ADVERTISEMENTREMOVE AD

"जो इतिहास से मुंह मोड़ेगा, जनता उससे मुंह मोड़ लेगी"- हैदराबाद मुक्ति दिवस पर शाह

शाह ने कहा कि 75 साल से किसी भी सरकार ने युवाओं को इस महान दिन से परिचित कराने के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिकंदराबाद में तेलंगाना मुक्ति दिवस (Telangana Liberation Day) पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि तेलगांना मुक्ति के 75 साल पूरे हो रहे हैं. सरदार पटेल नहीं होते तो तेलगांना को इतनी जल्दी मुक्ति नहीं मिलती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने मौजूदा सरकार और पूर्व सरकारों को सरदार पटेल के योगदानों को भुलाने पर भी घेरा. गृह मंत्री ने कहा कि 75 साल से, किसी भी सरकार ने युवाओं को इस महान दिन से परिचित कराने के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया. तुष्टिकरण की राजनीति के कारण, वे डरे हुए थे और उन्होंने तेलंगाना मुक्ति दिवस नहीं मनाया.

'मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जो लोग अपने देश के इतिहास से मुंह मोड़ेंगे, देश की जनता उनसे मुंह मोड़ लेगी.''
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

अमित शाह ने कहा कि इस बार पीएम मोदी ने हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने का फैसला किया. उन्होंने आगे कहा कि देश की आजादी के बाद क्रूर निजाम ने 399 दिनों तक राज्य भर में शासन किया. वे 399 दिन तेलांगना वासियों के लिए यातनापूर्ण थे. सरदार पटेल ने राज्य को 400वें दिन आजादी दिलाने में सहायता की.

शाह ने कहा कि 75 साल से किसी भी सरकार ने युवाओं को इस महान दिन से परिचित कराने के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया.

सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को नमन करते गृह मंत्री अमित शाह

(फोटो:X/@AmitShah)


गृह मंत्री ने कहा कि तेलांगना दिवस मनाने के हमारे तीन उद्देश्य हैं.

  • नई पीढ़ी को महान संघर्ष की याद दिलाना और उनके अंदर देशभक्ति के संस्कार से संचित करना

  • उन शहीदों को श्रद्धांजलि देना, जिन्होंने हैदराबाद मुक्ति के लिए बलिदान दिया

  • तीसरा, अपना आप के लिए है, राष्ट्र को पुनर्समर्पित करना, राष्ट्र के लिए शहीदों ने जो सपने देखे थें, उन्हें पूरा करना

आजादी के बाद भारत के एकीकरण की लंबी और पेचीदा प्रक्रिया को याद करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने आजादी के बाद भारत के एकीकरण का श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल को दिया. उन्होंने कहा कि यह सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयास थे कि निजाम के रजाकारों ने आत्मसमर्पण कर दिया.

शाह ने कहा कि 75 साल से किसी भी सरकार ने युवाओं को इस महान दिन से परिचित कराने के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया.

अमित शाह ने भारत के एकीकरण का श्रेय सरदार पटेल को दिया.

(फोटो:X/@AmitShah)

1948 में हैदराबाद का हुआ था विलय

इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री और तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे. बता दें कि हैदराबाद राज्य, जो निजाम के शासन के अधीन था, उसका 17 सितंबर 1948 को भारत में विलय हो गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×