस्ट

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब पूनावाल का गुरुवार को नार्को टेस्ट (Narco Test) किया जाएगा. इससे पहले, आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था. पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब पूनावाला ने अपराध को अंजाम देने की बात कबूल ली है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार अनेक सत्रों के बाद मंगलवार को पॉलीग्राफ परीक्षण समाप्त हुआ था. उन्होंने कहा कि आरोपी ने श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करके फेंकने की बात कबूली है.

Bharat Jodo Yatra: आज उज्जैन से हुई भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल मध्यप्रदेश में जारी है. गुरुवार को यात्रा की शुरुआत उज्जैन से हुई. कांग्रेस सासंद राहुल गांधी के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च कर रहे हैं.

बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान

बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. दो चरणों में चुनाव होगा, पहले चरण में 18 दिसंबर को मतदान होगा और 20 दिसंबर को मतगणना होगी. दूसरे चरण के लिए 28 दिसंबर को मतदान होगा, 30 दिसंबर को मतगणना होगी.

Digital Rupee का आज से लेन-देन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक दिसंबर 2022 से रिटेल डिजिटल रुपये (e₹-R) का पहला पायलट प्रोजक्ट लॉन्च करने जा रहा है. रिजर्व बैंक के इस डिजिटल करेंसी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) नाम दिया गया है. करेंसी को डिजिटल बनाने और कैशलेस पेमेंट को गति देने के लिए केंद्रीय बैंक ने ये तरीका अपनाया है.

Delhi AQI: दिल्ली में प्रदूषण की मार, वायु गुणवत्ता बहुत खराब 

दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप जारी है. राजधानी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार AQI 335 दर्ज किया गया है.

IND vs BAN: 4 दिसंबर से शुरू होगा भारत का बांग्लादेश दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर जा रही है. 4 दिसंबर से इस दौरे की शुरुआत होगी. जहां टीम इंडिया 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. रविवार 4 दिसंबर को पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया में इस दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल सभी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. वहीं सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को इस दौरे से बाहर रखा गया है.

Gujarat Election 2022: अहमदाबाद में पीएम मोदी करेंगे रोड शो

गुजरात में एक तरफ पहले चरण की वोटिंग हो रही है. वहीं दूसरे चरण के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. इससे पहले पीएम चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

G20: भारत औपचारिक रूप से संभालेगा जी-20 की अध्यक्षता

भारत इस साल जी20 देशों की अध्यक्षता करेगा. इसका एलान पहले ही हो चुका है. वहीं, एक दिसंबर यानी आज औपचारिक रूप से भारत जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा.

दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को नार्को टेस्ट के लिए तिहाड़ जेल से अंबेडकर अस्पताल लाया गया

Mumbai: कोरियाई महिला से छेड़छाड़ के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने कोरियाई महिला से छेड़छाड़ के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मोबीन चंद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी के रूप में हुई है. खार पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

G20 की अध्यक्षता पर बोले पीएम मोदी- दुनिया में एकता की सार्वभौमिक भावना को बढ़ाना है

भारत आज से G20 की अध्यक्षता संभाल रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि, आज हमें अपने अस्तित्व के लिए लड़ने की जरूरत नहीं है - हमारे युग को युद्ध का युग होने की जरूरत नहीं है. ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए!

आज हम जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और महामारी जैसी जिन सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनका समाधान आपस में लड़कर नहीं, बल्कि मिलकर काम करके ही निकाला जा सकता है.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत की G-20 की अध्यक्षता दुनिया में एकता की इस सार्वभौमिक भावना को बढ़ावा देने की ओर काम करेगी. इसलिए हमारी थीम - 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' है.

Share Market: नए रिकॉर्ड पर भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 63500 के पार

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 483 अंकों की तेजी के साथ 63,500 के पार पहुंच गया है. वहीं निफ्टी 129 अंक चढ़कर 18,800 के पार पहुंच गया है.

ED कार्रवाई पर बोलीं TRS MLC के कविता- जहां चुनाव होने वाला होता है वहां पहुंच जाती है ED

हैदराबाद में TRS MLC के कविता ने कहा कि देश में मोदी सरकार 8 साल पहले आई है, इन 8 सालों में करीब 9 प्रदेशों में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार है उनको गिराकर BJP की सरकार बनाई गई. देश के बच्चे भी जानते हैं कि किसी प्रदेश में चुनाव होने वाला होता है तो वहां मोदी जी से पहले ED पहुंच जाती है. आज तेलंगाना में भी यही हुआ है. अगले साल हमारे यहां चुनाव है इसलिए ईडी पहुंच गई है.

Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट जारी

दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट जारी है. दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट हो रहा है. इससे पहले आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ था.

सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ED से मांगा जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की नियमित जमानत की याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है. निचली अदालत ने हाल ही में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

राजस्थान कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे का मामला हाई कोर्ट पहुंचा

राजस्थान कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे का मामला कोर्ट पहुंच गया है. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. सितंबर में लगभग 80 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद अब तक विधानसभा अध्यक्ष ने कोई निर्णय नहीं लिया है.

Delhi AIIMS server hacking case: फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया एम्स का सर्वर

दिल्ली एम्स में जिस सर्वर को हैक किया गया था उसे फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है. CFSL दिल्ली और अहमदाबाद की टीम मामले की जांच में जुटी है. अभी तक कहां से हैकिंग हुई थी इसका पता नहीं चल पाया है.

कर्नाटक: ऑटोरिक्शा विस्फोट मामले में NIA मंगलुरु के पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची

CBI Raid: दिल्ली, तिरुचिरापल्ली में CBI की रेड

बाल यौन शोषण कंटेंट के ऑनलाइन प्रसार मामलों में CBI ने दिल्ली, तिरुचिरापल्ली में छापेमारी की.  

Delhi: CBI दफ्तर पहुंचे तेलंगाना के मंत्री गंगुला कमलाकर और टीआरएस सांसद वद्दीराजू रविचंद्र

तेलंगाना के मंत्री गंगुला कमलाकर और टीआरएस सांसद वद्दीराजू रविचंद्र दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय पहुंचे हैं. CBI सूत्रों के अनुसार, वे कुछ दिनों पहले दिल्ली के तमिलनाडु भवन से गिरफ्तार एक फर्जी सीबीआई अधिकारी के एक मामले में कथित रूप से शामिल पाए गए थे.

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट पूरा हुआ

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट पूरा हो गया है, फिलहाल उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हैदराबाद: YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन से मिलने राजभवन पहुंचीं. उन्हें तेलंगाना पुलिस ने 29 नवंबर को सोमाजीगुडा से हिरासत में लिया था.

Jharkhand: चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल 

झारखंड के चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं. यह मुठभेड़ सर्च अभियान के दौरान नक्सल प्रभावित टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर हुई है. एनकाउंटर में कई नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है. दोनों ओर से मुठभेड़ जारी है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है और पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं. घटना में घायल दोनों जवानों को हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है.

Assam: 1.5 करोड़ की 386 किलो गांजा जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

असम राइफल्स की राधानगर बटालियन ने 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का 386 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. साथ ही एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है.

G20 की अध्यक्षता हमारी कहानी साझा करने का अवसर- जयशंकर

भारत को G20 की अध्यक्षता मिलने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि G20 की अध्यक्षता दूसरों के साथ हमारी कहानी साझा करने का अवसर प्रदान करती है, विशेष रूप से उनके साथ जो हमारे कुछ अनुभवों को अपने प्रदर्शन या चुनौतियों पर स्थानांतरित कर सकते हैं.

Gujarat Election: जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्र कान खोल कर सुन लें, आपकी लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास आपका विषय है, परिवार के लिए जीना है तो आपकी मर्जी, लेकिन एक बात लिख लीजिए, जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा.

Shraddha Murder Case: 2 घंटे से ज्यादा चला आफताब का नार्को टेस्ट

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी अफताब का नार्को टेस्ट हुआ. FSL की टीम और अंबेडकर अस्पताल की टीम ने मिलकर नार्को टेस्ट किया. जानकारी के मुताबिक ये टेस्ट 2 घंटे से ज्यादा देर तक चला. FSL सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया कि अगर आवश्यकता पड़ी तो पोस्ट नार्को टेस्ट किया जा सकता है. आज टेस्ट के सभी पैरामीटर पूरे किए गए हैं.

मुंबई:कोरियाई यूट्यूबर से छेड़खानी के दो आरोपी को 1 दिन की पुलिस हिरासत

मुंबई में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दक्षिण कोरियाई यूट्यूबर Hyojeong Park के साथ से करने के दो आरोपी - मोबीन चंद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी को 1 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

नागालैंड पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल-सीएम से की मुकालात

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कोहिमा पहुंचे. उन्होंने राजभवन में राज्यपाल जगदीश मुखी और अन्य मंत्रियों से मुलाकात की. वे मुख्यमंत्री नेफियू रियो से भी मिले.

नवंबर 2022 में ₹1,45,867 करोड़ का GST जमा,पिछले साल से 11% अधिक

वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि नवंबर 2022 में 1,45,867 करोड़ रुपये का सकल/ग्रॉस जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया, जो पिछले साल के इसी महीने से 11% की रिकॉर्ड वृद्धि है.

Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद,रुपया में 8 पैसे की बढ़त

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार, 1 दिसंबर को भी तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 63,284.19 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) भी 18,812.50 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 81.22 पर बंद हुआ.

गुजरात: बीजेपी प्रत्याशी का आरोप- मेरे ऊपर अज्ञात लोगों ने हमलाकिया 

गुजरात के नवसारी से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष भाई पटेल ने आरोप लगाया है कि आज तड़के झरी गांव में उन पर अज्ञात लोगों ने हमला किया; इस घटना में 4-5 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. यह जानकारी नवसारी के एसपी ने दी है. उन्होंने यह भी कहा कि जांच चल रही है.

BCCI ने सलाहकार समिति में तीन नामों को नियुक्त किया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक को क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) का सदस्य नियुक्त किया है. यह समिति नई सेलेक्शन पैनल का चुनाव करेगी.

केंद्र सरकार का FM रेडियो चैनलों को चेतावनी- शराब, ड्रग्स, हथियार को बढ़ावा देने वाले गाने न बजाए 

केंद्र सरकार ने एफएम रेडियो चैनलों को शराब, ड्रग्स, हथियार, गैंगस्टर/गन कल्चर का महिमामंडन करने वाले गाने चलाने या कंटेंट प्रसारित करने के खिलाफ चेतावनी दी है.

UP,हरियाणा और राजस्थान को एयर क्वालिटी पैनल का निर्देश- 2026 के अंत तक डीजल ऑटो हटाएं 

केंद्र सरकार के एयर क्वालिटी पैनल ने यूपी, हरियाणा, राजस्थान से 2026 के अंत तक डीजल ऑटो को चरणबद्ध तरीके से हटाने को कहा है. उसने यूपी, हरियाणा, राजस्थान को NCR क्षेत्र के लिए 1 जनवरी से केवल CNG और E-ऑटो का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने का निर्देश है.

पाकिस्तान ने गलती से बॉर्डर पार करने वाले BSF जवान को सौंपा 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीएसएफ अधिकारी ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान ने गलती से आज सुबह पंजाब सेक्टर में भारत-पाक सीमा पार करने वाले बीएसएफ जवान को सौंप दिया है.

ED ने पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया

ED ने रांची में पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. संपत्तियों में 1 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल- पल्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, 1 डायग्नोस्टिक सेंटर- पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर और रांची में दो लैंड पार्सल शामिल हैं.

तेलंगाना में TRS विधयकों को खरीदने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपियों को जमानत 

तेलंगाना हाई कोर्ट ने TRS के चार विधायकों को कथित तौर पर खरीदने की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को जमानत दे दी है.

संजय कुमार ने स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया

संजय कुमार ने आज दिल्ली के शास्त्री भवन में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया.

दिल्ली के सदर बाजार में 5-6 वाहनों में आग लगी 

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार दिल्ली के सदर बाजार क्षेत्र के बड़ा टूटी चौक के पास दोपहिया सहित 5-6 वाहनों में आग लग गयी है. दमकल विभाग ने जानकारी दी है कि दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

हरियाणा: 22 दिसंबर से विधानसभा का शीत सत्र शुरू होगा 

हरियाणा के मुख्यमंत्री कैबिनेट बैठक में मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी दी कि हरियाणा विधानसभा 22 दिसंबर से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि "लोगों को अपने पुराने वाहन को स्क्रैप करने और नया वाहन खरीदने पर 10% की छूट मिलेगी, साथ ही नए वाहन के रजिस्ट्रेशन पर 25% की छूट दी जाएगी और वीआईपी नंबरों की ई-नीलामी की जाएगी."

केरल में डॉक्टरों के खिलाफ हमलों पर बोला हाईकोर्ट - "यह चौंकाने वाला है"

केरल हाई कोर्ट ने राज्य में डॉक्टरों के खिलाफ हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि "यह चौंकाने वाला है". कोर्ट ने कहा कि इस साल ऐसे 137 मामले दर्ज किए गए हैं. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है.

आफताब का कल सेंट्रल जेल में ही होगा नार्को टेस्ट के बाद का इंटरव्यू

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार जेल के अधिकारी ने जानकारी दी है कि फॉरेंसिक लैब की चार सदस्यीय टीम और जांच अधिकारी कल श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का 'नार्को टेस्ट के बाद का इंटरव्यू' लेने के लिए सेंट्रल जेल का दौरा करेंगे. आफताब को गाड़ी में बिठा कर ले जाने में शामिल हाई रिस्क को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है. बता दें कि अभी हाल ही में उस पुलिस वैन पर तलवार से हमला किया गया था, जिसमें आरोपी मौजूद था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Dec 2022,07:49 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT