Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BREAKING: असम में राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, DA 4% बढ़ा

BREAKING: असम में राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, DA 4% बढ़ा

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>हिमंत बिस्वा सरमा</p></div>
i

हिमंत बिस्वा सरमा

(फोटो- फाइल फोटो/altered by quint) 

advertisement

Maharashtra: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने J&K के उपराज्यपाल से मुलाकात की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज राजभवन में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. महाराष्ट्र सरकार के वन, सांस्कृतिक मामले और मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी इस दौरान उपस्थित रहे.

Maharashtra: मुंबई की MHB पुलिस ने 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया

मुंबई की MHB पुलिस ने 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान दीपक अक्षयबरनाथ सिंह और अजगर अली अमीन हुसैन के रूप में हुई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक उनके कब्जे से 8 लाख रुपये मूल्य की 505 ग्राम चरस ड्रग्स जब्त की गई है. NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, आगे की जांच जारी है.

Delhi Pollution: दिल्ली की एयर क्वालिटी अब भी 'गंभीर' श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में AQI 432, आर.के. पुरम में 437, पंजाबी बाग में 439 और न्यू मोती बाग में 410 दर्ज़ किया गया है.

Earthquake: बंगाल की खाड़ी में 4.2 रिएक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप आया- राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

Mahwswar Mohanty Death: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री महवेश्वर मोहंती का भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया.

Chhattisgarh: सुकमा जिले में IED विस्फोट में CRPF कमांडो घायल- पुलिस

Mizoram: मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कहा-"सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत है. हमें उम्मीद है कि हम इससे ज्यादा सीटें हासिल कर पाएंगे. मेरा मानना है कि हमारे पास बहुमत होगा."

Delhi: 2019 फीस बढ़ोतरी प्रोटेस्ट से जुड़ी छात्रों को भेजी गई नोटिस वापस लेगा JNU प्रशासन

दिल्ली स्थिति जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) प्रशासन उन छात्रों पर कोई जुर्माना नहीं लगाएगा, जो 2019 में प्रशासनिक ब्लॉक में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे. Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक JNU के कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने कहा कि प्रशासन, छात्रों को भेजे गए नोटिस वापस ले लेगा क्योंकि विरोध प्रदर्शन की जांच अब बंद हो गई है.

कुछ हफ्ते पहले, विश्वविद्यालय ने विरोध के संबंध में PhD छात्रों आइशी घोष और एन साई बालाजी को नोटिस जारी किया था और उन्हें प्रॉक्टोरियल जांच सुनवाई के लिए उपस्थित होने के लिए कहा था.

Chhattisgarh: नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है. मतदान प्रक्रिया CRPF 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में कराई जा रही है.

Share Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 216.73 अंक गिरकर 64,741.96 पर, निफ्टी 63.05 अंक फिसलकर 19,348.70 पर पहुंचा

Bihar: आंगनबाड़ी सेविकाओं पर दर्ज होगा केस. प्रतिबंधित क्षेत्र और विधानसभा का घेराव करने पर पुलिस लेगी एक्शन. पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा ने दी मामले की जानकारी. पुलिस ने बलपूर्वक आंगनबाड़ी सेविकाओं को गर्दनीबाग धरना स्थल पर भेजा.

Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.

Chhattisgarh: 'बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी"- नरेंद्र मोदी

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था और इसीलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, 'बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी."

Telangana Assembly Election: BJP ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 12 कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट जारी की

तेलंगाना (Telangana Election 2023) में कांग्रेस का जोरदार अभियान और बीआरएस के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी बढ़ती जा रही है. इसी बीच बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं ने द क्विंट को बताया कि बीजेपी के शीर्ष नेता तेलंगाना में अधिक से अधिक सीट जीतकर इसे त्रिशंकु विधानसभा बनाने में जुटे हैं.

संसद के सदस्य रह चुके बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने पार्टी के वोटों को बांटने की रणनीति की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा "यदि आप जीतने के लिए नहीं खेल सकते हैं, तो आप खेल बिगाड़ने के लिए खेलते हैं."

इसकी रणनीति 19 अक्टूबर को ही तय हो गई थी. बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में इस रणनीति को अंतिम रूप दिया गया, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, राज्य प्रभारी तरुण चुघ और राज्य के तीन नेता जी किशन रेड्डी, बंदी संजय कुमार और राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण शामिल हुए.

यह बैठक उम्मीदवारों की पहली सूची पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप देने के लिए भी बुलाई गई थी.

तेलगांना बीजेपी दशहरा से पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. पहली सूची में लगभग 20-25 नाम शामिल होने की उम्मीद है, शेष उम्मीदवारों के नामों की घोषणा महीने के अंत में की जाएगी.

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली हाई कोर्ट ने कारोबारी अमित अरोड़ा की अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया. उन्होंने अपनी बेटी की बीमारी के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी.

Delhi NCR Pollution: Delhi, पंजाब, UP और राजस्थान सरकार को सुप्रीम निर्देश-"पराली जलाने पर तुरंत रोक लगे"

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से पराली जलाने पर रोक लगाने को कहा. सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि हर समय राजनीतिक लड़ाई नहीं हो सकती.

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब से कहा- “हम चाहते हैं कि यह (पराली जलाना) बंद हो. हम नहीं जानते कि आप यह कैसे करते हैं, यह आपका काम है लेकिन इसे रोका जाना चाहिए. तुरंत कुछ करना होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, दिल्ली, UP और राजस्थान सरकार को पराली जलाने पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिवों से पूछा कि क्या राज्यों को प्रदूषण के मुद्दे पर भौतिक रूप से या Zoom के जरिए बैठक करनी चाहिए.

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब सरकार को पराली जलाने से रोकने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से यह साफ हो गया है कि पंजाब की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. AAP ने विकल्प के रूप में रसायन उपलब्ध कराने के झूठे वादे किए. पराली जलाने के लिए. मैं अदालत के आदेश का स्वागत करता हूं...''

"ऑड-ईवन योजनाएं केवल दिखावा"

सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए वाहनों के लिए ऑड-ईवन जैसी योजनाएं महज़ दिखावा हैं. सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार, 10 नवंबर को तय की है.

Delhi Pollution: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण मुद्दे पर मीटिंग की

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में ऑड-ईवन योजना को लागू करने की योजना तैयार करने के लिए दिल्ली सचिवालय में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

Andhra Pradesh: कल विजयवाड़ा के पंडित नेहरू बस स्टेशन पर आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई.

Madras High Court का फैसला- ओ पन्नीरसेल्वम नही कर सकेंगे AIDMK चुनाव चिन्ह का प्रयोग

मद्रास हाई कोर्ट ने एआईएडीएमके के नेता और पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम को एआईएडीएमके के नाम, झंडे और चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल करने से रोक दिया है.

मद्रास उच्च न्यायालय के जस्टिस एन सतीश कुमार ने उन्हें पार्टी मामलों में हस्तक्षेप करने से अस्थायी रूप से रोक दिया है. उच्च न्यायालय ने उन्हें समन्वयक के रूप में दावा जारी रखने और पार्टी के झंडे, प्रतीकों और लेटरहेड का उपयोग करने से भी रोक दिया है. एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी द्वारा दायर एक सिविल सूट में अदालत ने यह टिप्पणी की है. अदालत ने ओ पनीरसेल्वम को एडप्पादी पलानीस्वामी के सिविल मुकदमे पर जवाबी हलफनामा दायर करने के लिए भी समय दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Delhi: MCD गुर्प B,C और D अराजपत्रित कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली बोनस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के ग्रुप B, C और D के अराजपत्रित कर्मचारियों को 7,000 रुपए का दिवाली बोनस दिया जाएगा. पिछले 3 साल से काम कर रहे संविदा कर्मियों को 1200 रुपए बोनस दिए जाएंगे.

Chhattisgarh: नक्सलियों और BSF, DRG टीम के बीच मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ और डीआरजी की टीम के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक घटना स्थल से AK47 बरामद किए गए हैं. इलाके में खोज अभियान जारी है। कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना.

Bihar Survey: जाति-आधारित सर्वेक्षण पर बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में कहा कि बिहार में 34.1% परिवार गरीब हैं. 6,000 रुपये प्रति माह तक कमाने वाले परिवारों को गरीब श्रेणी में रखा गया है.

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनपा के पास सुरक्षाकर्मियों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इसमें तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

Pollution | नोएडा में 9वीं तक के सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद, ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी

उत्तर प्रदेश में खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए, गौतमबुद्ध नगर जिले में सभी स्कूलों को प्री स्कूल से कक्षा 9वीं तक की फिजिकल कक्षाएं 10 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए गए. डीएम गौतमबुद्ध नगर ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के स्टेज 4 का पालन करने और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया है.

Jammu Kashmir | IPS अधिकारी विधि कुमार बर्ड्री को IGP कश्मीर नियुक्त किए गए

IPS अधिकारी विधि कुमार बर्ड्री को IGP कश्मीर नियुक्त किया गया है. ADGP कश्मीर विजय कुमार का तबादला कर उन्हें ADGP (कानून एवं व्यवस्था) नियुक्त किया गया है.

Uttar Pradesh| नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पेश होने के लिए दिया नोटिस

उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया है.

सरकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस को आदेश- 24 घंटे में AI से बने फेक कंटेंट हटाएं

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MEITY) ने AI-डीपफेक के माध्यम से बनाए गए भ्रामक कंटेंट को 24 घंटे के भीतर हटाने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को निर्देश जारी किए.

DGCA ने नागरिक उड्डयन आवश्यकता (CAR) के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65% करने का प्रस्ताव रखा

बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65% करने का प्रस्ताव रखा है. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग की है.

Uttar Pradesh | अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव अलीगढ़ नगर निगम में पास हो गया है. अब इसे सरकार के पास भेजा जाएगा.

AFG vs AUS | अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 292 रनों का लक्ष्य दिया

विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 292 रनों का लक्ष्य दिया. इब्राहिम जादरान ने 129 रनों की नाबाद पारी खेली.

Madhya Pradesh: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का काफिला MP के छिंदवाड़ा में सड़क हादसे का शिकार, एक व्यक्ति की मौत

मध्य प्रदेश से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल का काफिला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में सड़क हादसे का शिकार हुआ. मंत्री छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जा रहे थे. छिंदवाड़ा के SDM सुधीर जैन के अनुसार, "हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.”

अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से DPCC अध्यक्ष अश्विनी कुमार को निलंबित करने की सिफारिश की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से DPCC अध्यक्ष अश्विनी कुमार को तत्काल निलंबित करने की सिफारिश की है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के वामपोरा और हुनिपोरा इलाकों में 8 नवंबर शाम 5 बजे तक मोबाइल इंटरनेट बंद

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 69 रन पर आउट

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 69 रन पर आउट हो गई है. अफगानिस्तान ने 292 रन का लक्ष्य दिया है. पांचवे विकेट के रूप में ग्लेन मैक्सवेल आउट हुए.

Delhi | तिहाड़ जेल में कैदियों को शराब परोसने के मामले में जांच कमेटी गठित

दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदियों को शराब परोसने का मामला सामने आने के बाद डीजी जेल ने जांच कमेटी गठित की है. समिति को 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

असम में राज्य कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि दीपावली तोहफे के रूप मेंराज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए 4% महंगाई भत्ता (DA) को मंजूरी दी गई है. इस वृद्धि के साथ, असम में राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए कुल डीए अब 46% हो गया है.

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक...हर तरह के अपडेट्स पढ़ें एक ही जगह पर.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. स्थिति गंभीर होने के बाद दिल्ली सरकार ने कुछ नए फैसले किए हैं, जिसमें GRAP स्टेज 2 का लागू होना, छोटी कक्षाओं की फिजिकल क्लासेज ऑनलाइन करवाना.

दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए 13 नवंबर से ऑड-ईवन नियम लागू कर दिए जाएंगे.

  • छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के मतदान शुरू हो चुका है.

  • ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला आज, मुंबई में खेला जाएगा.

  • केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले सब्सिडी वाला 'भारत आटा' लॉन्च किया, 27.50 रूपए प्रति किलोग्राम होगी कीमत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Nov 2023,07:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT