Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BSP नेता याकूब कुरैशी की 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क, परिवार के साथ हुए फरार

BSP नेता याकूब कुरैशी की 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क, परिवार के साथ हुए फरार

BSP Leader Yakub Qureshi: याकूब कुरैशी अपने दो बेटों के साथ फरार है. मेरठ पुलिस ने ₹25000 का इनाम घोषित कर दिया है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>BSP नेता याकूब कुरैशी की 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क, बेटे संग मंत्री फरार</p></div>
i

BSP नेता याकूब कुरैशी की 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क, बेटे संग मंत्री फरार

(फोटो: स्क्रीनग्रैब)

advertisement

BSP नेता, पूर्व मंत्री और कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi) पर मेरठ पुलिस का शिकंजा धीरे-धीरे कसता जा रहा है. याकूब कुरैशी अपने दो बेटों के साथ गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है. मेरठ पुलिस ने इनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में इन सभी के खिलाफ ₹25000 का इनाम घोषित कर दिया है. अभी कुछ दिनों पहले मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी के मीट प्लांट और घर की कुर्की की थी.

अवैध रूप से संचालित हो रहा था मीट प्लांट

स्थानीय पुलिस के मुताबिक बीएसपी सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी का थाना खरखौदा क्षेत्र में अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मीट प्लांट अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था. इस प्लांट में जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा तो करोड़ों रुपए का मीट बरामद हुआ. जब बरामद मीट की जांच कराई गई तो वह भी मानक के अनुरूप नहीं था. जांच में कथित तौर पर गैर कानूनी ढंग से पैक करके मीट को विदेश भेजने का मामला भी सामने आया.

क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि याकूब कुरैशी की मीट प्लांट का लाइसेंस काफी समय से निरस्त चल रहा था और वहां पर अवैध रूप से मीट के प्रोसेसिंग और पैकेजिंग का काम चल रहा था. वहां पर बरामद मीट की जब फॉरेंसिक जांच कराई गई तो वह भी मानक के अनुरूप नहीं पाए गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

 मंत्री पुत्र समेत 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज

अवैध रूप से संचालित हो रहे मीट प्लांट का मामला सामने आने के बाद याकूब उनके बेटे इमरान और फिरोज वह पत्नी जुबेदा समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी मुकदमे में विवेचना के दौरान कई नाम भी बढ़ाये गए. जांच के दौरान पूछताछ के लिए नॉन बेलेबल वारंट भी जारी हुआ, हालांकि इन सब के बीच याकूब कुरैशी का पूरा परिवार फरार हो गया.

करीब 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क

फरारी के बाद स्थानीय पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत भगोड़ा घोषित करते हुए नोटिस चस्पा किया और कुर्की की कार्यवाही शुरू की. जुलाई 13 को सीआरपीसी की धारा 83 के तहत कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया गया जहां सबसे पहले पुलिस याकूब के घर पहुंची और वहां पर पुलिस ने घर का सामान कुर्क करना शुरू कर दिया.

याकूब की फैक्ट्री अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में भी कुर्की की कार्यवाही की गई. दोनों जगह कुर्क की गई सामान की कीमत ₹125 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है.

मेरठ पुलिस की मानें तो याकूब कुरैशी और उनके फरार बेटों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस इनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जांच भी कर रही है, जिसके बाद इनपर गैंगस्टर एक्ट लगाया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT