ADVERTISEMENTREMOVE AD

G20 Summit: स्कूल से बैंक तक.. अगले महीने 3 दिन 'बंद' दिल्ली, क्या बस-मेट्रो चलेगी?

G-20 Summit को देखते हुए 8 से 10 सितंबर तक राजधानी में सार्वजनिक छुट्टियां घोषित की गयी हैं. क्या खुला और क्या बंद करेगा?

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की राजधानी दिल्ली में अगले महीने दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों का सम्मेलन (G-20 Summit) होने जा रहा है. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुटी हुई है. ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर स्कूल-कॉलेज तक बंद करने की तैयारी चल रही है. जी-20 सम्मेलन को देखते हुए 8 से 10 सितंबर तक राजधानी में सार्वजनिक छुट्टियां घोषित की गयी हैं. इन तीन दिनों तक स्कूल, कॉलेज, दफ्तर व दुकान सब बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 से 10 तारीख तक सभी ऑफिस, मॉल्स और मार्केट रहेंगे बंद

पुलिस शहर भर में ट्रैफिक-फ्री यात्रा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने की तैयारी कर रही है. VIP मूवमेंट वाली जगहों पर ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा. जी-20 सम्मेलन के लिए जो ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है, उसके अनुसार 7 तारीख की रात 12 बजे से नई दिल्ली समेत अन्य प्रतिबंधित या सुरक्षा घेरे वाली जगहों के आस-पास ट्रैफिक नियम लागू कर दिया जाएगा.

इस दौरान बॉर्डर से केवल जरूरी सामानों, जैसे कि दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स, सब्जियां, राशन का सामान, दवाइयां और पेट्रोलियम पदार्थ आदि लेकर आ रहे ट्रकों को ही एंट्री दी जाएगी.

हालांकि, दिल्ली के अंदर जो गाड़ियां हैं, उन्हें दिल्ली से बाहर जाने दिया जाएगा. आयोजन 9 और 10 सितंबर को होना है. लेकिन सदस्य देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और अन्य विदेशी मेहमानों की उपस्थिति 8 सितंबर से दिल्ली में दिखने लगेगी.

बड़े पैमाने पर हो रहे VIP मूवमेंट को देखते हुए 8 से 10 तारीख तक नई दिल्ली के सभी ऑफिस, मॉल्स और मार्केट बंद रहेंगे. इसे देखते हुए डीटीसी बसों को नई दिल्ली के करीब वाले इलाकों से मोड़ दिया जाएगा. इंटर-स्टेट बसों को रिंग रोड के आगे आने का अनुमति नहीं होगा. गाजीपुर, सराय काले खां और आनंद विहार पर ही बसें टर्मिनेट कर दी जाएंगी.

0
जी20 के प्रतिनिधिमंडल शहर के होटलों से प्रगति मैदान इंटरनेशनल प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर जाएंगे. इसलिए इन क्षेत्रों के आसपास का एरिया भी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत बंद रहने वाला है.

मेट्रो सेवा जारी रहेगी

इस दौरान मेट्रो सेवा जारी रहेगी. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्पताल जैसी जगहों पर जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. हालांकि, सुरक्षा इंतजामों के चलते 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली मेट्रो के सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय जैसे कुछ मेट्रो स्टेशनों पर उतरने और चढ़ने की अनुमति नहीं होगी.

राजघाट के चारों तरफ के तीन-चार किमी के दायरे में ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंधित लगाया गया है. फिर 11 सितंबर की दोपहर तक शहर में सामान्य गतिविधि संचालित हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×