Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली की बसों में किन्नर समाज के लिए भी सफर फ्री होगा: केजरीवाल

दिल्ली की बसों में किन्नर समाज के लिए भी सफर फ्री होगा: केजरीवाल

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अरविंद केजरीवाल</p></div>
i

अरविंद केजरीवाल

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

advertisement

PM Modi Speech: पीएम मोदी का भाषण लाइव

Breaking News in Hindi Today Live Updates: बजट सत्र में राष्ट्रपति के भाषण पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भाषण. कैबिनेट से पास होने बाद उत्तराखंड विधानसभा में पेश होगा यूसीसी बिल. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की याचिका पर चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई.

झारखंड विधानसभा में होगा फ्लोर टेस्ट, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल. झारखंड हाईकोर्ट में जेएमएम नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर दायर याचिका पर होगी सुनवाई.

उत्तर प्रदेश और केरल विधानसभा में पेश किया जाएगा बजट. ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने और शिवलिंगनुमा आकृति के सर्वे की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन, भारत को जीत के लिए 9 विकेट की दरकार. दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से बदला मौसम.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण

  • उत्तराखंड विधानसभा में पेश होगा यूसीसी बिल

  • उत्तर प्रदेश और केरल में पेश किया जाएगा बजट

  • चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर SC में सुनवाई

  • झारखंड HC में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर सुनवाई

  • झारखंड विधानसभा में होगा बहुमत परिक्षण

  • ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने और शिवलिंगनुमा आकृति के सर्वे की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई

  • भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का चौथा दिन

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में शीतलहर जारी है

ऊना (हिमाचल प्रदेश) : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अन्दौरा से आयोध्या धाम के लिए संचालित होने वाली 'आस्था स्पेशल ट्रेन' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट पेश होने से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की.

ईडी ने अपने अधिकारियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत पूर्व सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को चुनौती देते हुए झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया है. याचिका 3 फरवरी को दायर की गई थी.

झारखंड में फ्लोर टेस्ट से पहले JMM का दावा- हमारे पास 47 MLA का समर्थन

रांची: झारखंड में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट पर JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, ''आज फ्लोर टेस्ट होगा, हमारे पास 47 समर्थन के आंकड़े से कम नहीं होंगे."

रांची: सर्किट हाउस पहुंची बस, सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को लेकर जाएगी विधानसभा

झारखंड: एक बस रांची के सर्किट हाउस पहुंची जहां JMM के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक ठहरे हुए हैं. झारखंड में आज मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. झारखंड में बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए मौजूदा सरकार के पास विधानसभा के 41 सदस्यों का समर्थन आवश्यक है.

Kerala Budget 2024-2025: केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने पेश किया बजट

वित्त मंत्री ने कहा, "केरल एक बड़े कदम के लिए कुछ आउट ऑफ द बॉक्स कार्यक्रम लाने की योजना बना रहा है. हम 3 लाख करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित करने की उम्मीद कर रहे हैं. हमने अंतरिम पैकेज के साथ-साथ दीर्घकालिक पैकेज की भी घोषणा की है. तेजी से बढ़ते क्षेत्र जैसे पर्यटन, विझिंजम बंदरगाह, कोच्चि बंदरगाह और कोच्चि औद्योगिक गलियारे को प्राथमिकता दी जाएगी."

JMM ने झारखंड को लूटने का काम किया: BJP

रांची: झारखंड विधानसभा फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी सासंद दीपक प्रकाश ने कहा, "झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन आज विश्वास मत प्राप्त कर सकते हैं लेकिन झारखंड की 3.5 करोड़ जनता की नजरो में ये गिरी हुई सरकार साबित होगी. ये वही लोग हैं, जिन्होंने झारखंड को दोनों हाथों सो लूटने का काम किया है. जिन्होंने वहां पर जमीन घोटाले किये, शराब घोटाले किये हैं. इसलिए जनता की नजरो में वे असफल साबित होंगे."

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले हैदराबाद भेजे गए कांग्रेस विधायक.

बिहार के 16 कांग्रेस विधायक रविवार (4 फरवरी) की शाम में हैदराबाद पहुंचे हैं. रविवार से सभी विधायक दिल्ली में थे. सोमवार को तीन और कांग्रेस विधायक हैदराबाद जाएंगे. विधायकों के हैदराबाद शिफ्ट करने पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि नई सरकार बनी है, हम सभी विधायक उन्हें बधाई देने के लिए यहां हैं. हम सीएम से मिलेंगे और उन्हें बधाई देंगे.

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले किसी भी 'खरीद-फरोख्त' के प्रयास से बचने के लिए अपने विधायकों को हैदराबाद स्थानांतरित करने का फैसला किया है.

इस पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि हम सभी विधायक लोग हैदराबाद घूमने आए हैं.

ग्रेटर नोएडा : लड़के ने पिल्ले को सोसाइटी से नीचे फेंका, FIR होने पर कई घंटे चला हंगामा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 14वें एवेन्यू में में एक बच्चे ने कुत्ते के बच्चे को गोद में उठाकर करीब 15 फुट नीचे फेंक दिया. एनिमल लवर्स को इस पिल्ले की मौत का अंदेशा है. बिसरखा थाना पुलिस ने एनजीओ की शिकायत पर अज्ञात लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस FIR के खिलाफ सोसाइटी वाले सड़क पर उतर आए और धरना-प्रदर्शन किया.

मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल (PFA) की सुरभी रावत ने बताया, 'मुझे एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्राप्त हुआ. ये वीडियो गौर सिटी 14वें एवेन्यू का है. जिसमें एक बच्चा एक छोटे पिल्ले को ऊंचाई से फेंकता नजर आ रहा है. ये वीडियो अन्य ग्रुपों में वायरल करके दूसरे बच्चों को भी ऐसा करने के लिए उकसाया जा रहा है. अंदेशा है कि पिल्ले की मौत हो गई है.'

पाकिस्तान पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमले में 10 पुलिसकर्मी की मौत

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में सोमवार (5 फरवरी) को एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमले में कम से कम 10 पुलिसकर्मी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए.

बिहार में नीतीश करेंगे मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना की शुरुआत

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार (5 फरवरी) को सीएम आवास से 94 लाख से अधिक गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना की शुरुआत करने वाले हैं. उद्योग विभाग की ओर से यह योजना चलाई जाएगी. 94 लाख गरीब परिवारों को बिहार सरकार की ओर से तीन किस्तों में दो-दो लाख रुपए की मदद की जाएगी जिससे लघु उद्योग शुरू कर सकें.

बिहार लघु उद्यमी योजना : दरअसल, बिहार सरकार की ओर से जातीय गणना कराई गई है. जिसमें 94 लाख से अधिक गरीब परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिनकी आमदनी 6000 से कम है. इस योजना के तहत हर परिवार के एक सदस्य को दो लाख रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में ही घोषणा की थी कि इन परिवारों को गरीबी से निकलने के लिए सरकार दो-दो लाख रुपये देगी. इसके लिये संबंधित बिल कैबिनेट में भी पास हो चुका है.

62 प्रकार के लघु उद्योग चिन्हित : बिहार सरकार की ओर से फिलहाल 1250 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. 62 प्रकार के लघु उद्योगों को चिन्हित भी किया गया है, जिसमें इन परिवारों को राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस योजना का शुभारंभ करेंगे. उसके बाद उद्योग विभाग इसमें आगे की कार्रवाई करेगी.20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन : इस योजना के लिए उच्च स्तरीय कमेटी भी बनाई गई है. जिला स्तर पर भी कमेटी रहेगी. ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन आएगा. 5 वर्षों की यह योजना है. लघु उद्यमी योजना के लिए आज यानी 5 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा और यह 20 फरवरी तक चलेगा.

कितने किश्तों में मिलेगी राशि : बता दें कि लाभुकों को तीन किश्तों में राशि दी जाएगी. इसमें पहले साल 25 प्रतिशत, दूसरे साल 50 प्रतिशत जबकि तीसरे व अंतिम साल में 25 प्रतिशत राशि दी जाएगी. फिलहाल यह योजना पांच वर्षों के लिए लागू की गयी है. जिसमें पहले साल यानी 2023-24 में 250 करोड़ और 2024-25 में 1,000 करोड़ रुपए पर प्रशासनिक स्वीकृति मिली है.

India vs England, 2nd Test - Live: इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, अश्विन ने दिया झटका

झारखंड: फ्लोर टेस्ट के लिए विधायक सर्किट हाउस से रवाना हुए

रांची: झारखंड विधानसभा फ्लोर टेस्ट के लिए विधायक सर्किट हाउस से रवाना हुए. आज झारखंड विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

BJP विधायकों की खरीद-फरोख्त का कोई गलत काम नहीं करती: बाबूलाल मरांडी

रांची: आज बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के फ्लोर टेस्ट पर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "वे (JMM) अपने विधायकों से डरे हुए हैं कि कहीं वे इधर-उधर न भाग जाए. उन्हें विश्वास नहीं इसलिए यह स्थिति पैदा हुई है. बीजेपी इस प्रकार (विधायकों की खरीद-फरोख्त) का कोई गलत काम नहीं करती है, हम लोकतंत्र को दुकान नहीं बनाते हैं, जो लोग परिवार और पैसे की राजनीति करते हैं वे यह काम करते हैं."

रांची: फ्लोर टेस्ट के लिए ईडी ऑफिस से निकले हेमंत सोरेन

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ ईडी के अधिकारी रांची स्थित ईडी कार्यालय से निकले. हेमंत सोरेन राज्य विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए सीएम चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के शक्ति परीक्षण में भाग लेंगे.

India vs England, 2nd Test - Live: इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, अश्विन ने दिलाई सफलता

India vs England, 2nd Test - Live:  इंग्लैंड 156/4 (33 ओवर)

India vs England, 2nd Test - Live: भारत की तरफ से रविचंद्र अश्विन ने तीन विकेट लिये हैं.

रविचंद्र अश्विन

(फोटो: BCCI/X)

India vs England, 2nd Test - Live: अक्षर पटेल के खाते में एक सफलता आई है.

अक्षर पटेल

(फोटो: BCCI/X)

Jharkhand Floor Test Live: विधानसभा पहुंचे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, फ्लोर टेस्ट में होंगे शामिल

विधानसभा पहुंचे हेमंत सोरेन

(फोटो: PTI)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे

Jharkhand Floor Test Live Updates: फ्लोर टेस्ट के लिए विधायक झारखंड विधानसभा पहुंचे.

(फोटो: PTI)

(फोटो: PTI)

महिला विधायक भी पहुंची सदन

(फोटो: PTI)

कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव

(फोटो: PTI)

विधानसभा पहुंचे सत्ता पक्ष के विधायक

(फोटो: PTI)

AAP नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 फरवरी को अगली सुनवाई तक के लिए बढ़ा दी गई.

असम विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने वॉकआउट विरोध प्रदर्शन किया और असम के राज्यपाल के भाषण का बहिष्कार किया.

Jharkhand Floor Test Live Updates: विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

झारखंड: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी याचिका पर 12 फरवरी को होगी सुनवाई

Hemant Soren News: महाधिवक्ता ने बताया कि ईडी की कार्रवाई के खिलाफ गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी.

ममता पर BJP का हमला, कहा- MNREGA में 4500 करोड़ का कोई हिसाब नहीं है

दिल्ली: बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, "मनरेगा में 4500 करोड़ का कोई हिसाब नहीं है. ममता बनर्जी पहले खुद की गलतियां देखें और केंद्र सरकार को हिसाब दें, उसके बाद केंद्र सरकार से पैसे मांगे. उन्होंने (ममता बनर्जी) जैसे विधानसभा में झूठ बोलकर वोट लिए थे वैसे ही वे लोकसभा में झूठ बोलकर वोट लेना चाहती हैं."

UP Budget 2024-25 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पेश कर रहे हैं बजट

वित्त मंत्री ने कहा, "बुंदेलखण्ड क्षेत्र में एकल रबी फसल की सिंचाई हेतु सीजनल टैरिफ का लाभ एवं अस्थाई विद्युत संयोजन की सुविधा प्रदान की गई."

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री

(फोटो: PTI)

पीएम मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास' के नारे को लागू किया है और हमारी नीतियां विशेष रूप से युवा महिलाओं, किसानों और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है, इसके साथ ही बुनियादी ढांचे और सामूहिकता में उल्लेखनीय सुधार और विस्तार के परिणामस्वरूप ग्लोबल माध्यम से 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. वर्ष 2023 में इन्वेस्टर समिट आयोजित होगी, जिससे प्रदेश में 1.10 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा. संगठित अपराध का खात्मा हो गया है और औद्योगिक क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है. कारोबार सुगमता की रैंकिंग में प्रदेश 14वें स्थान पर था लेकिन आज दूसरे स्थान पर है.
सुरेश कुमार खन्ना, वित्त मंत्री
2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार 7,36,437 करोड़ रुपये है; यूपी के वित्त मंत्री का कहना है कि इसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं.
  • डार्क जोन में नए निजी ट्यूबवेल कनेक्शन देने पर लगी रोक हटा दी गई है, जिसका सीधा लाभ करीब एक लाख किसानों को मिला. वर्ष 2023-2024 में अक्टूबर 2023 तक करीब 37 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए.

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में वर्ष 2022-2023 के लिए लगभग 10 लाख बीमित किसानों को अक्टूबर 2023 तक 831 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया.

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 63,000 करोड़ रुपए की राशि खातों में हस्तांतरित की गई.

  • दिसंबर 2023 तक 2 करोड़ 62 लाख किसानों को डीबीटी के माध्यम से दी गई.

  • वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2017 से 29 जनवरी 2024 तक लगभग 46 लाख गन्ना किसानों को 2.33 लाख करोड़ रुपए से अधिक का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान किया गया. मूल्य भुगतान पिछले 22 वर्षों में 2.1 लाख करोड़ रुपए के संयुक्त गन्ना मूल्य भुगतान से 20,274 करोड़ रुपए अधिक है.

India vs England, 2nd Test - Live: इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा, कुलदीप ने दिलाई सफलता

Ind Vs Eng: जैक क्रॉली 73 रन पर आउट हुए.

Jharkhand Floor Test Live Updates: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विधानसभा को संबोधित किया

रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य विधानसभा को संबोधित किया. बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का फ्लोर टेस्ट आज होगा.

India vs England, 2nd Test Live: इंग्लैंड का 6वां विकेट गिरा, बुमराह ने दिलाई सफलता

सभापति ने संजय सिंह को सांसद के तौर पर शपथ लेने की अनुमति देने से किया इंकार

AAP नेता संजय सिंह आज शपथ नहीं लेंगे क्योंकि राज्यसभा सभापति ने संजय सिंह को सांसद के तौर पर शपथ लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. सभापति ने कहा कि मामला फिलहाल विशेषाधिकार समिति के पास है.

नफरत फैलाने वाले भाषण मामले में गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी को मुंबई से अहमदाबाद एटीएस कार्यालय लाया गया.

India vs England, 2nd Test Live: लंच तक इंग्लैंड का स्कोर- 194/6 (42.4 ओवर)

उत्तर प्रदेश बजट 2024 पर क्या बोले अखिलेश यादव?

उत्तर प्रदेश बजट 2024 पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा की सरकार हर बार ये दावा करती है कि सबसे बड़ा बजट आ रहा है. बजट काम का आना चाहिए, बजट केवल नाम का नहीं आना चाहिए. हमें उम्मीद है कि किसान की आय दोगुनी का, बेरोजगार जवान के रोजगार और उत्तर प्रदेश की जनता की सुरक्षा का बजट आएगा."

पीएम मोदी मंगलवार (6 फरवरी) को गोवा जाएंगे और ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन करेंगे.

Jharkhand Floor Test Live Updates: विधानसभा में बोल रहे सीएम चंपई सोरेन

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा, "2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनादेश को प्राप्त किया गया था और सरकार का गठन हुआ. हेमंत सोरेन ने कोरोना महामारी के दौरान राज्य की जनता को चिकित्सा के आभाव या भूखमरी के पीड़ित होने नहीं दिया. प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्य में काम करने गए थे, लॉकडाउन के दौरान हेमंत सोरेन की सरकार ने किसी भी प्रवासी मजदूरों को तकलीफ नहीं होने दी, उन्हें हवाई जहाज, ट्रेन, या बस हर साधन के माध्यम से वापस लाने का काम किया."

Jharkhand Floor Test Live Updates: सदन में मुस्कुराते हुए दिखे हेमंत सोरेन

Jharkhand Floor Test Live Updates: केंद्र सरकार के खिलाफ सत्ता पक्ष के विधायक कर रहे नारेबाजी

Jharkhand Floor Test Live Updates: हेमंत सोरेन का नाम जानबूझकर जांच में शामिल किया गया- सीएम

Jharkhand Floor Test Live Updates: ED, CBI-IT का उपयोग सिर्फ एक पार्टी की सत्ता बनाने के लिए हो रहा है- CM

Jharkhand Floor Test Live Updates: केंद्रीय एजेंसियों का दुरपयोग हो रहा- सीएम

Jharkhand Floor Test Live Updates: 31 जनवरी एक काली रात थी- हेमंत 

Jharkhand Floor Test Live Updates: झारखंड में जो हुआ, उसमें राजभवन का हाथ- हेमंत सोरेन

Jharkhand Floor Test Live Updates: पहले बार किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया, आज तक ऐसा नहीं हुआ था- हेमंत सोरेन

Jharkhand Floor Test Live Updates:  सुनियोजित तरीके से हुई मेरी गिरफ्तारी- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Updates:  मैं आदिवासी हूं इसलिए परेशान किया जा रहा है- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Updates:  विपक्ष की तरह अभी हम लोग समझदार नहीं हुए हैं- हेमंत सोरेन

Jharkhand Floor Test Live Updates:  जिस तरीके से बाब साहब को धर्म परिवर्तन करना पड़ा, वैसे ही आने वाले समय दलित, आदिवासियों के साथ भी हो सकता है- हेमंत सोरेन

Jharkhand Floor Test Live Updates: दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों के प्रति विपक्ष की बहुत घृणाएं हैं- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Updates: हम जंगल से बाहर आ गये तो इनके कपड़े मैले हो गये- हेमंत सोरेन

Jharkhand Floor Test Live Updates: इनके लिए हम अछूत हो गये- हेमंत सोरेन

Jharkhand Floor Test Live Updates: इनका बस चले तो ये हमें अभी भी जंगल में वही 50-100 साल पुरानी जिंदगी जीने को मजबूर कर दें- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Updates: हमने हार नहीं मानी है, ये झारखंड है- हेमंत 

Jharkhand Floor Test Live Updates: जो कुछ हुआ, उसका मुझे बहुत पहले से अंदाजा था- हेमंत सोरेन

Jharkhand Floor Test Live Updates: देश का करोड़ों रुपये खाकर भागे इनके सहयोगियों पर ईडी, सीबीआई और आईटी कार्रवाई नहीं करती- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Update: मेरे खिलाफ सबूत है तो सदन में पेश करें, साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा- हेमंत

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Jharkhand Floor Test Live Update: समय आने पर इनका अच्छा से जवाब दूंगा- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Update: ED, CBI-IT का उपयोग निर्दोष गरीब, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहा है- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Update: ये चाहते थे कि मेरा पांच साल का कार्यकाल पूरा न हो- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Update: सारा घोटाला 2019 से दिख रहा, 2000 में कुछ नहीं हुआ- हेमंत सोरेन

Jharkhand Floor Test Live Update: ये कह रहे थे कि मैं सरकार नहीं चला पाउंगा- हेमंत सोरेन

Jharkhand Floor Test Live Update: ये आदिवासियों की तरक्की और विकास को नहीं देखना चाहते हैं- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Update: इन लोगों ने भी एक आदिवासी को सीएम बनाया था, क्या हुआ, पांच साल में कितने आदिवासी का कल्याण हुआ- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Update: कानून के अंदर कैसे गैरकानूनी काम करना है वो कोई इन लोगों से सीखें- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Update: मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिल रहा तो मेरे परिवार के पैसे की जांच कर रहे हैं- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Update: इन लोगों ने जो किया, वो बहुत बड़ी गलती साबित होगी- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Updates: राम राज्य में पहला हमला बिहार पर हुआ, अब झारखंड पर तैयारी- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Updates:  जो बंधु तिर्की के साथ हुआ है, वो मेरे साथ भी हो सकता है- हेमंत

 हJharkhand Floor Test Live Updates: बिहार में पिछड़े को परेशान किया और झारखंड में आदिवासी को परेशान करने की तैयारी थी- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Updates: मैं मजबूत हड्डी हूं, इतने आसानी से नहीं निगल पाएंगे- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Updates: ईडी ने कहा कि विधानसभा में नहीं बोलना है- हेमंत

Jharkhand Floor Test Live Updates: जो आज हो रहा है वो इतिहास के पन्नों में दर्ज है- हेमंत

India vs England, 2nd Test Live: इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा

Jharkhand Floor Test Live Updates: हम इनकी कार्रवाई का मुहंतोड़ जवाब देंगे- हेमंत सोरेन

Jharkhand Floor Test Live Updates: अब विधानसभा से लोग कब गिरफ्तार होंगे, राजभवन और राष्ट्रपति से भी लोग गिरफ्तार होंगे- हेमंत

सदन में बोलते हुए हेमंत सोरेन

(फोटो: PTI)

Jharkhand Floor Test Live Updates: पिछले दरवाजे से षड़यंत्र किया जा रहा है- हेमंत

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मोल नहीं.."

Jharkhand Floor Test Live Updates: सदन में बोलते हुए विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी

नेता विपक्ष ने कहा, "आप (हेमंत) आदिवासी और दलित की बात कर रहे हैं. आप आदिवासी नेता हो सकते हैं लेकिन आप आदिवासियों के नेता नहीं हो सकते हैं. आज अगर चंपई सोरेन सीएम बने हैं तो इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देने की जरूरत है क्योंकि उनकी वजह से आज झारखंड में कोई सोरेन परिवार के बाहर से सीएम बन सका है."

हेमंत सोरेन कांग्रेस के साथ सरकार चला रहे थे, लेकिन भूल गये कि उनके पिता शिबू सोरेन को कांग्रेस ने ही जेल में डाला था. बीजेपी ही है जिसके वजह से शिबू सोरेन राज्यसभा गए. कांग्रेस का इतिहास किसी से छुपा नहीं है. बीजेपी ही वो पार्टी है जिसने बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया.
अमर कुमार बाउरी

बाउरी ने कहा, "कांग्रेस ने ही मधु कोड़ा, शिबू सोरेन को जेल भेजा, और अब हेमंत सोरेन को भी भेजा गया. चंपई सोरेन सावधान रहें, अगला नंबर आपका हो सकता है.कांग्रेस ने ही जयललिता को जेल भेजा था."

Parliament Session Live: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली में डीडीए द्वारा तोड़ी गई मस्जिद का राज्यसभाम में उठाया मुद्दा

Jharkhand Floor Test Live Updates: संसदीय कार्यमंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम बोल रहे हैं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Jharkhand Floor Test Live Updates: सदन में बोलते हुए AJSU प्रमुख सुदेश महतो

सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड आंदोलन में नहीं रहे लेकिन वो आंदोलन परिवार से निकले हैं, उन्हें इससे कुछ सीखना चाहिए था, पर ऐसा हुआ नहीं."

वो कह रहें है कि उन्हें किसी ने फंसा दिया, लेकिन मैं तो बार-बार कह रहा था कि एजेंसी के सामने जाएं और अपना पक्ष रखें लेकिन वो नहीं गए. देश के पीएम को भी कई बार जांच एजेंसी के सामने पेश होना पड़ा था. उनसे 10-12 घंटे तक पूछताछ हुई थी. कांग्रेस के अध्यक्ष को भी पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश होना पड़ा था. इन एजेंसियों को इन्हीं लोगों ने बनाया था और आज जब पेश होने का बारी आ रही है तो नहीं जा रहे हैं.
सुदेश महतो, अध्यक्ष, AJSU

उत्तर प्रदेश सरकार ने पेश किया 7.36 लाख करोड़ का बजट

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्याथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट सोमवार (5 फरवरी) को विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया. उन्होंने 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये का बजट पेश किया.

बजट का फोकस गांव, किसान, इंफ्रास्ट्रक्चर, युवा के साथ-साथ सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर है.

इसमें 24,000 करोड़ रुपए की नई योजनाएं हैं. धर्मार्थ कार्यों के विकास के लिए 1750 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

इसके अलावा कुंभ के लिए ढ़ाई हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण के लिए 4,000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. हर घर जल पहुंचाने के लिए 22,000 करोड़ रुपए का बजट है.

