क्रिकेट के एशिया कप (Asia Cup) का आगाज हो गया है. एशिया कप में 2 सितंबर को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) का हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है. दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हुई है. इससे पहले भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था. मेलबर्न में खेले गए इस मैच में भारत ने जीत अपने नाम की थी.
कब है मुकाबला?
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला शनिवार, 2 सितंबर को होगा. यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा.
कहां होगा मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के बीच यह किक्रेट मैच श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में खेला जाएगा. कैंडी का पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस मैच का गवाह बनेगा.
कैसी रहेगी कैंडी की पिच?
Cricbuzz की रिपोर्ट मुताबिक, कैंडी की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, क्योंकि गेंद अच्छी तरह से बैट पर आती है. हालांकि बारिश होने से इच पर नमी रह सकती है इसलिए इस पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा रह सकता है. यहां 250 औसत स्कोर है तो माना जा सकता है कि यहां आमतौर पर मैच हाई स्कोरिंग नहीं रहेगा.
मैच पर बारिश का खतरा
वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दिन कैंडी में करीब 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री के करीब रह सकता है. इसके अलावा दिन में हवा करीब 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है . वही अगर बारिश मैच में खलल डालती है तो यह मैच पूरी होने की संभावना बेहद कम रहेगी.
टीवी पर किस चैनल पर देखें मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले को स्टार सपोर्ट्स के जरिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा इस मैच को डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी देख सकते हैं.
मोबाइल फोन पर भी देख सकते है यह मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले को मोबाइल पर भी देखा जा सकता है. हॉटस्टार अपने यूजर्स के लिए एशिया कप फोन पर बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है. हॉटस्टार अपने यूजर्स के लिए एशिया कप फोन पर बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है.
रोमांचक रहा था भारत पाकिस्तान का पिछला मुकाबला
आपको बता दे भारत और पाकिस्तान की टीमें 10 महीने बाद एक दूसरे के सामने खेलने उतरेंगी. पिछली साल अक्टूबर में इन दोनों टीमों का मुकाबला वर्ल्ड कप टी-20 के दौरान मेलबर्न में हुआ था, जहां भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेटों से हराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)