advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates: बजट सत्र में राष्ट्रपति के भाषण पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भाषण. कैबिनेट से पास होने बाद उत्तराखंड विधानसभा में पेश होगा यूसीसी बिल. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की याचिका पर चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई.
झारखंड विधानसभा में होगा फ्लोर टेस्ट, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल. झारखंड हाईकोर्ट में जेएमएम नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर दायर याचिका पर होगी सुनवाई.
उत्तर प्रदेश और केरल विधानसभा में पेश किया जाएगा बजट. ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने और शिवलिंगनुमा आकृति के सर्वे की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन, भारत को जीत के लिए 9 विकेट की दरकार. दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से बदला मौसम.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण
उत्तराखंड विधानसभा में पेश होगा यूसीसी बिल
उत्तर प्रदेश और केरल में पेश किया जाएगा बजट
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर SC में सुनवाई
झारखंड HC में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर सुनवाई
झारखंड विधानसभा में होगा बहुमत परिक्षण
ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने और शिवलिंगनुमा आकृति के सर्वे की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का चौथा दिन
रांची: झारखंड में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट पर JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, ''आज फ्लोर टेस्ट होगा, हमारे पास 47 समर्थन के आंकड़े से कम नहीं होंगे."
झारखंड: एक बस रांची के सर्किट हाउस पहुंची जहां JMM के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक ठहरे हुए हैं. झारखंड में आज मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. झारखंड में बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए मौजूदा सरकार के पास विधानसभा के 41 सदस्यों का समर्थन आवश्यक है.
वित्त मंत्री ने कहा, "केरल एक बड़े कदम के लिए कुछ आउट ऑफ द बॉक्स कार्यक्रम लाने की योजना बना रहा है. हम 3 लाख करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित करने की उम्मीद कर रहे हैं. हमने अंतरिम पैकेज के साथ-साथ दीर्घकालिक पैकेज की भी घोषणा की है. तेजी से बढ़ते क्षेत्र जैसे पर्यटन, विझिंजम बंदरगाह, कोच्चि बंदरगाह और कोच्चि औद्योगिक गलियारे को प्राथमिकता दी जाएगी."
रांची: झारखंड विधानसभा फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी सासंद दीपक प्रकाश ने कहा, "झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन आज विश्वास मत प्राप्त कर सकते हैं लेकिन झारखंड की 3.5 करोड़ जनता की नजरो में ये गिरी हुई सरकार साबित होगी. ये वही लोग हैं, जिन्होंने झारखंड को दोनों हाथों सो लूटने का काम किया है. जिन्होंने वहां पर जमीन घोटाले किये, शराब घोटाले किये हैं. इसलिए जनता की नजरो में वे असफल साबित होंगे."
बिहार के 16 कांग्रेस विधायक रविवार (4 फरवरी) की शाम में हैदराबाद पहुंचे हैं. रविवार से सभी विधायक दिल्ली में थे. सोमवार को तीन और कांग्रेस विधायक हैदराबाद जाएंगे. विधायकों के हैदराबाद शिफ्ट करने पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि नई सरकार बनी है, हम सभी विधायक उन्हें बधाई देने के लिए यहां हैं. हम सीएम से मिलेंगे और उन्हें बधाई देंगे.
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले किसी भी 'खरीद-फरोख्त' के प्रयास से बचने के लिए अपने विधायकों को हैदराबाद स्थानांतरित करने का फैसला किया है.
इस पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि हम सभी विधायक लोग हैदराबाद घूमने आए हैं.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 14वें एवेन्यू में में एक बच्चे ने कुत्ते के बच्चे को गोद में उठाकर करीब 15 फुट नीचे फेंक दिया. एनिमल लवर्स को इस पिल्ले की मौत का अंदेशा है. बिसरखा थाना पुलिस ने एनजीओ की शिकायत पर अज्ञात लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस FIR के खिलाफ सोसाइटी वाले सड़क पर उतर आए और धरना-प्रदर्शन किया.
मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल (PFA) की सुरभी रावत ने बताया, 'मुझे एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्राप्त हुआ. ये वीडियो गौर सिटी 14वें एवेन्यू का है. जिसमें एक बच्चा एक छोटे पिल्ले को ऊंचाई से फेंकता नजर आ रहा है. ये वीडियो अन्य ग्रुपों में वायरल करके दूसरे बच्चों को भी ऐसा करने के लिए उकसाया जा रहा है. अंदेशा है कि पिल्ले की मौत हो गई है.'
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में सोमवार (5 फरवरी) को एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमले में कम से कम 10 पुलिसकर्मी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार (5 फरवरी) को सीएम आवास से 94 लाख से अधिक गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना की शुरुआत करने वाले हैं. उद्योग विभाग की ओर से यह योजना चलाई जाएगी. 94 लाख गरीब परिवारों को बिहार सरकार की ओर से तीन किस्तों में दो-दो लाख रुपए की मदद की जाएगी जिससे लघु उद्योग शुरू कर सकें.
बिहार लघु उद्यमी योजना : दरअसल, बिहार सरकार की ओर से जातीय गणना कराई गई है. जिसमें 94 लाख से अधिक गरीब परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिनकी आमदनी 6000 से कम है. इस योजना के तहत हर परिवार के एक सदस्य को दो लाख रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में ही घोषणा की थी कि इन परिवारों को गरीबी से निकलने के लिए सरकार दो-दो लाख रुपये देगी. इसके लिये संबंधित बिल कैबिनेट में भी पास हो चुका है.
62 प्रकार के लघु उद्योग चिन्हित : बिहार सरकार की ओर से फिलहाल 1250 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. 62 प्रकार के लघु उद्योगों को चिन्हित भी किया गया है, जिसमें इन परिवारों को राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस योजना का शुभारंभ करेंगे. उसके बाद उद्योग विभाग इसमें आगे की कार्रवाई करेगी.20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन : इस योजना के लिए उच्च स्तरीय कमेटी भी बनाई गई है. जिला स्तर पर भी कमेटी रहेगी. ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन आएगा. 5 वर्षों की यह योजना है. लघु उद्यमी योजना के लिए आज यानी 5 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा और यह 20 फरवरी तक चलेगा.
कितने किश्तों में मिलेगी राशि : बता दें कि लाभुकों को तीन किश्तों में राशि दी जाएगी. इसमें पहले साल 25 प्रतिशत, दूसरे साल 50 प्रतिशत जबकि तीसरे व अंतिम साल में 25 प्रतिशत राशि दी जाएगी. फिलहाल यह योजना पांच वर्षों के लिए लागू की गयी है. जिसमें पहले साल यानी 2023-24 में 250 करोड़ और 2024-25 में 1,000 करोड़ रुपए पर प्रशासनिक स्वीकृति मिली है.
रांची: झारखंड विधानसभा फ्लोर टेस्ट के लिए विधायक सर्किट हाउस से रवाना हुए. आज झारखंड विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है.
रांची: आज बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के फ्लोर टेस्ट पर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "वे (JMM) अपने विधायकों से डरे हुए हैं कि कहीं वे इधर-उधर न भाग जाए. उन्हें विश्वास नहीं इसलिए यह स्थिति पैदा हुई है. बीजेपी इस प्रकार (विधायकों की खरीद-फरोख्त) का कोई गलत काम नहीं करती है, हम लोकतंत्र को दुकान नहीं बनाते हैं, जो लोग परिवार और पैसे की राजनीति करते हैं वे यह काम करते हैं."
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ ईडी के अधिकारी रांची स्थित ईडी कार्यालय से निकले. हेमंत सोरेन राज्य विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए सीएम चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के शक्ति परीक्षण में भाग लेंगे.
Hemant Soren News: महाधिवक्ता ने बताया कि ईडी की कार्रवाई के खिलाफ गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी.
दिल्ली: बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, "मनरेगा में 4500 करोड़ का कोई हिसाब नहीं है. ममता बनर्जी पहले खुद की गलतियां देखें और केंद्र सरकार को हिसाब दें, उसके बाद केंद्र सरकार से पैसे मांगे. उन्होंने (ममता बनर्जी) जैसे विधानसभा में झूठ बोलकर वोट लिए थे वैसे ही वे लोकसभा में झूठ बोलकर वोट लेना चाहती हैं."
वित्त मंत्री ने कहा, "बुंदेलखण्ड क्षेत्र में एकल रबी फसल की सिंचाई हेतु सीजनल टैरिफ का लाभ एवं अस्थाई विद्युत संयोजन की सुविधा प्रदान की गई."
डार्क जोन में नए निजी ट्यूबवेल कनेक्शन देने पर लगी रोक हटा दी गई है, जिसका सीधा लाभ करीब एक लाख किसानों को मिला. वर्ष 2023-2024 में अक्टूबर 2023 तक करीब 37 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में वर्ष 2022-2023 के लिए लगभग 10 लाख बीमित किसानों को अक्टूबर 2023 तक 831 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 63,000 करोड़ रुपए की राशि खातों में हस्तांतरित की गई.
दिसंबर 2023 तक 2 करोड़ 62 लाख किसानों को डीबीटी के माध्यम से दी गई.
वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2017 से 29 जनवरी 2024 तक लगभग 46 लाख गन्ना किसानों को 2.33 लाख करोड़ रुपए से अधिक का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान किया गया. मूल्य भुगतान पिछले 22 वर्षों में 2.1 लाख करोड़ रुपए के संयुक्त गन्ना मूल्य भुगतान से 20,274 करोड़ रुपए अधिक है.
Ind Vs Eng: जैक क्रॉली 73 रन पर आउट हुए.
रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य विधानसभा को संबोधित किया. बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का फ्लोर टेस्ट आज होगा.
AAP नेता संजय सिंह आज शपथ नहीं लेंगे क्योंकि राज्यसभा सभापति ने संजय सिंह को सांसद के तौर पर शपथ लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. सभापति ने कहा कि मामला फिलहाल विशेषाधिकार समिति के पास है.
उत्तर प्रदेश बजट 2024 पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा की सरकार हर बार ये दावा करती है कि सबसे बड़ा बजट आ रहा है. बजट काम का आना चाहिए, बजट केवल नाम का नहीं आना चाहिए. हमें उम्मीद है कि किसान की आय दोगुनी का, बेरोजगार जवान के रोजगार और उत्तर प्रदेश की जनता की सुरक्षा का बजट आएगा."
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा, "2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनादेश को प्राप्त किया गया था और सरकार का गठन हुआ. हेमंत सोरेन ने कोरोना महामारी के दौरान राज्य की जनता को चिकित्सा के आभाव या भूखमरी के पीड़ित होने नहीं दिया. प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्य में काम करने गए थे, लॉकडाउन के दौरान हेमंत सोरेन की सरकार ने किसी भी प्रवासी मजदूरों को तकलीफ नहीं होने दी, उन्हें हवाई जहाज, ट्रेन, या बस हर साधन के माध्यम से वापस लाने का काम किया."
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मोल नहीं.."
नेता विपक्ष ने कहा, "आप (हेमंत) आदिवासी और दलित की बात कर रहे हैं. आप आदिवासी नेता हो सकते हैं लेकिन आप आदिवासियों के नेता नहीं हो सकते हैं. आज अगर चंपई सोरेन सीएम बने हैं तो इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देने की जरूरत है क्योंकि उनकी वजह से आज झारखंड में कोई सोरेन परिवार के बाहर से सीएम बन सका है."
बाउरी ने कहा, "कांग्रेस ने ही मधु कोड़ा, शिबू सोरेन को जेल भेजा, और अब हेमंत सोरेन को भी भेजा गया. चंपई सोरेन सावधान रहें, अगला नंबर आपका हो सकता है.कांग्रेस ने ही जयललिता को जेल भेजा था."
सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड आंदोलन में नहीं रहे लेकिन वो आंदोलन परिवार से निकले हैं, उन्हें इससे कुछ सीखना चाहिए था, पर ऐसा हुआ नहीं."
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्याथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट सोमवार (5 फरवरी) को विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया. उन्होंने 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये का बजट पेश किया.
बजट का फोकस गांव, किसान, इंफ्रास्ट्रक्चर, युवा के साथ-साथ सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर है.
इसमें 24,000 करोड़ रुपए की नई योजनाएं हैं. धर्मार्थ कार्यों के विकास के लिए 1750 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
इसके अलावा कुंभ के लिए ढ़ाई हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण के लिए 4,000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. हर घर जल पहुंचाने के लिए 22,000 करोड़ रुपए का बजट है.
इसके अलावा, बजट में बेसहारा पशुओं के लिए आश्रय स्थल के 400 करोड़ का प्रावधान है. यह पिछली बार से लगभग दोगुना है.
गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 2,058 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है.
यूपी में मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना शुरू की गई है. यह नई योजना है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बताया कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन के अन्तर्गत टाउनशिप विकसित किये जाने हेतु वर्ष 2024-2025 के बजट में 3000 करोड] रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है.
उन्होंने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना में उत्तर प्रदेश के अंश के रूप में 914 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था प्रस्तावित है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना में उत्तर प्रदेश के अंश के रूप में 395 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो रेल परियोजना में उत्तर प्रदेश के अंश के रूप में 346 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है. अयोध्या के सर्वांगीण विकास हेतु 100 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है.
वित्त मंत्री ने कहा कि लखनऊ विकास क्षेत्र तथा प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरणों के विकास क्षेत्र तथा नगर क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का विकास तथा वाराणसी एवं अन्य शहरों में रोप-वे सेवा विकसित किये जाने हेतु 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
(इनपुट-IANS)
दिल्ली: IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "हिमालयी क्षेत्र में, हम ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से लेकर भारी बर्फबारी का अनुभव कर रहे हैं. वर्तमान परिदृश्य में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर है लेकिन हमें इसकी उम्मीद नहीं है. अभी हिमालय पर बहुत अच्छा मौसम है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि पंजाब, हरियाणा और NCR में बादल छाए रहेंगे, अगले 24 घंटों तक उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं होने और हल्की बारिश की उम्मीद है."
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "आपकी असाधारण प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीत लिया है. भारत को गर्व है! ये उपलब्धियाँ आपके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं. यह नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए भी प्रेरित करेगी."
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को 20 वर्षीय अविवाहित महिला की 28 सप्ताह की गर्भावस्था को समाप्त करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि वह पूर्ण रूप से विकसित भ्रूण के गर्भपात की अनुमति नहीं देगा.
न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद उस याचिका पर विचार कर रहे थे, जिसे अब खारिज कर दिया गया है.
न्यायाधीश ने कहा, “मैं 28 सप्ताह के पूरी तरह से विकसित भ्रूण के गर्भपात की अनुमति नहीं देने जा रहा हूं. रिपोर्ट में मुझे भ्रूण में कोई असामान्यता नहीं दिख रही है. भ्रूणहत्या की अनुमति नहीं दी जा सकती.”
महिला द्वारा अपनी गर्भावस्था को चिकित्सकीय रूप से समाप्त करने की अनुमति मांगने के बाद अदालत ने एक फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
डॉक्टरों ने गर्भपात करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि यह 24 सप्ताह की कानूनी रूप से स्वीकार्य सीमा से अधिक हो गया था.
महिला ने अपनी याचिका में दावा किया कि सहमति से बनाए गए संबंध से उसे हाल ही में अपनी गर्भावस्था का पता चला.
महिला के वकील अमित मिश्रा ने कहा कि उसे गर्भावस्था के बारे में 25 जनवरी को तब पता चला, जब वह पहले से ही 27 सप्ताह की गर्भवती थी.
वकील ने कहा कि उसकी अविवाहित स्थिति और उसके परिवार के भीतर उसकी स्थिति की गोपनीयता पर विचार किया जाना चाहिए.
मिश्रा ने अदालत से आग्रह किया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को महिला की मानसिक और शारीरिक स्थिति के साथ-साथ भ्रूण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसकी चिकित्सकीय जांच करने का निर्देश दिया जाए.
(इनपुट-IANS)
आंध्र प्रदेश में विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायकों ने सोमवार को विधानसभा और परिषद के संयुक्त सत्र में राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर के अभिभाषण को बाधित करने की कोशिश की.
यह आरोप लगाते हुए कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार उनसे झूठ बोल रही है, टीडीपी विधायकों ने नारे लगाए। बाद में उन्होंने वाकआउट कर दिया.
राज्यपाल बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों को संबोधित कर रहे थे.
(इनपुट-IANS)
पीएम मोदी द्वारा आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्वीट किया, "पीएम मोदी मन की बात संसद संस्करण में देंगे. क्या वह हमें दो भाषणों में बताएंगे कि प्रधानमंत्री ने संसद में एक भी प्रश्न का उत्तर क्यों नहीं दिया? 290 सांसदों के साथ 5 साल में कोई लोकसभा उपाध्यक्ष क्यों नहीं?."
चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि में बच्चों के इस्तेमाल को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. आयोग ने राजनीतिक दलों को सलाह दी है कि वे किसी भी रूप में चुनाव प्रचार में बच्चों का उपयोग न करें, आयोग के अनुसार, बच्चों के पोस्टर/पैम्फलेट का वितरण या नारेबाजी, रैलियों और चुनाव बैठकों में उन्हें शामिल नहीं किया जा सकता.
विधायक खरीद-फरोख्त मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस के नोटिस में FIR का कोई जिक्र नहीं है; ऐसी नाटकबाजी से देश आगे नहीं बढ़ेगा.
उन्होंने दावा किया कि, दिल्ली पुलिस का उसी के राजनीतिक आकाओं ने अपमान किया है; हर कोई जानता है कि कौन सी पार्टी सरकारें गिराती है, और पार्टियों को तोड़ती है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने 2018 में यूट्यूबर ध्रुव राठी द्वारा पोस्ट किए गए कथित मानहानिकारक वीडियो को रीट्वीट करने के लिए आपराधिक मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जारी समन को रद्द करने से इनकार कर दिया.
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि किसी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी को रि-ट्वीट करना मानहानि के बराबर है.
बता दें कि बीजेपी आईटी सेल को लेकर यूटूबर ध्रुव राठी के ट्वीट को रीट्वीट करने पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले को रद्द करने से हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पीठासीन अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) को कड़ी फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह स्पष्ट है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने मतपत्रों को विकृत किया है यानी खराब कर दिया, कोर्ट ने सवाल पूछा कि क्या इसी तरह से चुनाव का आयोजन होता है. यह लोकतंत्र का मजाक है. यह लोकतंत्र की हत्या है. पूरे मामले से हम हैरान हैं. इस अधिकारी पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में चार स्तंभों का जिक्र किया, वे स्तंभ जितने ज्यादा मजबूत होंगे, जितने ज्यादा विकसित होंगे, जितने ज्यादा समृद्ध होंगे उतना ही हमारा देश समृद्ध होगा. ये चार स्तंभ देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब भाई बहन और किसना हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं. इससे मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है. इन्होंने लंबे समय तक वहां रहने का संकल्प लिया है. अब कई दशक तक जैसे यहां बैठे थे, वैसे ही कई दशक तक वहां बैठने का आपका संकल्प जनता जनार्दन पूरा करेगी. मोदी ने कहा कि आप लोग (विपक्ष) जिस प्रकार से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं. मैं पक्का मानता हूं कि जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी. और आप जिस ऊंचाई पर हैं, उससे भी अधिक ऊंचाई पर जरूर पहुंचेगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे.
कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई है, अपने परिवार के बाहर वे देखने के लिए तैयार ही नहीं. कांग्रेस में कैंसिल कल्चर डेवलप हुआ है. हम कहते हैं मेक इन इंडिया, वे कहते हैं कैंसिल, हन कहते हैं आत्मनिर्भर भारत वे कहते हैं कैंसिल, हम कहते हैं वंदे भारत ट्रेन, वे कहते हैं कैंसिल, हम कहते हैं संसद की नई इमारत, वे कहते हैं कैंसिल, ये मोदी की नहीं देश की उपलब्धियां, इतनी नफरत कब तक पाले रखोगे, देश की सफलताओं को भी आप कैंसिल करके बैठ गए.
लाल किले से पहले पीएम नेहरू ने कहा था कि 'हिंदुस्तान में मेहनत करने की आदत आमतौर से नहीं है, हम इतनी मेहनत नहीं करते जितनी जापान, अमेरिका, यूरोप, चीन वाले करते है' ये भारत के लोगों को निचा दिखा रहे हैं, ये पीएम नेहरू की भारतीय के प्रति सोच है कि भारतीय आलसी हैं, कम अक्ल के हैं, इंदिरा जी की सोच भी इससे ज्यादा अलग नहीं थी, इंदिरा जी ने लाल किले से कहा था कि 'दुर्भाग्यवश हमारी आदत ये है कि जब कोई कठिनाई आती है तब हम नाउम्मीद हो जाते है और कभी-कभी तो ये लगता है कि हमने पराजय की भावना को अपना लिया है.' इंदिरा जी भले ही भारतीयों का सही आकलन नहीं कर पाई लेकिन उन्होंने कांग्रेस का सही आकलन किया.
पहले किसानों के साथ विश्वासघात किया गया, कांग्रेस के समय किसानों के लिए 25 हजार करोड़ का बजट था, हमारी सरकार में ये बजट सवा लाख करोड़ का है, कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 7 लाख करोड़ का धान-गेहूं खरीदा, हमने 10 सालों में 18 लाख करोड़ का खरीदा, कांग्रेस के समय दलहन-तिलहल की नाम मात्र खरीदी थी, हमने सवा लाख से ज्यादा की खरीदी, पीएम किसान सम्मान निधी का मजाक उड़ाया गया इसके लिए हमने 2 लाख 80 हजार करोड़ खर्च किए, कांग्रेस ने मछुवारे के लिए कुछ नहीं किया, हमने इनके लिए मंत्रालय बनाया.
पेटीएम ने बायन जारी किया - हम पेटीएम या उसके सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड द्वारा विदेशी मुद्रा नियमों की जांच या उल्लंघन की रिपोर्टों से इनकार करते हैं.
बिहार की HAM पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सरकार में दो मंत्री पद की मांग करते हुए कहा है कि:
"ये घर की बात है हमको एक रोटी से पेट नहीं भरता है हम दो तीन रोटी की मांग करेंगे. वही हम अपने नेता से मांग कर रहे हैं. कम से कम दो रोटी दीजिए. क्योंकि हम गरीब की राजनीति करते हैं इसलिए ऐसा विभाग मिले की हम अपने ग्रामीण क्षेत्र में काम कर सके. अब देना ना देना उनके ऊपर है. ये भी सोच लीजिए की ना भी देंगे तो हम कोई अप्रिय बात नहीं कहेंगे. हमने स्पष्ट रूप से पहले भी कहा है कि जो विभाग मुझे मिलता आया है वही विभाग मेरे बेटे को भी मिला है यह सही नहीं है.
बिहार में एनडीए की नई सरकार कायम रहेगी."
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कांग्रेस सांसद और कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने कहा कि, "इस बार भी मैं लोकसभा चुनाव में आपका उम्मीदवार बनूंगा. चारों ओर अफवाहें चल रही हैं कि क्या कमल नाथ या नकुल नाथ चुनाव लड़ेंगे, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कमल नाथ चुनाव नहीं लड़ेंगे, मैं लड़ूंगा।"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)