advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
INDIA गठबंधन की बैठक का आज दूसरा दिन है. मुंबई में गठबंधन का लोगो जारी होगा. इसके साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. दोपहर बाद गठबंधन के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इससे पहले गुरुवार शाम को भी बैठक हुई थी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ जाएंगे. यहां वे कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे. 70 दिनों में ये शाह का चौथा दौरा है.
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव येलेन G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में भाग लेने के लिए भारत आएंगी.
भारतीय नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मुंबई में नया वॉरशिप महेंद्रगिरि लॉन्च किया जाएगा. ये प्रोजेक्ट 17ए के तहत बनने वाला सातवां और आखिरी स्टील्थ फ्रिगेट है.
INDIA गठबंधन की बैठक का दूसरा दिन, आज जारी होगा लोगो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ जाएंगे
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव येलेन भारत दौरे पर आएंगी
भारतीय नौसेना को मिलेगा नया वॉरशिप महेंद्रगिरि
पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे
बिहार के कोसी व कमला नदी में जलस्तर बढ़ने से दरभंगा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कई गावों में हाई अलर्ट की संभावना है.
INDIA गठबंधन की बैठक का आज दूसरा दिन है. मुंबई में गठबंधन का लोगो जारी होगा. इसके साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. दोपहर बाद गठबंधन के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इससे पहले गुरुवार शाम को भी बैठक हुई थी.
1 सितंबर को सुबह 10.15 पर ग्रुप का फोटो सेशन होगा.
साढ़े 10 बजे से 2 बजे तक विपक्ष के गंठबंधन 'INDIA' का लोगो जारी किया जाएगा और मुख्य कॉन्फ्रेंस होगी.
दोपहर 2 बजे लंच होगा, जिसे MPCC और MRCC होस्ट करेंगे.
दोपहर 3.30 बजे नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
बिहार के आरा जिले के अस्पताल से एक आपराधिक घटना का मामला सामने आया है. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारते हुए देखा गया है.
भजनपुरा हत्याकांड के मामले में रात करीब 11:30 बजे सोहेल उर्फ चौधरी और जुबैर उर्फ कसावरा नाम के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही इस हत्याकांड मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पांचवें आरोपी की तलाश जारी है.
भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर और 2023 FIDE विश्व कप के उपविजेता आर प्रग्गनानंद और उनके माता-पिता को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किया. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन्होंने भारत का नाम रोशन किया है. इतनी छोटी उम्र में ग्रैंडमास्टर बनने और वे कर दिखाने पर जो आजतक कोई नहीं कर सका, इसके लिए मैं इन्हें बहुत शुभकामनाएं देता हूं. इनको देख कर लाखों युवाओं में प्रेरणा आती है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज करनाल में साइक्लोथॉन का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने साइकिल चलाकर सभी को साइकलिंग के लिए प्रोत्साहित किया. सीएम ने कहा कि करनाल में हर मंगलवार को कार फ्री डे रहा करेगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का नाम बदलकर प्रधान मंत्री संग्रहालय करने को मंजूरी दे दी है.
लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. सुबह 4:00 बजे की घटना बताई जा रही है. मृत युवक का नाम विनय श्रीवास्तव है. मौके पर पहुंची स्थानिय पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है.
केंद्र सरकार ने एक देश एक चुनाव बिल पर कमिटी का गठन किया है. कमेटी की अध्यक्षता देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी गई है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड आंदोलन के दौरान खटीमा में गोलीबारी के शहीदों की 29वीं वर्षगांठ की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
केंद्र सरकार ने एकबार फिर गैस सिलेंडरों की कीमत में कमी का ऐलान किया है. इसबार सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में कटौती की है. इस बदलाव से नई दिल्ली में अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये हो जाएगी.
शिवसेना (UBT) गुट के नेता अनिल देसाई ने एक राष्ट्र, एक चुनाव पर कहा कि चाहे जो भी अवधारणा हो, उसे विभिन्न राजनीतिक दलों के सामने रखने की जरूरत है और फिर विचार, योगदान, विचार-विमर्श और चर्चा होगी और फिर निर्णय आएगा.
1995 के दोहरे हत्याकांड से जुड़े मामले में बिहार के राजनेता प्रभुनाथ सिंह पर मुकदमा दर्ज था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रभुनाथ सिंह को अपराधी घोषित करते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है.
वन नेशन, वन इलेक्शन समिति के प्रमुख चुने जाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की.
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में लगातार जांच चल रही है. इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए SIT की टीम ने कांग्रेस के MLA मामन खान को थाना बुलाया था. लेकिन वो SIT के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. बाद में उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कही.
मुंबई में विपक्ष के INDIA गठबंधन के सभी नेताओं की उपस्थिति के साथ बैठक शुरू हो गई है. सभी नेताओं ने बैठक से पहले एक ग्रुप फोटो के लिए पोज दिया है.
विपक्ष के INDIA गठबंधन ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए ISRO को बधाई देते हुए एक शुभकामना पत्र जारी किया है. जिसमें विपक्ष ने इसरो के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए उन्हें इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद कहा है.
भारतीय नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मुंबई में नया वॉरशिप महेंद्रगिरि लॉन्च किया गया. ये प्रोजेक्ट 17ए के तहत बनने वाला सातवां और आखिरी स्टील्थ फ्रिगेट है.
लद्दाख में राष्ट्रीय राजमार्ग 301 पर कारगिल-जंस्कर इंटरमीडिएट लेन का विस्तार हो रहा है. यह परियोजना पैकेज-6 के हिस्से के रूप में कुल 31.14 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इसका प्राथमिक उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में यात्रियों और माल के परिवहन दोनों के लिए एक भरोसेमंद और सुविधाजनक कनेक्शन स्थापित करके क्षेत्र में आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है.
वन नेशन, वन इलेक्शन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन बहुत ही सही प्रस्ताव है. देश में लगातार चुनाव होते हैं, आधा श्रम चुनाव में जाता है. कहीं-कहीं चुनाव की आचार संहिता लगती है तो उसके कारण भी काम में देरी हो जाती है. संसाधन खर्च होते हैं...वन नेशन, वन इलेक्शन से 5 साल की खुली स्लेट होगी, पैसा भी बर्बाद नहीं होगा और काम भी सुचारू रूप से होगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि यह एक अभिनंदनीय प्रयास है. हमें ये जानकर प्रसन्नता है कि वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जो कमेटी बनी है उसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बनाया गया है. इस अभिनव पहल के लिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ तीसरी बार समन जारी किया है. ईडी ने 9 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है.
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री शिरपद वाई नाइक ने पणजी में एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग के लिए मुख्यमंत्री वित्तीय सहायता योजना का शुभारंभ किया है.
के सी वेणुगोपाल, शरद पवार, एम के स्टालिन, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी भी विपक्ष गठबंधन इंडिया के ब्लॉक कोऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल हुए. इसके अलावा हेमंत सोरेन, संजय राउत, राघव चड्ढा, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, तेजस्वी प्रसाद यादव भी कमेटी में हिस्सा लेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 2 और 3 सितंबर को श्रीलंका के दौरे पर रहेंगे. यात्रा के दौरान, राजनाथ सिंह श्रीलंका के राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री, रानिल विक्रमसिंघे और पीएम दिनेश गुणवर्धने के साथ बातचीत करेंगे. रक्षा मंत्रालय बैठकों के दौरान श्रीलंका के साथ भारत के रक्षा संबंधों के संपूर्ण पहलू की समीक्षा की जाएगी. रक्षा मंत्री मध्य श्रीलंका में नुवारा एलिया और देश के पूर्वी हिस्से में स्थित त्रिंकोमाली का भी दौरा करेंगे.
हम, INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
हम, INDIA के सभी दल, जनता की समस्याओं एवं उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द से जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं.
हम, INDIA के सभी दल, विभिन्न भाषाओं में “जुडेगा भारत, जीतेगा INDIA ” थीम के साथ अपने संचार और मीडिया रणनीतियों एवं अभियानों के समन्वय का संकल्प लेते हैं.
जुड़ेगा भारत
जीतेगा INDIA!
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि 'INDIA' को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
संजय राउत ने कहा कि INDIA गठबंधन की समन्वय समिति (कॉर्डिनेशन कमेटी), कैंपेन कमेटी, वर्किंग ग्रुप ऑफ सोशल मीडिया और वर्किंग ग्रुप ऑफ रिसर्च कमेटी का गठन हुआ है जिसमें सभी पार्टियों के सदस्य हैं.
14 सदस्यीय समन्वय समिति (कॉर्डिनेशन कमेटी) के नामों की घोषणा की - के.सी. वेणुगोपाल (कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), टीआर बालू (डीएमके), हेमंत सोरेन (जेएमएम), संजय राउत (शिवसेना-उद्धव गुट) , तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (टीएमसी), राघव चड्ढा (AAP), जावेद अली खान (सपा), ललन सिंह (जेडीयू), डी राजा (CPI), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), CPI (M) से एक और सदस्य की भी घोषणा की जाएगी.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ना हम सभी का साझा लक्ष्य है.
खड़गे ने कहा कि "सभी दलों ने इस बैठक को अच्छे ढंग से आयोजित किया. पहले मेरे आवास पर बातचीत के दौरान गठबंधन के लिए एक रूपरेखा तैयार की गई थी, पटना की बैठक में एक एजेंडा तय किया गया था और अब मुंबई में सभी ने एक-दूसरे के सामने अपनी बात रखी है. सभी का एक ही लक्ष्य है - कैसे" बेरोजगारी और बढ़ती ईंधन की कीमतों और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लड़ने के लिए? उन्होंने (भाजपा) पहले कीमतें बढ़ाईं और कीमतों में मामूली कमी की. मैं कह सकता हूं कि मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे. कल, राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट दिखाई कि कैसे अडानी की आय बढ़ गई है.''
खड़गे ने कहा, "वे (BJP) छोटे स्तर पर भ्रष्टाचार नहीं करते, वे संस्थागत भ्रष्टाचार में शामिल होते हैं."
नीतीश कुमार ने कहा, "आज ही तय कर लिया गया है कि हम अभी से तेजी से काम शुरू कर देंगे. कोई ठिकाना नहीं है चुनाव समय से पहले भी हो सकता है, इसलिए हम लोगों को भी अलर्ट रहना पड़ेगा."
उन्होंने आगे कहा, "आज तय हुआ है कि अब नियमित रूप से जगह-जगह जाकर हम अपना प्रचार-प्रसार का काम करेंगे. अब सभी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं, जिसका नतीजा होगा कि जो केंद्र में हैं, वे अब हारेंगे."
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये लोग अपने आप को भगवान से भी बड़ा समझने लगे हैं और जब कोई खुद को भगवान से भी बड़ा समझता है तो उसका पतन निश्चित होता है. अब सबको लग रहा है कि INDIA गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बनने वाला है. यहां जितने लोग आए हैं, सब देश को बचाने के लिए आए हैं, कोई पद के लिए नहीं आया है."
केजरीवाल ने कहा, "ऐसी शक्तिशाली ताकतें होंगी जो INDIA गठबंधन में दरार पैदा करने की कोशिश करेंगी क्योंकि यही गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बनेगा. गठबंधन में किसी के बीच कोई झगड़ा नहीं है.''
लालू यादव ने कहा, "इस देश में (BJP शासन में) अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ रही है. हम एकजुट नहीं थे इसलिए देश को नुकसान उठाना पड़ा.हमने हमेशा कहा था 'BJP हटाओ देश बचाओ', जो अब सच साबित हो रहा है."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "आज दो बहुत बड़े कदम उठाए गए. अगर इस मंच पर पार्टियां एकजुट हो गईं तो बीजेपी के लिए चुनाव जीतना नामुमकिन है. हमारे सामने कार्य सबसे कुशल तरीके से एक साथ आने का है. एक समन्वय समिति का गठन और सीट-बंटवारे पर चर्चा में तेजी लाने का निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दो कदम हैं कि INDIA गठबंधन BJP को हरा दे. प्रधानमंत्री और एक व्यवसायी के बीच सांठगांठ हर व्यक्ति के सामने है. मुझे विश्वास है कि भारत गठबंधन बीजेपी को हराएगा. इस गठबंधन में असली काम इस गठबंधन के नेताओं के बीच बनने वाले रिश्ते हैं. पिछली दो बैठकों ने तालमेल बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत बड़ा काम किया है कि हम सभी एक होकर काम करें."
शरद पवार ने कहा कि 'INDIA' के नाम पर देश को एक विकल्प देने की कोशिश है.
मुंबई | यह पूछे जाने पर कि INDIA गठबंधन की अगली बैठक कहां होगी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "दिल्ली में"
तारीखों के बारे में पूछे जाने पर वह कहती हैं, ''आप इसे कब आयोजित करना चाहते हैं, हम इसे उन तारीखों पर आयोजित करेंगे.''
RBI ने X पर पोस्ट किया, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गवर्नर शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में 'ए+' रेटिंग दी गई है. दास को तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में शीर्ष पर रखा गया है, जिन्हें ए+ रेटिंग दी गई है.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "मिस्टर राहुल गांधी, क्या आप चीन के प्रवक्ता बन गए हैं? भारतीय सशस्त्र बलों ने गलवान घाटी में जो हुआ उसके बारे में स्पष्ट रूप से कहा है, लेकिन आप उन पर विश्वास भी नहीं करते हैं. हम क्या उम्मीद कर सकते हैं?"
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "'बैठक का बहुत धूमधाम होता है, इस पर चर्चा भी बहुत होती है लेकिन हमने देखा कि एक समन्वय समिति बनाई गई है. यह कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि इसमें प्रतिनिधि हैं और सभी दलों की अपनी-अपनी राय है.''
'एक राष्ट्र-एक चुनाव' पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, "जब रोज चुनाव होंगे तो विकास कब होगा. ये साहसिक फैसला है, मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं और प्रधानमंत्री मोदी को उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की तरफ से बधाई देता हूं..."
महाराष्ट्र: जालना में आज मराठा आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)