advertisement
Delhi Crime: उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर के एक सरकारी स्कूल में सीनियर छात्रों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के बाद 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी थी. इसके लगभग दो सप्ताह बाद, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार, 1 फरवरी को इसमें मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया.
उत्तरी दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय स्कूल में कक्षा 6 के छात्र किंतन सारस्वत की 20 जनवरी को मृत्यु हो गई. मौत से नौ दिन पहले उसे कथित तौर पर सीनियर छात्रों ने उस समय बुरी तरह पीटा था जब वह गलती से उनसे टकरा गया था.
इसके बाद, सराय रोहिल्ला पुलिस स्टेशन ने आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एक एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस अधिकारियों ने द क्विंट से पुष्टि की कि आगे की जांच चल रही है और वे मामले में शामिल होने के संदेह में छात्रों से पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी को पकड़ा नहीं गया है.
द क्विंट को मिली एफआईआर के मुताबिक, घटना कथित तौर पर 11 जनवरी को हुई थी.
पुलिस को दिए अपने बयान में, मृतक बच्चे के पिता राहुल सारस्वत ने कहा कि उनके बेटे ने स्कूल से लौटने पर उन्हें बताया कि उसे स्कूल के सीनियर छात्रों ने पीटा था. उसने बताया था कि उसके बाएं घुटने में इंजरी है. राहुल सारस्वत एक निजी कूरियर कंपनी में दिहाड़ी वर्कर हैं.
क्विंट से पहले बात करते हुए राहुल ने कहा था:
डीसीपी (नॉर्थ) ने कहा कि परिवार अपने बेटे को अशोक विहार के दीप चंद बंधु अस्पताल ले गया, जहां उसे कुछ दवाएं दी गईं और आगे के इलाज के लिए आर्थोपेडिक ओपीडी में रेफर कर दिया गया.
अधिकारी ने आगे कहा, "11 जनवरी को जब वे दोपहर 3.28 बजे अस्पताल गए तो ऑर्थो ओपीडी बंद थी. इसके बाद मरीज ने पीडी को रिपोर्ट नहीं की."
चार दिन बाद, 15 जनवरी को, बच्चे को रोहिणी के एक प्राइवेट क्लिनिक में ले जाया गया, जहां और दवाएं लिखी गईं.
दवाओं को लेने के बाद किंतन को बेहतर महसूस हुआ. लेकिन परिवार ने द क्विंट से दावा किया कि कुछ दिनों बाद उसे फिर से दर्द का अनुभव होने लगा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 20 जनवरी को नाबालिग की तबीयत बिगड़ने पर उसे दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
किंतन के माता-पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल अधिकारियों के साथ-साथ उसका इलाज करने वाले डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनके बेटे की मौत हो गई.
डीसीपी (नॉर्थ) मीना ने कहा कि मृत बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी हुई और तस्वीरें खींची गईं.
नाम न छापने की शर्त पर द क्विंट से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "जांच चल रही है. हमने छात्रों से भी बात की है. चूंकि यह किशोरों से जुड़ा मामला है, इसलिए इसे सावधानी से और कानून के अनुसार संभालना होगा. हमें कुछ जानकारी मिली है और हम उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे.''
इस बीच, किंतन के माता-पिता, राहुल और सोनी सारस्वत, सर्वोदय बाल विद्यालय स्कूल के अन्य छात्रों के पैरेंट्स के साथ, किंतन के लिए न्याय की मांग करते हुए स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
स्कूल अधिकारियों और पुलिस की ओर से कथित देरी पर सवाल उठाते हुए, राहुल ने द क्विंट को कहा, "15 जनवरी के बाद से, मैंने किंतन के खिलाफ हमले के संबंध में अधिकारियों से बात करने के लिए कई बार स्कूल गया. मुझे कोई कारण नहीं बताया गया और वापस भेज दिया गया. मैं 20 (जनवरी) को पुलिस के पास पहुंचा. अबतक बारह दिन हो गए हैं, और हमें पता नहीं है कि अपराधी कौन हैं. इतनी देरी क्यों हो रही है? वे क्या छिपा रहे हैं?"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)