advertisement
10 जून को प्रयागराज में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई हुई थी. हिंसा के एक दिन बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें सुरक्षा कारणों से प्रयागराज जेल से देवरिया जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
असम में जापानी इंसेफेलाइटिस से चार और लोगों की मौत का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने बताया कि इस बीमारी से जुलाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.
बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने NDA के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के लिए अपनी पार्टी का समर्थन व्यक्त किया.
राजस्थान के नागौर में नगर पालिका परिषद द्वारा कचरा फेंकने के लिए बनाए गए गड्ढों में भरे पानी में डूबने से 4 बच्चों की मृत्यु हो गई है. SP राम मूर्ति जोशी ने बताया कि मरने वालों में 2 बालक और 2 बालिकाएं हैं. इनकी उम्र 3 से 4 साल है. मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है.
NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा पर BJP सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ये एक बड़ी बात है कि पहली बार जाट समुदाय से आने वाले जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार चुना गया है. यही नहीं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भी जनजातीय क्षेत्र से हैं. ये एक बेहद सराहनीय निर्णय है.
तृणमूल कांग्रेस (AITC) नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी संसद सत्र और उपराष्ट्रपति चुनावों के संबंध में पार्टी की कार्ययोजना पर चर्चा करने के लिए 21 जुलाई को पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की बैठक बुलाई है.
भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ होंगे. इसकी घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की.
छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पेसा नियमों के कार्यान्वयन के लिए मसौदा विधेयक में बदलाव पर परामर्श नहीं किया गया था. सिंहदेव ने कहा कि कई आपत्तियों के बावजूद, सहायक परियोजना अधिकारी, जिन्होंने विरोध किया और मनरेगा श्रमिकों को लगभग 1250 करोड़ का नुकसान पहुंचाया, उन्हें उनके पदों पर फिर से नियुक्त किया गया, जिसे मैं स्वीकार नहीं कर सकता.
बिहार के गया में वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक स्कूल के पास देसी बम विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए. SSP हरप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं. बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्ते की टीम को मौके पर भेजा गया है. आगे की जांच जारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के लिए दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. वहीं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के लिए दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बैठक में उप-राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार का नाम तय किया जायेगा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अरब नेताओं से कहा कि वाशिंगटन पूरी तरह से मध्य पूर्व में लगा रहेगा और इससे दूर नहीं होगा. इसके साथ ही अमेरिका यहां अन्य विश्व शक्तियों को हस्तक्षेप नहीं करने देगा.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2382 नए मामले सामने आए हैं. COVID19 से 8 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 2853 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि, राज्य में BA.4 वैरिएंट के 4 मरीज और BA.5 के 31 मरीज पाए गए है. साथ ही राज्य में BA.2.75 वैरिएंट के 8 मरीज मिले हैं, जो सभी पुणे से हैं. वहीं, करोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 15,521 है.
यूपी की राजधानी लखनऊ का लुलु मॉल इन दिनों सुर्खियों में है. विवाद शुरू हुआ था कथित तौर पर नमाज पढ़े जाने का विडियो वायरल होने के बाद. जिसको लेकर हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए. अब मॉल में नमाज के बाद हनुमान चालीसा पढ़ने का वीडियो सामने आया है. इसमें दो युवक मॉल के अंदर जय श्री राम का नारा लगाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं. मौके पर मौजूद मॉल की सिक्योरिटी फोर्स ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बाद पुलिस ने उन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
लोकसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि सत्र 18 जुलाई से प्रारंभ होकर 12 अगस्त तक चलेगा. सत्र के संबंध में आज सभी दल के नेताओं से विचार विमर्श हुआ. मैंने सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया है कि देश के हित में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करें. सदन बिना हस्तक्षेप के, मर्यादा के साथ चले. उन्होंने इस दौरान कहा कि सभी दलों के नेताओं ने आश्वस्त किया है कि हम सदन कि कार्यवाही में सहयोग करेंगे.
यूपी के लखीमपुर खीरी मामले में Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर की जमानत अर्जी खारिज हो गई है. लखीमपुर के मोहम्मदी SJM कोर्ट में सुनवायी थी. वहीं, पुलिस कस्टडी रिमांड पर सुनवायी 20 जुलाई को होगी.
CBSE के नतीजों पर आ रही देरी पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कानपुर में कहा कि CBSE के नतीजे में कोई देरी नहीं है. 15 जून तक CBSE की परीक्षा चल रही थी. उसके बाद चेकिंग में 45 दिन लगते हैं. आज तो 30 दिन ही हुए हैं. मैनें कल ही CBSE में बात की है. ठीक समय में नतीजे आ जाएंगे.
श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने आज सुबह मंत्रियों और सांसदों के साथ चर्चा के बाद, आर्थिक दबाव के कारण संघर्ष कर रहे लोगों को ईंधन, गैस और आवश्यक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए एक तत्काल राहत कार्यक्रम को लागू करने का निर्णय लिया है. ये जानकारी श्रीलंकाई पीएम मीडिया डिवीजन ने दी है. इसके अलावा, अगस्त में पेश होने वाले राहत बजट से इसके लिए अतिरिक्त धन का उपयोग करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में तेजी लाने की सलाह दी है. व्यवसायियों को बिना किसी बाधा के व्यवसाय चलाने के लिए आवश्यक वातावरण तैयार करने के लिए योजनाएं बनाई गई.
समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की तरफ से विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन दिए जाने पर शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने मुलायम सिंह यादव के सम्मान का सवाल उठाया है. पत्र के जरिए उन्होंने अखिलेश यादव को यशवंत सिन्हा के समर्थन पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है.
पंजाब के रामा मंडी के एक सार्वजनिक पार्क में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने का मामला सामने आया है. रमा मंडी थाना प्रभारी हरजोत सिंह ने जानकारी दी है कि अज्ञात बदमाशों ने कल रात बठिंडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया. धारा 379, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक सांसद टीआर बालू, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद प्रल्हाद जोशी, भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल, वाईएसआरसीपी सांसद पीवी मिथुनरेड्डी, RLJP सांसद पशुपति पारस और पार्टी के अन्य सांसद पहुंचे.
महाराष्ट्र कैबिनेट ने शनिवार को औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले उद्धव ठाकरे ने अपने आखिरी कैबिनेट में फैसला लिया था, लेकिन यह अवैध था, तो यह आज तय किया गया.
खराब फॉर्म के बीच विरोट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि अगर मैं गिर जाता हूं, तो क्या होगा. Oh but my darling, what if you fly?”
लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज के बदले हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर हिंदूवादी संगठनों और पुलिस में झड़प हो गई. पुलिस ने राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक के नेता आदित्य मिश्रा सहित उनके दर्जनों साथियों को हिरासत में लिया गया है.
लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पाठ करने को लेकर अड़े आदित्य मिश्रा और उसके समर्थको ने किया माल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगाए.
दिल्ली के अलीपुर में दीवार हादसे को लेकर MCD सख्त है. इस मामले में 2 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं पूरे मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. मालूम हो कि शुक्रवार को अलीपुर के बकौली गांव में 15 फिट ऊंची दीवार गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई. जबकि आठ मजदूर घायल हो गए. इसमें से दो की हालत गंभीर है.
हैदराबाद एडीसीपी स्नेहा मेहरा ने बताया कि सिटी पुलिस ने 66 किलोग्राम गांजा ज़ब्त किया और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
रायपुर के डीडीयू सभागार में शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल का छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर स्वागत है. शतरंज का जनक भारत को कहा जाता है और 44वां ओलंपियाड भारत में होने जा रहा है, इसके लिए मैं सभी को बहुत बधाई देता हूं.
गुजरात के वडोदरा में व्यापारी को 11 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की कॉल आई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक वडोदरा क्राइम ब्रांच एसीपी डी.एस. चौहान के ने कहा कि व्यापारी को कॉल से धमकी मिली कि 11 करोड़ रुपए दो वरना परिवार को जान से मार देंगे. आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और कल उसे गिरफ्तार किया.
अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि ये एक राजनीतिक षणयंत्र है जो चुनाव से पहले किया जा रहा है. चुनाव से पहले इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं और विपक्ष की छवि को खराब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता के खिलाफ उस समय कार्रवाई क्यों नहीं की गई. उन्होंने कहा कि उनके पिता का नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. यूपीए सरकार के दौरान तीस्ता को कोई सम्मान क्यों नहीं दिया गया, राज्यसभा का सदस्य नहीं बनाया गया और केंद्र ने 2020 तक मेरे पिता पर इतनी बड़ी साजिश रचने के लिए मुकदमा क्यों नहीं चलाया?
सिद्धु मुसेवाला हत्याकांड मामले पर एच.जी.एस. धालीवाल, स्पेशल CP, दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में 6 शूटर थे जिसमें से 3 को पकड़ लिया है, अन्य को पकड़ने के लिए काम चल रहा है. हथियार और वाहन उपलब्ध कराने में शामिल 2 लोगों में से 1 को पकड़ लिया है. रेकी करवाने वाले 1 व्यक्ति को पकड़ लिया है.
राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत का समर्थन करेगी. आप सांसद संजय सिंह ने इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हम द्रौपदी मुर्मू का सम्मान करते हैं, लेकिन वोट यशवंत सिन्हा को देंगे.
महाराष्ट्र में 1 जून से हो रही बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 102 लोगों की जान चली गई है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दो मौतें दर्ज की गई है.
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि देश की अदालतों में 5 करोड़ मामलों लंबित हैं. न्यायपालिका, सरकार के बीच समन्वय से इसे कम किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संसद के अगले सत्र में 71 अलग-अलग कानूनों को निरस्त किया जाएगा.
महाराष्ट्र कैबिनेट ने आज औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने का फैसला किया. नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम बदलकर डीबी पाटिल हवाई अड्डा कर दिया गया. सीएम एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने जालौन में 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद हैं. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को बनाने में 14,850 करोड़ रुपये की लागत आई है. आपको बता दें कि साल 2020 में पीएम मोदी ने इस अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आधारशिला फरवरी महीने में रखी थी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे उत्तरप्रदेश और बुंदेलखंड की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम प्रदान करेगा. कोरोना महामारी के बावजूद समयबद्ध ढंग से 28 माह के अंदर 296 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण बहुत महत्वपूर्ण है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए कहा कि यूपी की तस्वीर लगातार बदल रही है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है. एक्सप्रेस सिर्फ वाहनों को ही गति नहीं देगा,बल्कि पूरे औद्योगिक क्षेत्र को रफ्तार मिलेगी.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे, जिस यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद पड़ा था, जिस यूपी में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में 12 साल लगे, जिस यूपी में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर पड़ा हुआ था, जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री, सिर्फ डिब्बों का रंग-रौगन करके काम चला रही थी, उस यूपी में अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है, कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पछाड़ दिया है. पूरे देश में अब यूपी की पहचान बदल रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है. ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है. इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है.
श्रीलंका आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. देश में खाने-पीने की चीजों की किल्लत हो गई है. विश्व खाद्य कार्यक्रम के मुताबिक श्रीलंका में 60 लाख से अधिक लोग 'खाद्य असुरक्षित' हैं.
केरल में देश में पहला मंकीपॉक्स का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य टीम केरल पहुंच है. केंद्रीय टीम तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज का दौरा करेगी.
केंद्रीय टीम का कहना है, "हम अभी स्थिति को देख रहे हैं. इसके बाद मीडिया से बात करने के बारे में फैसला करेंगे. हम कोल्लम भी जाएंगे."
पटना पीएफआई मामले के 3 आरोपी दरभंगा के रहने वाले हैं. एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया हम उनका पता लगाने के लिए छापेमारी कर रहे हैं. इस संबंध में हम पटना पुलिस के लगातार संपर्क में हैं.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने बताया कि हमने केरल से लगी राज्य की सीमाओं पर 13 चौकियों पर निगरानी शुरू कर दी है. हम पहले से ही सामूहिक बुखार जांच शिविर आयोजित कर रहे हैं और हमने इसमें मंकीपॉक्स स्क्रीनिंग भी संलग्न की है. अगर किसी में लक्षण पाए जाते हैं तो उन पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
गुजरात दंगे को लेकर बीजेपी ने तीस्ता सीतलवाड़ और कांग्रेस पर बड़ा हमाल बोला है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इस मामले में अहमद पटेल का नाम लिए हुए कहा कि उनके इशारे पर ये सब हुआ था. इसके साथ ही पात्रा ने कहा कि अहमद पटेल तो बस एक जरिया थे असली षडयंत्र की रचयिता सोनिया गांधी थीं. कांग्रेस की मंशा बेगुनाह लोगों को फंसाने की थी.
संबित पात्रा ने कहा कि गुजरात सरकार को अस्थिर करने की मंशा से कांग्रेस ने तीस्ता सीतलवाड़ को 30 लाख रुपये दिए थे.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एसआईटी के हलफनामे से गुजरात दंगा केस की सच्चाई सामने आ गई है. यह सब गुजरात की छवि धूमिल करने और वहां की तत्कालीन सरकार को गिराने की साजिश थी. मोदीजी का नाम बेवजह कांग्रेस ने घसीटा. सुप्रीम कोर्ट से उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है.
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने जापान की साइना कावाकामी को 21-15, 21-7 से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.
फैक्ट चेक मामले में जुबैर की जमानत याचिका पर आज लखीमपुर खीरी कोर्ट में सुनवाई होगी. आपको बता दें कि सितंबर 2021 में जुबैर के खिलाफ एक फैक्ट-चेक ट्वीट को लेकर केस दर्ज करवाया गया था.
वहीं शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने जुबैर को 'हनुमान ट्वीट' मामले में जमानत दे दी थी.
AP की रिपोर्ट के मुताबिक, बम की धमकी के बाद सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट को खाली करवाया गया है.
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना पूरी तैयारी के सिंग यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया. हितधारकों को विकल्पों के बारे में बताया जाना चाहिए था.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लागू करने से पहले केंद्र ने राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक भी नहीं बुलाई.
केंद्र सरकार से नौकरी की मांग को लेकर नागपुर से पदयात्रा करके 200 युवा आगरा पहुंचे हैं. युवा आज सुबह मथुरा जाने की की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगरा में ही रोक दिया है. वहीं पदयात्री जिस गुरुद्वारे में रुके थे वहां भारी पुलिसबल तैनात की गई है.
वहीं पदयात्रा कर आए युवाओं का कहना है कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है, बताया नहीं गया है.
बता दें वर्ष 2018 में अर्ध सैनिक बल में चयन के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने के मुद्दे पर महाराष्ट्र के नागपुर के संविधान चौक से नई दिल्ली तक पदयात्रा निकाल रहे युवाओं की टोली गुरुवार को आगरा पहुंची थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंच गए हैं. पीएम जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में 15 जुलाई को एक शख्स पर हुए फायरिंग के मामले में पुलिस ने 4 नाबालिग लड़कों को पकड़ा है. आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने बदला लेने की नियत से फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.
आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. श्रीलंकाई संसद की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा होगी. आपको बता दें कि लोगों के भारी विरोध के बाद गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर सिंगापुर भाग गए हैं. वहीं प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यकारी राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. माना जा रहा है कि 20 जुलाई को श्रीलंका में नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा.
तमिलनाडु में AIADMK पर वर्चस्व की लड़ाई जारी है. EPS और OPS विवाद का कोई अंत नहीं दिख रहा है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक 11 जुलाई की आम परिषद की बैठक के बाद से अब तक AIADMK के 100 से अधिक सदस्यों को बर्खास्त कर दिया गया है.
मुरली श्रीशंकर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष लॉन्ग जम्पर बने.
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निर्मल सिंह कहलों का निधन हो गया. पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्ति किया है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में 18 जुलाई को बारिश में बढ़ोत्तरी होगी. कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. 19-20 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र की कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. देहरादून, हरिद्वार, टिहरी में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,044 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 56 लोगों की मौत हुई है. इलाज के बाद 18,301 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में फिलहाल कोरोना का एक्टिव केस 1,40,760 है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 4.80 फीसदी है.
श्रीलंका के क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने को गाड़ी में तेल भरवाने के लिए लंबी कतार में 2 दिन तक इंतजार करना पड़ा. उन्होंने बताया, "हम बड़ी समस्या में हैं. मैं पिछले 2 दिनों से तेल भरवाने के लिए कतार में खड़ा हूं. मैंने 10,000 रुपये में तेल भरवाया है, जो 2-3 दिनों तक चलेगा."
दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढहन से 5 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार सिकंदर दास और साइट सुपरवाइजर सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं जमीन के आरोपित मालिकों में से एक शक्ति सिंह फरार चल रहा है.
भारतीय उच्चायुक्त ने श्रीलंकाई स्पीकर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका में लोकतंत्र और संवैधानिक ढांचे को बनाए रखने में संसद की भूमिका की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत श्रीलंका में लोकतंत्र, स्थिरता और आर्थिक सुधार का समर्थन करता रहेगा.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो स्कूली छात्रों के शव रेलवे ट्रेक पर मिले हैं. अब तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं. सिटी एसपी एसके सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजन में हमेशा पुलिस फोर्स सतर्क रहता है. हमारे पास CCTV का पूरा जाल बिछा हुआ है, जिसकी मदद से मेला क्षेत्र की निगरानी की जाती है. इस बार ड्रोन से भी निगरानी करेंगे.
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि हम मंकीपॉक्स को लेकर सतर्क हैं. हमें भारत सरकार के सचिव स्वास्थ्य से एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें हमें सरकार द्वारा उठाए जाने वाले सक्रिय कदमों के बारे में बताया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स को लेकर गोवा सरकार अन्य सभी राज्य सरकारों की तरह, भारत सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करेगी.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती की बहन रूबैया सईद ने अपने किडनैपर्स की पहचान की है. इनमें अलगाववादी नेता यासीन मलिक समेत 4 लोग शामिल हैं. इस मामले में रूबिया पहली बार टाडा कोर्ट में पेश हुई थीं. वे फिलहाल तमिलनाडु में रहती हैं. 1990 की शुरुआत में CBI ने केस की जांच शुरू की थी. यासीन मलिक अभी जेल में है. उसे टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद मिली है.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहने वाली एक महिला LOC पार करके भारतीय सीमा में घुस आई. महिला का नाम रोजिना बताया जा रहा है जिसे भारतीय सेना ने पकड़ा है. आगे की जांच की जा रही है.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में दो पक्षों के विवाद में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल मामला गजापुर इलाके की है. जहां सरपंच प्रत्याशी की जीत के बाद जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान जीतने और हारने वाले पक्ष के बीच झगड़ा हो गया. गोली लगने से 25 साल के एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन करने जा रहे हैं. यह अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सात जिलों से होकर गुजरेगा. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को बनाने में 14,850 करोड़ रुपये की लागत आई है. आपको बता दें कि साल 2020 में पीएम मोदी ने इस अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आधारशिला फरवरी महीने में रखी थी.
दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है. कुछ महीनों पहले जो स्थिति कंट्रोल में लग रही थी, एक बार फिर मामले भी ज्यादा आ रहे हैं और मौत के आंकड़े भी इजाफा हो गया है. इन बदलते ट्रेंड को समझते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी कर दी है. नई लहरों को लेकर सावधान कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के सुदूर गांव में रीतिका शर्मा ने राज्य बोर्ड परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण किया. रीतिका शर्मा ने बताया कि, "10वीं में मैने 500 में से 499 नंबर प्राप्त किया. मुझे इस बात की बहुत खुशी है."
अपनी इस सफलता पर उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता भी बहुत खुश हैं. मैं सब से यही कहना चाहूंगी कि हमें पढ़ाई को सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए. हमको साल की शुरूआत से ही पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि केवल परीक्षा से पहले पढ़ने से हम केवल परीक्षा पास होने जितना नंबर ही ला सकते हैं.
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर फ्लाईओवर पर एक डकैती हुई. दो बाइक पर सवार चार लोगों ने ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रहे लोगों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उनसे 30-40 लाख रुपये लूट लिए. लूट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी कार्ड खेलने वाली बीजेपी शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव पर अपने पत्ते खोल सकती है. बीजेपी ने आज संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. इस मीटिंग में उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हो सकता है. चर्चा है कि इस चुनाव में बीजेपी अगड़े वर्ग के किसी चेहरे पर भी दांव लगा सकती है.
संसद का मानसून सत्र सोमवार 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. जिसमें करीब 24 नए बिलों को पेश करने का प्रस्ताव है. इस संसद सत्र के ठीक पहले स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज शाम 4 बजे संसद पुस्तकालय भवन में राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस बैठक के दौरान संसद सत्र में कामकाज और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक में तमाम बड़े दलों के नेता शामिल हो सकते हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, अंतरराष्ट्रीय खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
यह हैं अब तक की कुछ ताजा हलचल-
दिल्ली: लाजपत नगर फ्लाईओवर पर डकैती, बदमाशों ने लूटे 30-40 लाख
Corona की नई लहर को लेकर WHO ने चेतावनी दी है
भारत में Corona के 20,044 नए मामले, 56 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो स्कूली छात्रों के शव रेलवे ट्रेक पर मिले हैं
आज के दिन में इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर-
PM मोदी (PM Modi) उत्तर प्रदेश के जालौन में 14,800 करोड़ में बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन किया
BJP संसदीय बोर्ड बैठक आज होगी, इसमें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय हो सकता है
संसद के मानसून सत्र को लेकर लोकसभा स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)