advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के दो दिवसीय दौरे के बाद अबूधाबी पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election) से ठीक पहले भूपेश बघेल की कैबिनेट में फेरबदल किया गया है. उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव को ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य और यांत्रिकी, चिकित्सा शिक्षा एवं बीस सूत्रीय क्रियान्वयन और वाणिज्यकर (GST) विभाग मिला है.
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. सेना और NDRF की टीम राहत-बचाव में जुटी हुई है.
भारत का चंद्रयान-3 (Chandrayan-3) मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च हो चुका है. यह आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Centre) से लॉन्च किया गया.
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को पारी और 141 रनों से हरा दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस दौरे के बाद अबूधाबी पहुंचे
छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कैबिनेट में फेरबदल
दिल्ली में बाढ़, सेना और NDRF रेस्क्यू में जुटी
भारत का चंद्रयान-3 मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च
भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हराया
छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रिमंडल में कुछ बदलाव किए गए हैं. मोहन मरकाम को मंत्रिमंडल में जगह मिली है, उन्हें आदिम जाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव को ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य और यांत्रिकी, चिकित्सा शिक्षा एवं बीस सूत्रीय क्रियान्वयन और वाणिज्यकर (GST) विभाग मिला है. राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को गृह जेल, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास, पर्यटन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग दिया गया है.
इसके अलावा रविन्द्र चौबे को पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन, आयाकट स्कूल शिक्षा सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
हरियाणा के नूंह जिले के कोटला गांव में बकरी पलक तेंदूए के 2 शावक उठा लाए. वन्य जीव विभाग ने गांव में पहुंचकर शावकों को संरक्षण में ले लिया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबकि डीएफओ विभाग के अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोई बच्चा जंगल में बकरी चराने गया था, वो इन शावकों को उठा लाया. इन्हें हम जंगल में ले जाएंगे और कोशिश करेंगे कि ये अपनी मां के पास पहुंच सकें.
हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मंडी के कुछ हिस्सों में आज फिर बारिश हुई है. बता दें कि इस साल बारिश की वजह से हिमाचल में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है.
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बीती रात यमुना का जलस्तर 207.98 मीटर दर्ज किया गया.
राजघाट के पास बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है
पुराने लोहे के पुल के आस-पास काफी पानी जमा है
ITO इलाके में जलभराव की स्थिति बनी हुई है
शांति वन क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हुई है
यमुना बाजार इलाके में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है
उत्तरकाशी में चामी के पास पहाड़ से मलबा गिरने से यमुनोत्री हाईवे 123 जाम हो गया है. सड़क के दोनों तरफ दर्जनों गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं. यातायात फिर से शुरू करने के लिए मलबा हटाने का काम जारी है.
यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली के बाद नोएडा में भी बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई इलाकों में पानी भर गया है. NDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी है.
अमरनाथ यात्रा के 14वें दिन 24 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गुफा मंदिर के अंदर शिवलिंग के दर्शन किए, जबकि 7,392 भक्तों का एक और जत्था शनिवार को जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ.
अधिकारियों ने कहा कि एक जुलाई को वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से 1.87 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर के दर्शन किए हैं.
यात्रा में अब तक प्राकृतिक कारणों से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. 62 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा उत्सव के साथ समाप्त होगी.
विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक 18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली है. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शामिल होंगे.
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बाढ़ राहत शिविरों में पानी, शौचालय, बिजली और भोजन की समस्या को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया. मंत्री ने मुख्य सचिव को ऐसे किसी भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसकी ढिलाई से इन शिविरों में लोगों को परेशानी हो रही है.
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है. बाढ़ जैसे हालात हैं. बच्चे, बड़े सभी पानी में मस्ती करते दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से बाढ़ के पानी में नहीं उतरने की अपील की है. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के मुकुंदपुर चौक पर बारिश के पानी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिखकर 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में आमंत्रित किया है. पत्र में कहा गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
बिहार में पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. रोहतास में पांच, अरवल में चार, सारण में तीन, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण में दो-दो और बांका और वैशाली जिले में एक-एक शामिल हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार के प्रत्येक सदस्य को 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
आपदा प्रबंधन एजेंसी ने विशेषकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों से बारिश के दौरान घरों से नहीं निकलने की अपील की है. इसके साथ ही शहरी इलाकों के लोगों को भी चेतावनी दी है कि वो बारिश के दौरान खिड़कियों से दूर रहें और रेफ्रिजरेटर और एसी जैसे बिजली के उपकरणों को न छूएं, साथ ही इमारतों की छतों पर जाने से बचें.
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के दो दिवसीय दौरे के बाद अबूधाबी पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर चर्चा होगी.
गुजरात सरकार ने पिछले महीने कच्छ और बनासकांठा जिलों में आए चक्रवात बिपरजॉय के बाद नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए 240 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है.
राहत पैकेज में खड़ी फसलों, पौधों और पेड़ों को हुए नुकसान से निपटने के लिए वित्तीय सहायता शामिल है. कच्छ और बनासकांठा में लगभग 1.30 लाख हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है. चक्रवात के कारण जमीन से टकराने के दौरान कई फलदार पेड़ पूरी तरह से उखड़ गए या आंशिक रूप से नष्ट हो गए.
सरकार के बयान के अनुसार, जिन किसानों को अपनी बारहमासी बागवानी फसलों या पेड़ों को 10 से 33 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है, उन्हें प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये की सहायता मिलेगी.
यदि क्षति उनकी कुल बारहमासी बागवानी फसलों या पेड़ों के 33 प्रतिशत से अधिक है, तो किसान 1.25 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर के मुआवजे के पात्र होंगे, जिसकी अधिकतम सीमा दो हेक्टेयर होगी.
मुआवजे का लाभ उठाने के लिए, जिन किसानों के नाम सर्वेक्षण टीमों की सूची में शामिल किए गए हैं, उन्हें संबंधित तालुका विकास अधिकारी को आवेदन जमा करना होगा.
दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर धीरे-धीरे नीचे आ रहा है. आज दोपहर 12 बजे यमुना का जलस्तर 207.38 मीटर दर्ज किया गया. इससे पहले सुबह 9 बजे 207.53 मीटर दर्ज किया गया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "यमुना में पानी का स्तर धीरे धीरे कम हो रहा है. अगर फिर से तेज बारिश नहीं हुई तो जल्द स्थिति नार्मल हो जाएगी. चन्द्रावल और वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से पानी निकालना चालू हो गया है."
पिछले 36 घंटों में पांच अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई, इससे इस साल की वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 24 हो गई है.
अधिकारियों ने कहा कि इनमें से अधिकतर मौतें अधिक ऊंचाई पर होने वाली बीमारी के कारण हुईं, जिसके चलते ऑक्सीजन की कमी हुई और उसके बाद हृदय गति रुक गई.
इस साल की 62 दिवसीय लंबी यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई, 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा उत्सव के साथ समाप्त होगी.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप सिंह शुक्ला ने मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. इस आपदा में पर्यटकों को परेशान होना पड़ा. मेरी गृह मंत्री से बात हुई है. उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि वे हिमाचल की हर संभव मदद करेंगे. अभी नुकसान का आंकलन होना बाकी है. केंद्र सरकार ने 300 करोड़ हिमाचल को दिए हैं."
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के कारण फंसे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को निकालने का अभियान पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि लगभग 70,000 पर्यटकों को निकाला गया है और लगभग 500 पर्यटकों ने स्वेच्छा से राज्य में रुकने का फैसला किया है.
राज्य से करीब 15 हजार वाहन बाहर भेजे गये हैं. इसके साथ ही आपदा प्रभावित 80 फीसदी इलाकों में बिजली, पानी और मोबाइल सेवाएं अस्थायी तौर पर बहाल कर दी गई हैं.
हिमाचल में आए बाढ़ से करीब 8,000 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पटना बैठक की तरह ही बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक भी सार्थक होगी. इसके साथ ही गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने NDA पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि वे (NDA) भी हमारे लाइन में आ रहे हैं. उन्हें एहसास हो गया है कि उन्हें गठबंधन की जरूरत है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने यमुना के जलस्तर को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में भी तो कहीं और से ही पानी आया लेकिन हम तो दोषारोपण नहीं कर रहे हैं. हम अपने पानी के इंतजाम करने के प्रयास कर रहे हैं. केजरीवाल जी बहुत समझदार हैं, वो पानी का स्वभाव बदल दें... यमुना किनारे हमारे भी जितने गांव और शहर हैं, उनमें भी उतना ही पानी आया है. दिल्ली से पानी निकलने के बाद फिर से हरियाणा में पानी आता है. हम क्या जानबूझकर अपने जिलों में पानी छोड़ेंगे.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने कहा था कि, ये बहुत बड़ा सवाल है कि सारा पानी सिर्फ दिल्ली के लिए क्यों छोड़ा जा रहा था. हथिनीकुंड बराज से जो पानी यूपी और हरियाणा जाता है उसके लिए एक बूंद पानी नहीं छोड़ा गया...हरियाणा को इसका जबाव देना पड़ेगा.
समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने शनिवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले दारा सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे.
उत्तर प्रदेश| समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान को हेट स्पीच मामले में रामपुर की MP/MLA कोर्ट ने शनिवार (15 जुलाई) को दोषी करार दिया है. अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने कहा, "अदालत ने आजम खान को 2 साल की सजा और ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया है."
जानकारी के अनुसार, आजम पर 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान शहजाद नगर थाना क्षेत्र के धमोरा में हेट स्पीच देने का आरोप लगा था. उनके खिलाफ 8 अप्रैल को केस दर्ज किया गया था. आरोप है कि आजम ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, तत्कालीन रामपुर जिला चुनाव अधिकारी और चुनाव आयोग को निशाना बनाते हुए भड़काऊ भाषण दिया था.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर लिखा, "भारत-UAE व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का UAE के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रतिष्ठित कसर अल वतन प्रेसिडेंशियल पैलेस में स्वागत किया. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा होने वाली है."
UAE| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे अबू धाबी आकर और आपसे मिलकर खुशी हुई है. गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए और आपके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं. हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है."
पीएम ने कहा, "हम अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए नई पहल कर रहे हैं. दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार समझौते पर आज का समझौता हमारे मजबूत आर्थिक सहयोग और विश्वास को दर्शाता है."
अबू धाबी में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा आयोजित दोपहर के भोजन में पीएम मोदी के लिए पूर्ण शाकाहारी भोजना परोसा जाएगा.
CUET UG 2023 Result: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या सीयूईटी यूजी 2023 के नतीजे शनिवार (15 जुलाई) को जारी हो गये. यूजीसी ने सफल छात्रों को बधाई दी है. कुल 5,685 छात्रों ने अंग्रेजी में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि हिंदी में 102 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
इस वर्ष, कुल 14,99,796 उम्मीदवारों ने CUET UG परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 11,16,018 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे. CUET UG परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी लोगों में से 5,13,978 महिला उम्मीदवार थे, और 6,02,028 पुरुष उम्मीदवार थे.
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा, "841 प्रश्नपत्रों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें 214 विभिन्न भाषाओं में, 534 अंग्रेजी और हिंदी में और 93 माध्यम 11 क्षेत्रीय भाषाओं में थे। इन पेपरों में प्रश्नों की कुल संख्या 1.48 लाख थी."
भारतीय लंबे जम्पर मुरली श्रीशंकर ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 8.37 मीटर प्रयास के साथ रजत पदक जीतकर 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सुधाकरन ने शनिवार (15 जुलाई) को आरोप लगाया कि CPI-M की राज्य इकाई में सब कुछ ठीक नहीं है.
सुधाकरन वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के संयोजक और माकपा के दिग्गज ई पी जयराजन के समान नागरिक संहिता (UCC) के प्रस्तावित कार्यान्वयन के खिलाफ बुलाई गयी बैठक में नहीं आने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
सुधाकरन ने कहा, “कुछ समय से, सीपीआई (एम) में चीजें अच्छी नहीं हैं और बदतर होती जा रही हैं, पार्टी के भीतर विभिन्न कारणों से गंभीर मतभेद उभरने लगे हैं."
जयराजन तब से अपनी पार्टी से नाराज हैं जब से उनके जूनियर सहयोगी एम वी गोविंदन को न केवल पार्टी का राज्य सचिव बनाया गया बल्कि पिछले साल कोडियेरी बालाकृष्णन के निधन के बाद पोलित ब्यूरो में एक सीट भी दी गई.
उनकी नाराजगी पहली बार तब सामने आई जब उन्होंने गोविंदन की राज्यव्यापी यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया, जब यात्रा उनके गृह नगर कन्नूर पहुंची तब भी उन्हें नहीं देखा गया. दवाब के बाद उन्हें यात्रा में शामिल होने के लिए मजबूर होना पड़ा.
सूत्रों का कहना है कि जब से मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पार्टी में धाक बना ली है, उन्होंने उन लोगों को दूर रखने का फैसला किया है जो कई बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.
वह थॉमस इसाक, ए के बालन, ई पी जयराजन और जी सुधाकरन जैसे दिग्गजों को बाहर रखने में कामयाब रहे.
(इनपुट-IANS)
बिहार में चालू मानसून सीजन के बीच 24 घंटों में आकाशीय बिजली की चपेेट में आकर कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. 18 मौतों में से पांच रोहतास में, अरवल में चार, सारण में तीन, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण में दो-दो और बांका और वैशाली जिले में एक-एक शामिल हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार के प्रत्येक सदस्य को 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
आपदा प्रबंधन एजेंसी लोगों से, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील कर रही है कि वे बारिश होने पर कृषि क्षेत्र में जाने से बचें या पेड़ों, बिजली के खंभों या मिट्टी से बने घरों के नीचे खड़े न हों.
उन्होंने शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी चेतावनी दी है कि वे बारिश के दौरान खिड़कियों से दूर रहें और रेफ्रिजरेटर और एसी जैसे बिजली के उपकरणों को न छूएं, साथ ही इमारतों की छतों पर जाने से बचें.
Bihar | पटना में बीते दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर राजधानी के सिविल कोर्ट में बीजेपी कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने केस दर्ज कराया है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा समेत 6 लोगों पर आरोप लगाया गया है.
इस आवेदन में हत्या, हत्या के प्रयास और छेड़खानी समेत कई अन्य आरोपों के तहत पटना सिविल कोर्ट में कंप्लेंट केस फाइल की गई है. बीजेपी नेता कृष्णा सिंह कल्लू की ओर से CJM कोर्ट में कंप्लेंट केस दर्ज कराया गया है.
शिकायतकरता की ओर अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने शनिवार (15 जुलाई) को बताया कि आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा धारा 302, 307,341, 323 समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, 13 जुलाई को बीजेपी ने विधानसभा तक मार्च किया था.इस दौरान पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर लाठीचार्ज किया था, जिसमें बीजेपी के कई नेताओं को चोटें आयी थी. पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस की लाठीचार्ज में उसके एक जिला महामंत्री को गंभीर चोट आयी, जिसने इलाज के दौरान PMCH में दम तोड़ दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एक दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "एक उपयोगी यूएई यात्रा का समापन. हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हमारे देश कई मुद्दों पर एक साथ काम कर रहे हैं. मैं गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद देता हूं."
शिमला |हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा, "राज्य में भारी बारिश से कारण काफी नुकसान हुआ है. 14 जुलाई तक 4,000 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया है. इंडस्ट्री के क्षेत्र में 300 करोड़ का नुकसान हुआ है. बड़े स्केल पर तबाही हुई है, हम इसे रिस्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं."
देहरादून |IMD निदेशक विक्रम सिंह ने कहा, "16-17 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार में भारी बारिश की संभावना है. इन चार जिलों के लिए रेड अलर्ट और बाकी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 17 जुलाई को नैनिताल, चंपावत, उधमसिंहनगर में भी भारी बारिश होगी, इस दौरान आंधी तूफान की भी संभावना है. 18 से बारिश में कमी आएगी."
दिल्ली |कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "सदन में हम कुछ मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं. पहला मुद्दा मणिपुर है. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मणिपुर की स्थिति पर चर्चा हो."
उन्होंने आगे कहा, "प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मोदी सरकार या मोदी सरकार के नियुक्त किए गए व्यक्तियों के द्वारा जो संघीय ढांचे, चुने हुए सरकारों पर आक्रमण हो रहा है. हम उसके खिलाफ रहे हैं और आगे भी रहेंगे."
दिल्ली: ANI के अनुसार, कनॉट प्लेस स्थित बाराखंभा रोड स्थित DCM बिल्डिंग में आग लगने की ख़बर है. आग इमारत के 9वीं मंजिल पर लगी है. घटनास्थल पर कुल 10 फायर टेंडर हैं. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.
हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "मैंने पिछले सालों में ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी. जिन लोगों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें हमने 1,45,000 रुपए और जिनके घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें 1 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है."
Patna | BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है. अब अभ्यर्थी 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि लेट फीस के साथ 22 जाई तक आवेदन होगा.
PTI के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में खालिस्तान समर्थकों द्वारा आगजनी के प्रयास के कुछ दिनों बाद, न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
PTI ने एपी की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि, इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय का कहना है कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले के खुर्जा में शिवरात्रि पर एक रेस्टोरेंट में चिकन बर्गर बेचने पर हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि फूड सेफ्टी विभाग की टीम को सैंपलिंग की है, सावन मास में मीट की बिक्री न करने के निर्देशों के बावजूद रेस्टोरेंट में नॉन-वेज परोसने पर मैनेजर सहित 2 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
(इनपुट-संदीप तयाल)
जम्मू-कश्मीर | नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अगर हालात ठीक हैं तो चुनाव क्यों नहीं कराए जा रहे हैं. बड़े-बड़े दावे होते हैं लेकिन जमीनी हकीकत से लगता है कि वे जो दावे कर रहे हैं वह ग़लत है. ऐसे इलाकों में आज उग्रवाद दिख रहा है जहां से इसे साफ कर दिया गया था. यह इन लोगों की असफलता जिस कारण से ऐसा हो रहा है."
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा के समापन के बाद दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे
Chandrayaan-3: इसरो का कहना है कि चंद्रयान-3 पहली कक्षा-उत्थान प्रक्रिया (अर्थबाउंड-फायरिंग-1) सफलतापूर्वक संपन्न हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा के बाद शनिवार (15 जुलाई) की रात दिल्ली पहुंचे. PTI ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद, पीएम मोदी ने बाढ़ की स्थिति को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना से बात की.
दिल्ली में पिछले 3 घंटों के दौरान लगभग 11 मिमी बारिश हुई: IMD
दिल्ली पुलिस के अनुसार, द्वारका इलाके में तीन बच्चों की मौत हो गई. निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स में चार बच्चे दीवार फांदकर वहां बने गड्ढे के अंदर चले गए, जिसमें 3 की मृत्यु हो गई. ऐसा अनुमान है कि यह हादसा बाढ़ के कारण नहीं बल्कि दुर्घटनावश डूबने के कारण हुआ है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)