इसके अलावा, बजट में बेसहारा पशुओं के लिए आश्रय स्थल के 400 करोड़ का प्रावधान है. यह पिछली बार से लगभग दोगुना है.

गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 2,058 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है.

यूपी में मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना शुरू की गई है. यह नई योजना है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बताया कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन के अन्तर्गत टाउनशिप विकसित किये जाने हेतु वर्ष 2024-2025 के बजट में 3000 करोड] रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है.

उन्होंने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना में उत्तर प्रदेश के अंश के रूप में 914 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था प्रस्तावित है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना में उत्तर प्रदेश के अंश के रूप में 395 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो रेल परियोजना में उत्तर प्रदेश के अंश के रूप में 346 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है. अयोध्या के सर्वांगीण विकास हेतु 100 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है.

वित्त मंत्री ने कहा कि लखनऊ विकास क्षेत्र तथा प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरणों के विकास क्षेत्र तथा नगर क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का विकास तथा वाराणसी एवं अन्य शहरों में रोप-वे सेवा विकसित किये जाने हेतु 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

(इनपुट-IANS)

पंजाब, हरियाणा और NCR में बादल छाए रहेंगे- IMD

दिल्ली: IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "हिमालयी क्षेत्र में, हम ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से लेकर भारी बर्फबारी का अनुभव कर रहे हैं. वर्तमान परिदृश्य में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर है लेकिन हमें इसकी उम्मीद नहीं है. अभी हिमालय पर बहुत अच्छा मौसम है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि पंजाब, हरियाणा और NCR में बादल छाए रहेंगे, अगले 24 घंटों तक उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं होने और हल्की बारिश की उम्मीद है."

GRAMMY विजेताओं को पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "आपकी असाधारण प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीत लिया है. भारत को गर्व है! ये उपलब्धियाँ आपके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं. यह नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए भी प्रेरित करेगी."

India vs England, 2nd Test Live: इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा

दिल्ली हाईकोर्ट ने 28 सप्ताह की गर्भवती महिला के गर्भपात से किया इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को 20 वर्षीय अविवाहित महिला की 28 सप्ताह की गर्भावस्था को समाप्त करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि वह पूर्ण रूप से विकसित भ्रूण के गर्भपात की अनुमति नहीं देगा.

न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद उस याचिका पर विचार कर रहे थे, जिसे अब खारिज कर दिया गया है.

न्यायाधीश ने कहा, “मैं 28 सप्ताह के पूरी तरह से व‍िकसित भ्रूण के गर्भपात की अनुमति नहीं देने जा रहा हूं. रिपोर्ट में मुझे भ्रूण में कोई असामान्यता नहीं दिख रही है. भ्रूणहत्या की अनुमति नहीं दी जा सकती.”

महिला द्वारा अपनी गर्भावस्था को चिकित्सकीय रूप से समाप्त करने की अनुमति मांगने के बाद अदालत ने एक फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

डॉक्टरों ने गर्भपात करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि यह 24 सप्ताह की कानूनी रूप से स्वीकार्य सीमा से अधिक हो गया था.

महिला ने अपनी याचिका में दावा किया कि सहमति से बनाए गए संबंध से उसे हाल ही में अपनी गर्भावस्था का पता चला.

महिला के वकील अमित मिश्रा ने कहा कि उसे गर्भावस्था के बारे में 25 जनवरी को तब पता चला, जब वह पहले से ही 27 सप्ताह की गर्भवती थी.

वकील ने कहा कि उसकी अविवाहित स्थिति और उसके परिवार के भीतर उसकी स्थिति की गोपनीयता पर विचार किया जाना चाहिए.

मिश्रा ने अदालत से आग्रह किया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को महिला की मानसिक और शारीरिक स्थिति के साथ-साथ भ्रूण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसकी चिकित्सकीय जांच करने का निर्देश दिया जाए.

(इनपुट-IANS)

टीडीपी विधायकों ने की राज्यपाल के भाषण को बाधित करने की कोशिश

आंध्र प्रदेश में विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायकों ने सोमवार को विधानसभा और परिषद के संयुक्त सत्र में राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर के अभिभाषण को बाधित करने की कोशिश की.

यह आरोप लगाते हुए कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार उनसे झूठ बोल रही है, टीडीपी विधायकों ने नारे लगाए। बाद में उन्होंने वाकआउट कर दिया.

राज्यपाल बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों को संबोधित कर रहे थे.

(इनपुट-IANS)

टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन का पीएम पर हमला

पीएम मोदी द्वारा आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्वीट किया, "पीएम मोदी मन की बात संसद संस्करण में देंगे. क्या वह हमें दो भाषणों में बताएंगे कि प्रधानमंत्री ने संसद में एक भी प्रश्न का उत्तर क्यों नहीं दिया? 290 सांसदों के साथ 5 साल में कोई लोकसभा उपाध्यक्ष क्यों नहीं?."

Jharkhand Floor Test Live Updates: झारखंड विधानसभा में बहुमत परीक्षण पर वोटिंग शुरू

India vs England, 2nd Test Live: इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा

Jharkhand Floor Test Live Updates: चंपई सोरेन सरकार ने हासिल किया बहुमत, 47-29 वोट से हुआ फैसला

Jharkhand Floor Test Live Updates: चंपई सोरेन सरकार को 47 वोट मिले जबकि विपक्ष में 29 वोट पड़े.

India vs England, 2nd Test Live: भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से हराया

India vs England, 2nd Test Live: जीत के साथ ही अब सीरीज 1-1 से बराबर है.

India vs England: भारत की तरफ से बुमराह और अश्विन को 3-3 विकेट मिले जबकि मुकेश, अक्षर और कुलदीप को 1-1 विकेट मिला.

रांची: झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "यह लोकतंत्र की जीत है. जिस तरह से सभी विधायक एकजुट रहे, यह हेमंत सोरेन की सुझबूझ से ही संभव हुआ है. कांग्रेस, राजद और सभी ने जिस तरह से मिलकर रणनीति बनाई असंभव को संभव कर दिखाया."

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Jharkhand: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बीच कल्पना सोरेन से मिले राहुल गांधी

चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि में बच्चों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि में बच्चों के इस्तेमाल को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. आयोग ने राजनीतिक दलों को सलाह दी है कि वे किसी भी रूप में चुनाव प्रचार में बच्चों का उपयोग न करें, आयोग के अनुसार, बच्चों के पोस्टर/पैम्फलेट का वितरण या नारेबाजी, रैलियों और चुनाव बैठकों में उन्हें शामिल नहीं किया जा सकता.

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार द्वारा किए गए जाति-आधारित सर्वेक्षण की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली जनहित याचिकाओं (PIL) पर अंतिम सुनवाई अप्रैल में निर्धारित की है

विधायक खरीद-फरोख्त केस: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस के नोटिस में FIR का कोई जिक्र नहीं है

विधायक खरीद-फरोख्त मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस के नोटिस में FIR का कोई जिक्र नहीं है; ऐसी नाटकबाजी से देश आगे नहीं बढ़ेगा.

उन्होंने दावा किया कि, दिल्ली पुलिस का उसी के राजनीतिक आकाओं ने अपमान किया है; हर कोई जानता है कि कौन सी पार्टी सरकारें गिराती है, और पार्टियों को तोड़ती है.

मानहानि केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जारी समन को रद्द करने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने 2018 में यूट्यूबर ध्रुव राठी द्वारा पोस्ट किए गए कथित मानहानिकारक वीडियो को रीट्वीट करने के लिए आपराधिक मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जारी समन को रद्द करने से इनकार कर दिया.

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि किसी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी को रि-ट्वीट करना मानहानि के बराबर है.

बता दें कि बीजेपी आईटी सेल को लेकर यूटूबर ध्रुव राठी के ट्वीट को रीट्वीट करने पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले को रद्द करने से हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया.

Chandigarh Mayor Election |रिटर्निंग ऑफिसर ने बैलेट पेपर को विकृत किया, यह लोकतंत्र की हत्या है: सुप्रीम कोर्ट

चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पीठासीन अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) को कड़ी फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह स्पष्ट है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने मतपत्रों को विकृत किया है यानी खराब कर दिया, कोर्ट ने सवाल पूछा कि क्या इसी तरह से चुनाव का आयोजन होता है. यह लोकतंत्र का मजाक है. यह लोकतंत्र की हत्या है. पूरे मामले से हम हैरान हैं. इस अधिकारी पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

PM Modi Speech: राष्ट्रपति का अभिभाषण तथ्यों का, हकीकतों का बहुत बड़ा दस्तावेज है

PM Modi Speech: "राष्ट्रपति ने चार स्तंभों का जिक्र किया"

राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में चार स्तंभों का जिक्र किया, वे स्तंभ जितने ज्यादा मजबूत होंगे, जितने ज्यादा विकसित होंगे, जितने ज्यादा समृद्ध होंगे उतना ही हमारा देश समृद्ध होगा. ये चार स्तंभ देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब भाई बहन और किसना हैं.

PM Modi Speech: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं. इससे मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है. इन्होंने लंबे समय तक वहां रहने का संकल्प लिया है. अब कई दशक तक जैसे यहां बैठे थे, वैसे ही कई दशक तक वहां बैठने का आपका संकल्प जनता जनार्दन पूरा करेगी. मोदी ने कहा कि आप लोग (विपक्ष) जिस प्रकार से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं. मैं पक्का मानता हूं कि जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी. और आप जिस ऊंचाई पर हैं, उससे भी अधिक ऊंचाई पर जरूर पहुंचेगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे.

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस में कैंसिल कल्चर डेवलप हो गया है

कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई है, अपने परिवार के बाहर वे देखने के लिए तैयार ही नहीं. कांग्रेस में कैंसिल कल्चर डेवलप हुआ है. हम कहते हैं मेक इन इंडिया, वे कहते हैं कैंसिल, हन कहते हैं आत्मनिर्भर भारत वे कहते हैं कैंसिल, हम कहते हैं वंदे भारत ट्रेन, वे कहते हैं कैंसिल, हम कहते हैं संसद की नई इमारत, वे कहते हैं कैंसिल, ये मोदी की नहीं देश की उपलब्धियां, इतनी नफरत कब तक पाले रखोगे, देश की सफलताओं को भी आप कैंसिल करके बैठ गए.

PM Modi Speech: संसद में पीएम मोदी ने पहले पीएम नेहरू और इंदिरा गांधी की आलोचना की 

लाल किले से पहले पीएम नेहरू ने कहा था कि 'हिंदुस्तान में मेहनत करने की आदत आमतौर से नहीं है, हम इतनी मेहनत नहीं करते जितनी जापान, अमेरिका, यूरोप, चीन वाले करते है' ये भारत के लोगों को निचा दिखा रहे हैं, ये पीएम नेहरू की भारतीय के प्रति सोच है कि भारतीय आलसी हैं, कम अक्ल के हैं, इंदिरा जी की सोच भी इससे ज्यादा अलग नहीं थी, इंदिरा जी ने लाल किले से कहा था कि 'दुर्भाग्यवश हमारी आदत ये है कि जब कोई कठिनाई आती है तब हम नाउम्मीद हो जाते है और कभी-कभी तो ये लगता है कि हमने पराजय की भावना को अपना लिया है.' इंदिरा जी भले ही भारतीयों का सही आकलन नहीं कर पाई लेकिन उन्होंने कांग्रेस का सही आकलन किया.

PM Modi Speech: पीएम मोदी बोले बीजेपी को 370 सीट और एनडीए को 400 पार सीट मिलेगी

PM Modi Speech: ये (विपक्ष) OBC का हिसाब-किताब करते रहते लेकिन इन्हें ये (पीएम मोदी) ओबीसी नहीं दिखाई देता

PM Modi Speech: कांग्रेस ने किसानों के साथ विश्वासघात किया

पहले किसानों के साथ विश्वासघात किया गया, कांग्रेस के समय किसानों के लिए 25 हजार करोड़ का बजट था, हमारी सरकार में ये बजट सवा लाख करोड़ का है, कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 7 लाख करोड़ का धान-गेहूं खरीदा, हमने 10 सालों में 18 लाख करोड़ का खरीदा, कांग्रेस के समय दलहन-तिलहल की नाम मात्र खरीदी थी, हमने सवा लाख से ज्यादा की खरीदी, पीएम किसान सम्मान निधी का मजाक उड़ाया गया इसके लिए हमने 2 लाख 80 हजार करोड़ खर्च किए, कांग्रेस ने मछुवारे के लिए कुछ नहीं किया, हमने इनके लिए मंत्रालय बनाया.

PM Modi Speech: कांग्रेस के समय ED ने 5 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की और हमारे समय में ED ने एक लाख करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

दिल्ली की बसों में किन्नर समाज के लिए भी सफर फ्री होगा, जल्द ही कैबिनेट से पास कर लागू किया जाएगा: अरविंद केजरीवाल

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को सेना का अगला उपप्रमुख नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में उत्तरी सेना कमान का नेतृत्व कर रहे हैं और 15 फरवरी को पदभार संभालेंगे

Paytm ने जारी किया बयान

पेटीएम ने बायन जारी किया - हम पेटीएम या उसके सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड द्वारा विदेशी मुद्रा नियमों की जांच या उल्लंघन की रिपोर्टों से इनकार करते हैं.

हमको एक रोटी से पेट नहीं भरता है हम दो तीन रोटी की मांग करेंगे - दो मंत्री पद की मांग पर बोले मांझी

बिहार की HAM पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सरकार में दो मंत्री पद की मांग करते हुए कहा है कि:

"ये घर की बात है हमको एक रोटी से पेट नहीं भरता है हम दो तीन रोटी की मांग करेंगे. वही हम अपने नेता से मांग कर रहे हैं. कम से कम दो रोटी दीजिए. क्योंकि हम गरीब की राजनीति करते हैं इसलिए ऐसा विभाग मिले की हम अपने ग्रामीण क्षेत्र में काम कर सके. अब देना ना देना उनके ऊपर है. ये भी सोच लीजिए की ना भी देंगे तो हम कोई अप्रिय बात नहीं कहेंगे. हमने स्पष्ट रूप से पहले भी कहा है कि जो विभाग मुझे मिलता आया है वही विभाग मेरे बेटे को भी मिला है यह सही नहीं है.

बिहार में एनडीए की नई सरकार कायम रहेगी."

इस बार भी मैं लोकसभा चुनाव में आपका उम्मीदवार बनूंगा: कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ बोले

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कांग्रेस सांसद और कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने कहा कि, "इस बार भी मैं लोकसभा चुनाव में आपका उम्मीदवार बनूंगा. चारों ओर अफवाहें चल रही हैं कि क्या कमल नाथ या नकुल नाथ चुनाव लड़ेंगे, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कमल नाथ चुनाव नहीं लड़ेंगे, मैं लड़ूंगा।"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Feb 2024,08:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT