Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Durand Cup 2023 Final: मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को हराया, 23 साल बाद जीता डूरंड कप

Durand Cup 2023 Final: मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को हराया, 23 साल बाद जीता डूरंड कप

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Durand Cup 2023 Final: मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को हराया, 23 साल बाद जीता डूरंड कप</p></div>
i

Durand Cup 2023 Final: मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को हराया, 23 साल बाद जीता डूरंड कप

(फोटो- एक्स)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस आज से जन संवाद यात्रा शुरू करेगी. 12 सितंबर तक कार्यक्रम चलेगा.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सतना के चित्रकूट से पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. ये यात्रा 17-18 दिन में मध्यप्रदेश की 210 विधानसभा कवर करेगी.

एशिया कप (Asia Cup 2023) में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा. ये मैच लाहौर में खेला जाएगा.

  • जेपी नड्डा सतना के चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करेंगे.

  • एशिया कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा.

  • महाराष्ट्र में कांग्रेस आज से जन संवाद यात्रा शुरू करेगी.

Odisha: छह जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, 3 घायल

ओडिशा के 6 जिलों में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं.

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने यात्री सुरक्षा को दी प्राथमिकता, पैसेंजर सिक्योरिटी पर  54% अधिक धन खर्च किया 

रेलवे मंत्रालय ने बताया है कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे ने पिछले पांच महीनों में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में लगभग 54 प्रतिशत अधिक धन का उपयोग किया है.

Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में अधिकतम राहत सुनिश्चित करने की बात कही

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में राज्य के लोगों के लिए न्यूनतम नुकसान और अधिकतम राहत सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री यहां अपने आवास पर आयोजित राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

Haryana: हरियाणा के नूंह में आज G20 शेरपा की चौथी मीटिंग होगी

हरियाणा के नूंह में 3 से 7 सितंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां और जरूरी प्रबंध सुनिश्चित कर दिए हैं. इस बैठक में विभिन्न देशों के राष्ट्रीय मंडल अध्यक्ष मौजूद रहेंगे और 9 से 10 सितंबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाली जी-20 की बैठक के लिए फाइनल एजेंडा तैयार करेंगे.

Bihar: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा मुस्लिम प्रस्त राजनीति करके सरिया कानून लाना चाहते हैं

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मुस्लिम प्रस्त राजनीति करके सरिया कानून लाना चाहते हैं. आज भी बिहार के अंदर कई स्कूल हैं जहां रविवार के बदले शुक्रवार को छुट्टी होती है. पढ़ाई के नाम पर ये हिंदुओं के बच्चों को संस्कृति से दूर रखने की साजिश है. बिहार में सनातन संस्कृति को खत्म करने की साजिश हो रही है. उनमें हिम्मत नहीं है कि मुसलमानों की छुट्टियों में वे कटौती कर सकें.

Tamilnadu: CM स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म को  डेंगू और मलेरिया बताया

तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स फोरम द्वारा आयोजित सनातनम (सनातन धर्म) उन्मूलन सम्मेलन में भाग लिए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मच्छर से फालने वाले डेंगू और मलेरिया रोग की तरह है और इसे खत्म करना होगा.

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में कल रात एक आवासीय इमारत गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. 

Sudan: सूडानी सेना ने खार्तूम में अर्धसैनिक बलों की चौकियों पर तेज हमला किया

सूडानी सशस्त्र बलों (SAF) ने सूडान की राजधानी खार्तूम में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के ठिकानों पर हवाई हमले और तोपखाने बमबारी तेज कर दी है. इन हमलों ने ओमडुरमैन के पश्चिम में ओमबाडा और दार अल सलाम जैसे इलाकों के साथ-साथ दक्षिण में अल सलहा पड़ोस को निशाना बनाया. सेना व वायु सेना ने खार्तूम के उत्तर में बहरी शहर के अल-कदारो पड़ोस में आरएसएफ पदों पर भी हमले किए.

Gyanvapi Case: ASI ने ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण पूरा करने को आठ सप्ताह और मांगे

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने वाराणसी की एक अदालत में एक आवेदन दायर कर ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण की अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए आठ सप्ताह का और समय मांगा है. इसकी समय सीमा दो सितंबर को समाप्त हो गई है. एएसआई 4 अगस्त से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सीलबंद हिस्से को छोड़कर बैरिकेड वाले क्षेत्र में सर्वेक्षण कर रहा है.

Assam: असम सरकार बहुविवाह पर रोक लगाने के लिए विधानसभा में विधेयक पेश करेगी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम के तिनसुकिया में एक सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार अगले 45 दिनों में राज्य में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को अंतिम रूप देगी.

Asia Cup 2023: पुरुष हॉकी फाइव्स एशिया कप 2023 का खिताब जीतने पर पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दी बधाई

पीएम मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम को अभूतपूर्व जीत पर बधाई. यह हमारे खिलाड़ियों के अटूट समर्पण का प्रमाण है और इस जीत के साथ, हमने अगले साल ओमान में होने वाले हॉकी5एस विश्व कप में भी अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है.

G20 Summit: जी20 सम्मेलन की वजह से प्रभावित रहेंगी 300 से ज्यादा ट्रेनें

नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए 9,10 और 11 सितंबर को कुल 300 ट्रेन सेवाएं रद्द और 36 ट्रेन सेवाएं शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी.

Diamond League 2023: भारतीय एथलिट अविनाश साबले फाइनल के लिए हुए क्वालिफाई, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने जियामेन डायमंड लीग की पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपचलेस स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहकर इस महीने के अंत में अमेरिका के यूजीन में होने वाले ग्रांड फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. साबले ने आठ मिनट 16.27 सेकेंड का समय निकाला. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने फाइनल सेलेक्शन पर अविनाश को बधाई देते हुए कहा कि इसी के साथ, अविनाश डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा और मुरली श्रीशंकर के साथ शामिल हो गए. उन सभी को मेरी शुभकामनाएं.

Odisha: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिबो शंकर मिश्रा और आनंद चंद्र बेहरा को उड़ीसा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिबो शंकर मिश्रा और आनंद चंद्र बेहरा को उड़ीसा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया है. वहीं बुदी हाबुंग गौहाटी उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में और न्यायमूर्ति सीएस सुधा केरल उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए हैं.

सिबो शंकर मिश्रा और आनंद चंद्र बेहरा को उड़ीसा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

कानून और न्याय मंत्रालय

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी बुखार के कारण दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती थीं. फिल्हाल उनकी  हालत स्थिर बताई जा रही है. वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

Delhi: PWD मंत्री आतिशी ने G20 शिखर सम्मेलन से पहले मोतीबाग इलाके में तैयारियों का निरीक्षण किया.

भारत 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की मेजबानी करने जा रहा है. इस सम्मेलन में दुनिया भर से 25 से ज्यादा विश्विक नेता शामिल हो रहे हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी ने G20 शिखर सम्मेलन से पहले मोतीबाग इलाके में तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और MCD ने मिलकर पूरी दिल्ली को सजाया हुआ है. MCD ने पिछले कुछ महीनों से दिल्ली की साफ-सफाई पर जोर दिया है. सच्चाई ये है कि पिछले 15 साल में भाजपा ने MCD का बंटाधार कर दिया, पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया. पिछले 6 महीने में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में MCD को दिल्ली में बहुत मेहनत करनी पड़ी है.

पीएम मोदी ने पीटीआई से बातचीत में कहा भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. 

पीटीआई से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा है कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय जीवन में भ्रष्टाचार, जातिवाद और साम्प्रदायिकता का कोई स्थान नहीं होगा.

Aditya L-1 Mission: सेटेलाइट सफलतापूर्ण काम कर रहा है. पहला अर्थ-बाउंड इस्ट्रैक, बेंगलुरु से सफलतापूर्वक निष्पादित हो गया है.

इसरो ने सोलर मिशन आदित्य एल-1 से जुड़ी अपडेट देते हुए बताया है कि सेटेलाइट सफलतापूर्ण काम कर रहा है. पहला अर्थ-बाउंड इस्ट्रैक, बेंगलुरु से सफलतापूर्वक निष्पादित हो गया है. जो नई कक्षा मिली है वह 245 किमी x 22459 किमी दूर है. आगे की यात्रा के लिए EBN2 को 5 सितंबर को निर्धारित किया जाएगा. 

Rajasthan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेणेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की

G20 Summit: जी20 के लिए तैयार है नोएडा, मुख्यद्वार पर गौतमबुद्ध की भव्य मूर्ति से होगा स्वागत

जी-20 समिट की मेजबानी के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद ने कमर कस ली है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर को चमकाने का खाका खींच चुका है और उस पर लगभग काम भी पूरा कर लिया गया है.

INDIA गठबंधन के फ्लोर नेता 5 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर मुलाकात करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Sri Lanka: पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाहर का नवीनतम मौसम में बदलाव देखा गया, जहां कल एशिया कप में भारत का सामना नेपाल से होगा.

Delhi: दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया

DCP रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का कैंसर से लड़ाई हारने के बाद 49 साल की उम्र में निधन

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का कैंसर से लड़ाई हारने के बाद 49 साल की उम्र में निधन हो गया. रविवार को स्ट्रीक के निधन की पुष्टि उनकी पत्नी नादीन ने की. लगभग दो सप्ताह पहले उनकी मौत की अफवाह उड़ी थी. इस रिपोर्टों का खंडन खुद पूर्व ऑलराउंडर और साथ ही जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलोंगा ने किया था.

Japan: युइचिरो तमाकी फिर चुने गए जापान के विपक्षी दल के नेता

जापान की विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी फॉर द पीपल (DPP) ने अपने मौजूदा प्रमुख युइचिरो तमाकी को फिर से नेता चुना है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को पार्टी के कार्यवाहक प्रमुख सेइजी मेहारा पर निर्णायक जीत हासिल करते हुए तमाकी को तीन साल के नए कार्यकाल के लिए पार्टी के नेता के रूप में फिर से चुना गया.

Bihar: नाबालिग गैंगरेप पीड़िता अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागी

बिहार में गोपालगंज जिले की एक नाबालिग सामूहिक बलात्कार पीड़िता 1 सितंबर की रात अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में सफल रही. पीड़िता जिले में बैकुंठपुर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आने वाले एक गांव की मूल निवासी है. उसके साथ 14 अप्रैल को दो लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था. इस संबंध में पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर गया था.

Telangana: तेलंगाना के नलगोंडा में आईटी हब लगभग तैयार, जल्‍द होगा उद्घाटन

सरकार के टियर 2 शहरों में सूचना प्रौद्योगिकी का विस्तार करने को लेकर नलगोंडा में आईटी हब बन कर लगभग तैयार हो चुका है. जिसका उद्घाटन जल्‍द ही किया जाएगा. नलगोंडा हैदराबाद से लगभग 200 किमी दूर है, जो एक प्रमुख वैश्विक आईटी गंतव्य है. कुल 14 आईटी कंपनियों ने नलगोंडा आईटी हब में कार्यालय स्थापित करने का इरादा जताया है.

BJP ने आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में डॉ. दिनेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया.

BJP ने आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए यूपी से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में डॉ. दिनेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया.

बीजेपी

क्या उदयनिधि का बयान INDIA गठबंधन की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है: जेपी नड्डा

मध्य प्रदेश के चित्रकूट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का कहना है कि 'सनातन धर्म' को खत्म कर देना चाहिए. उनका कहना है कि डेंगू और मलेरिया की तरह 'सनातन धर्म' को भी खत्म कर देना चाहिए...उन्हें ऐसे बयान देने में कोई झिझक नहीं है...क्या उदयनिधि का बयान INDIA गठबंधन की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है...

आज शाम 15:29 बजे अंडमान सागर में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र`

"जो एक ही काम के लिए 5 बार पैसे खर्च करने का विरोधी है वह 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का समर्थन करेगा"

'वन नेशन, वन इलेक्शन' के सवाल पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि, "यह पुरानी मांग है. कोई भी समझदार व्यक्ति और जो एक ही काम के लिए 5 बार पैसे खर्च करने का विरोधी है और जो देश की रचनात्मक विकास में भारतीय संपत्ति का वाजिब हिस्सेदारी का समर्थक है, वह 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का समर्थन करेगा..."

Congress: दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक चल रही है, राहुल गांधी भी मौजूद

संगठनात्मक मुद्दों और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली आवास पर बैठक चल रही है. बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद हैं.

One Nation One Election | मैं खट्टर साहब से आग्रह करुंगा की वे हरियाणा के चुनाव लोकसभा के साथ कराएं: दीपेंद्र हुड्डा

'वन नेशन, वन इलेक्शन' के सवाल पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, बिल का मसौदा आने पर ही हम कुछ कह सकेंगे. मुख्यमंत्री (मनोहर लाल) खट्टर साहब का बयान है कि इससे लोगों का हित है और इससे हजारों करोड़ की बचत होगी. मैं (मनोहर लाल) खट्टर साहब से आग्रह करुंगा की वे अपने बयान पर कायम रहें. कम-से-कम हरियाणा के चुनाव लोकसभा के साथ कराएं क्योंकि यह फैसला हरियाणा की जनता के हक में होगा.

सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने संसद के विशेष सत्र के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा

सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने संसद के विशेष सत्र के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा. अपने पत्र में, उन्होंने राष्ट्रपति से संसदीय प्रणाली को संरक्षित करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया और कहा, "यह स्पष्ट है कि हमारे संविधान में परिकल्पित नियंत्रण और संतुलन की प्रणाली एक बड़े खतरे में है."

आगामी G-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने तैयारियों और साफ-सफाई का जायजा लिया.

मोहन बागान ने फाइनल में ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराकर 23 साल बाद पहली बार डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता

Durand Cup 2023 Final: मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराया, 23 साल बाद पहली बार जीता डूरंड कप

भारत सरकार अडानी के मुद्दे को भटकाना चाहती है: केसी वेणुगोपाल

'वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए बनी कमेटी में अधीर रंजन चौधरी के शामिल नहीं होने पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, भारत सरकार अडानी के मुद्दे को भटकाना चाहती है...इसलिए वे ये सब चीजें कर रहे हैं. ये चीजें करते समय वे संसदीय रीति-रिवाजों और परंपराओं को पूरी तरह से नुकसान पहुंचा रहे हैं.

विपक्ष अपना सुझाव दे, निर्णय नहीं: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर बीजेपी नेता दिनेश शर्मा

'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि, विपक्ष अपनी हार की व्यथा को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा... विपक्ष को लग रहा है कि PM मोदी सारे सुधार ला रहे हैं और बेमानी के सारे रास्ते बंद कर रहे हैं... चुनाव बार-बार कराना कितना बड़ा अपव्यय है... विपक्ष इसमें अपना सुझाव दे. वे पहले से अपना निर्णय क्यों दे रहे हैं?

हरियाणा: गुरुग्राम में ITC ग्रैंड भारत की तस्वीर जहां आज G-20 की चौथी शेरपा बैठक शुरू हुई

Aditya L1 Launch: आदित्य-एल1 के सफल प्रक्षेपण पर वैज्ञानिक के सिद्धार्थ ने कहा कि, हम ऐसे इलाके में जा रहे जहां हमें कुछ पता ही नहीं कि वह कहां है... हमें उसे उस स्थान पर रखना है जहां सूर्य और पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल एक समान हो... यह हर रोज 1440 तस्वीर भेजेगा... अभी पूरा भारत चंद्रयानमयी हो गया है और अब सूर्यमयी हो जाएगा... लोगों के वैज्ञानिक स्वभाव में बदलाव आ रहा है...

बिहार: अज्ञात हमलावरों ने सोनबरसा में एक व्यक्ति को गोली मारी

बिहार: अज्ञात हमलावरों ने सोनबरसा थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना आई है. नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल निदेशक डॉ वरुण कुमार ने बताया, "उमेश नाम का मरीज भर्ती हुआ है. इसके दायें हाथ में और बायें तरफ सीने में गोली लगी है. मरीज इलाज किया गया है. मरीज की स्थिति गंभीर है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Sep 2023,07:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT