advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी कल अपनी दो देशों की यात्रा समाप्त करने के बाद, ग्रीस से पूर्व निर्धारित यात्रा पर सीधे कर्नाटक के बेंगलुरु जाएंगे. वह चंद्रयान-3 मिशन में शामिल इसरो टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे.
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
भारत के चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) ने चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग कर इतिहास रच दिया है. 23 अगस्त को शाम 06 बजकर 04 मिनट पर देश इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना. ISRO अपने मिशन में कामयाब रहा.
बिलकिस बानो गैंगरेप (Bilkis Bano Gangrape Case) केस के दोषियों की रिहाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार, 24 अगस्त को भी सुनवाई होगी. गुजरात सरकार कोर्ट में रिहाई को लेकर अपना जवाब दाखिल करेगी.
रूसी (Russia) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) के खिलाफ असफल तख्तापलट का नेतृत्व करने वाले वैगनर ग्रुप (Wagner chief) के नेता येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की कथित तौर पर एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है.
भारत ने रचा इतिहास, चंद्रयान-3 चांद के दक्षिणी ध्रुव के करीब लैंड
चंद्रयान-3 की सफलता पर दुनियाभर के देशों ने दी भारत को बधाई
बिलकिस बानो केस: दोषियों की रिहाई के मामले में SC में सुनवाई
चेस वर्ल्ड कप: प्रगनानंद-कार्लसन के बीच दूसरा गेम ड्रॉ, अब टाईब्रेकर से होगा फैसला
इसरो के तीसरे चंद्र मिशन चंद्रयान-3 की चंद्रमा की सतह पर सफल लैंडिंग के बाद श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ धाम में तिरंगा यात्रा निकाली और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका की तीन दिवसीय दौरे पर हैं. यहां उन्होंने जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान, अलग-अलग देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक लैंडिंग पर भारत को बधाई दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र पर चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक लैंडिंग के लिए भारत को बधाई. इसमें शामिल सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के लिए यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है. हमें इस मिशन और अंतरिक्ष अन्वेषण में अधिक व्यापक रूप से आपके साथ साझेदारी करने पर गर्व है.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डुडु इलाके में एक डंपर के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घायल व्यक्ति अभी भी वाहन के नीचे फंसा हुआ है, पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान जारी है.
सोमवार को सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके में एक सुनसान जगह पर नाबालिग लड़की जब अपने स्कूल से घर लौट रही थी, तो उसकी हत्या कर दी गई. कथित तौर पर नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने का प्रयास करने और फिर उसकी हत्या करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नेपाल पुलिस ने नेपाल के दक्षिणी मैदानी इलाके के बारा जिले में एक सड़क दुर्घटना की जानकारी दी. नेपाल पुलिस ने कहा दुर्घटना में 6 भारतीय तीर्थयात्रियों सहित 7 की मौत हो गई और 19 घायल हो गए.
हिमाचल में भारी बारिश की वजह से कुल्लू में भूस्खलन हुआ. जिसकी वजह से ताश की पत्तों की तरह कई मकानें ढह गईं. हालांकि इस हादसे में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई. इसमें 2 बच्चों के शामिल होने की भी खबर है. दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं.
चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग पर पूरा देश इसरो को बधाई दे रहा है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस मौके पर इसरो प्रमुख एस सोमनाथ से मिलने पहुंचे. उन्होंने एस सोमनाथको बधाई दी और वैज्ञानिकों की टीम को बधाई देते हुए धन्यवाद किया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ बैठक की. उन्होंने सचिवालय परिसर में 'मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना' के तहत महिला समूहों को उचित विपणन अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उनके द्वारा बनाई गई राखी स्टॉल का भी निरीक्षण किया.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को कीड़े वाला खाना परोसा गया है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. प्रिंसिपल ने मामले पर जांच कमेटी बैठाई है.
आदित्य एल-1 और गगनयान मिशन पर इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने बात की है. उन्होंने कहा है कि सूर्य के लिए आदित्य मिशन सितंबर में लॉन्च के लिए तैयार हो रहा है. गगनयान पर अभी भी काम चल रहा है. हम क्रू मॉड्यूल और क्रू एस्केप क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए संभवतः सितंबर या अक्टूबर के अंत तक एक मिशन करेंगे, जिसके बाद कई परीक्षण मिशन होंगे जब तक कि हम संभवतः 2025 तक पहला मानव मिशन नहीं कर लेते.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में 'राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन' की अध्यक्षता करेंगे. दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, नार्को-फाइनेंस और साइबर सुरक्षा पर चर्चा होगी.
इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया कि प्रज्ञान रोवर के पास दो उपकरण हैं. दोनों चंद्रमा पर मौलिक संरचना के निष्कर्षों के साथ-साथ रसायनिक संरचनाओं से संबंधित हैं. इसके अलावा, यह सतह पर चक्कर लगाएगा. हम एक रोबोटिक पथ नियोजन अभ्यास भी करेंगे जो हमारे लिए भविष्य के अन्वेषणों के लिए महत्वपूर्ण है.
भारत के कुश्ती संघ को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को रद्द कर दिया है. इससे भारतीय खिलाड़ियों का निकट भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने पर भी असर दिख सकता है.
महाराष्ट्र के नासिक में किसान प्याज की गिरती कीमतों से परेशान हैं. नासिक के लासलगांव बाजार में किसानों ने प्याज की गिरती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर दिया है और सड़कें अवरुद्ध कर दी है.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने ब्रिक्स में 6 अन्य देशों को शामिल करने की घोषणा की है. राष्ट्रपति रामफोसा ने घोषणा करते हुए कहा है कि मिस्र, इथोपिया, सऊदी अरब, आर्जेंटीना, सऊदी अरब और ईरान ब्रिक्स के नए स्थायी सदस्य देश बनने जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जयपुर में जी20 प्रतिनिधियों के साथ चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग का जश्न मनाया. जश्न के दौरान सभी प्रतिनिधियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.
जयपुर में G20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "आज सुबह के पहले सत्र को देखकर मुझे विश्वास है कि हम सभी व्यापार से संबंधित सभी मुद्दों पर एक व्यापक सहमति पर सहमत होने में सक्षम होंगे, जहां हम मजबूत परिणाम दस्तावेजों के साथ सामने आ सकते हैं मध्य पूर्व के साथ हमारे संबंध विकास पथ पर हैं. हम अधिक जुड़ाव और व्यापार के लिए कई GCC देशों या मध्य-पूर्वी देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं."
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एलान कर दिया गया है, लेकीन इसमें पार्टी के राज्यसभा सांसद हरिवंश प्रसाद को जगह नहीं मिली है. इस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हरिवंश प्रसाद सिंह पार्टी के किसी भी बैठक में शामिल नहीं होते थे.
ललन सिंह ने हरिवंश प्रसाद सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा, "हरिवंश प्रसाद को राज्यसभा में उपसभापति भारतीय जनता पार्टी ने नहीं बल्कि क्षेत्रीय दलों ने ही वोट देकर बनाया. अब हरिवंश प्रसाद जब बैठक में आते ही नहीं तो उन्हें किस बात के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी जाए."
इसरो के पूर्व अध्यक्ष के. सिवन ने कहा, "चंद्रयान-2 में हुई एक छोटी सी गलती के कारण हम सफलता हासिल नहीं कर सके. अन्यथा हम चार साल पहले ही ये सब कुछ हासिल कर सकते थे. अब हम बहुत खुश हैं कि हमने उस गलती से सीखा और इसे ठीक किया. 2019 में ही हमने चंद्रयान-3 को कॉन्फिगर किया और क्या सुधार करना है यह भी 2019 में ही तय किया गया था. कल हमने उस प्रयास का फल देखा."
उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 5 से 8 सितंबर तक देहरादून में होगा. इस सत्र में सरकार की ओर से अनुपूरक बजट भी पेश किया जायेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है.
अपने राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के परिसरों पर ईडी की छापेमारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने और दबाने की कोशिश की जा रही है. ये सिलसिला जुलाई 2020 से शुरू हुई जब झारखंड चुनाव में इन्हें (भाजपा ) हार का सामना करना पड़ा उसके बाद इन्होंने इसकी शुरुआत की."
आलिया भट्ट और कृति सेनन को: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा: द राइज' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता.
पल्लवी जोशी ने 'कश्मीर फाइल्स' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता और पंकज त्रिपाठी ने 'मिमी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार जीता.
सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन का पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार आरआरआर को जाता है.
मराठी फिल्म 'गोदावरी' के लिए निखिल महाजन को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार दिया गया.
'आरआरआर' को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिला.
फिल्म निर्देशक केतन मेहता ने घोषणा की, "सरदार उधम ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जीता."
श्रेया घोषाल ने फिल्म 'इराविन निज़ल' के गाने 'मायावा चयावा' के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार जीता.
फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'कोमुराम भीमुडो' के लिए काला भैरवा ने बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार जीता.
69 वें NationalFilmAwards में राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए द कश्मीर फाइल्स ने नरगिस दत्त पुरस्कार दिए जाने पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा:
दिल्ली: जाति आधारित जनगणना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने इसके लिए सड़क से विधानसभा तक संघर्ष किया. जब मैं विपक्ष का नेता था तो हमने विधानसभा में प्रस्ताव दिया था कि वह सभी दलों के लोगों को साथ रखें और मिलकर इस बारे में पीएम से बात करेंगे."
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, "हम जाति जनगणना नहीं चाहते, यह जाति आधारित सर्वेक्षण है. जाति जनगणना संविधान के अनुसार केंद्र सरकार का अधिकार है. इससे हमें संख्याएं मिलेंगी और हमें वैज्ञानिक डेटा मिलेगा. और हम एक आर्थिक सर्वेक्षण भी करेंगे. क्योंकि हमारा मानना है कि हर वर्ग में लोग गरीब हैं. हम गरीबी कहां है यह जानने के बाद योजनाएं लाएंगे और उन्हें लाभ पहुंचाएंगे. हम यह कैसे तय कर सकते हैं कि किसे आरक्षण मिलना चाहिए, आर्थिक स्थिति का पता नहीं."
दिल्ली अग्निशमन सेवा की तरफ से बताया गया कि ओखला फेज 2 में आज एक निर्माणाधीन इमारत की बेसमेंट की दीवार गिर गई. घटनास्थल से 13 लोगों को बचाया गया है. 13 लोगों में से, 4 को गंभीर चोटें आईं और उन्हें स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया."
यूपी कांग्रेस की तरफ से एक तस्वीर वायरल की गई है जिसमें निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद का पैर पकड़कर लोग बैठे नजर आ रहे हैं. घोसी उपचुनाव में दारा सिंह चौहान के समर्थन में पहुंचे डॉक्टर संजय निषाद ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा, " कार्यकर्ता है पैर छूते है और और पांव पकड़ कर बैठ जाते हैं, उसे कोई अलग भाव दे तो उसके लिए क्या किया जाए. हम उनके राजनीतिक गुरू है, अगर पैर छू रहे हैं तो क्या गुरू होना गलत है. हम लोग निषाद समाज के है और छोटी बिरादरी से आते हैं. कांग्रेस पार्टी ने किसी भी निषाद समाज के लोगों को नौकरी नहीं दी."
चंद्रयान 3 मिशन पर ISRO का ट्वीट, "सभी गतिविधियां निर्धारित समय पर हैं. सभी प्रणालियां सामान्य हैं."
अजमेर |कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "यहां की ऊर्जा को देखते हुए, मैं कह सकता हूं कि कांग्रेस राजस्थान में सरकार दोहराएगी. जनता बीजेपी पर भरोसा करने को तैयार नहीं है - ना नीति है और ना ही नियत है."
पीएम मोदी 25 अगस्त को ग्रीस दौरे पर जाएंगे. प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा, वे ग्रीस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बैठकें करेंगे और एक बिजनेस लंच में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री एथेंस में अज्ञात सैनिकों के कब्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे और वहां भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात से पहले मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा, "हम हर समय उनकी सलाह लेते हैं. संसद में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बयान सुनने के बाद मणिपुर में शांति है. विस्थापितों के पुनर्वास एवं व्यवस्थापन के लिए यह नियमित कार्य है. हम यहां गृह मंत्री से सलाह लेने आए हैं."
जोहान्सबर्ग | विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा, "पीएम मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ब्रिक्स बिजनेस फोरम इंट्रा-ब्रिक्स साझेदारी के प्रमुख स्तंभों में से एक है. उन्होंने एक महत्वपूर्ण तत्व, लचीली और समावेशी आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने की आवश्यकता के बारे में बात की. और, अंतर-ब्रिक्स देश में आपसी विश्वास और पारदर्शिता के महत्व पर भी चर्चा हुई."
विदेश सचिव ने कहा, "ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का प्रमुख परिणाम 6 नए सदस्यों, अर्जेंटीना, मिस्र, ईरान, इथियोपिया, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को शामिल करने के लिए अपनी सदस्यता का विस्तार करने का ब्रिक्स नेताओं का निर्णय है."
यदि 2024 में INDIA गठबंधन सत्ता में आता है, तो क्या पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू होगी पूछे जाने पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, "मैं नहीं जानता क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं विदेश मंत्री बनूंगा. इस बारे में भारतीय गठबंधन के प्रधानमंत्री से पूछें. मैं हमेशा इसके (बातचीत के) पक्ष में रहा हूं. राहुल गांधी मुझसे बहुत मिलते हैं."
अपनी कथित टिप्पणी "नरसिम्हा राव पहले बीजेपी पीएम" पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा हैं, "मैंने इसे नहीं लिखा है, मैंने इसे कल कहा था. मैंने इसे अपनी एक अलग किताब में लिखा है."
UP| प्रतापगढ़ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले फेसबुक यूजर विकास सिंह उर्फ विक्की सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बीजेपी महिला मोर्चा काशी क्षेत्र की कोषाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की तहरीर पर आईटी एक्ट की धारा 67 व आइपीसी की धारा 499 व 500 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा लीलापुर थाने में दर्ज हुआ है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "जब कोविड वैक्सीन विकसित हुई, तब भी विपक्ष ने गुमराह करने और भय फैलाने की कोशिश की. जब उन्हें कुछ और नहीं सूझ रहा तो वे चंद्रयान-3 मिशन के बाद प्रोपेगेंडा कर रहे हैं. हम यहीं नहीं रुकने वाले, शुक्र और सूर्य तक पहुंचने की योजना है. इंसान को चांद पर भेजने की योजना है. यह भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला है."
मेरे भाई, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से बात करके खुशी हुई. भारत के सफल चंद्रयान-3 मिशन पर उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद. इस मिशन की सफलता पूरी मानवता की सफलता है:पीएम नरेंद्र मोदी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)