Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: चलती कैब में महिला पर चाकू से कई वार, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: चलती कैब में महिला पर चाकू से कई वार, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि महिला पहले आरोपी के साथ रिश्ते में थी और हाल में उसने आरोपी को इग्नोर करना शुरू कर दिया था.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली: चलती कैब में महिला पर चाकूओं से शख्स ने कई बार हमला, आरोपी गिरफ्तार</p></div>
i

दिल्ली: चलती कैब में महिला पर चाकूओं से शख्स ने कई बार हमला, आरोपी गिरफ्तार

(फोटो: iStock)

advertisement

दक्षिण दिल्ली (Delhi) के लाडो सराय इलाके में एक व्यक्ति ने 23 वर्षीय एक महिला पर कथित तौर पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार (12 अक्टूबर) की है.

हमले का वीडियो सामने आया

पुलिस ने कहा कि महिला पहले आरोपी के साथ रिश्ते में थी और हाल में उसने आरोपी को इग्नोर करना शुरू कर दिया था.

हमले का एक कथित वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक महिला कैब के अंदर दिखाई दे रही है और उसके शरीर के ऊपरी हिस्से पर खून लगा हुआ है. वीडियो में महिला राहगीरों से उसे अस्पताल ले जाने की गुहार लगाती सुनाई दे रही है.

NDTV के अनुसार, पुलिस ने कैब ड्राइवर और अन्य लोगों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में कैब ड्राइवर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह वहां उन्हें पिकअप करने के लिए आया था. पहले पुरुष और महिला दोनों साथ में कार में बैठे और बाद में आरोपी ने महिला पर हमला कर दिया.

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने कहा, "पुलिस को एक महिला का फोन आया कि उसे चाकू मार दिया गया है. वे उस स्थान पर पहुंचे जहां लाडो सराय निवासी महिला मिली थी.जांच से पता चला कि वह और आरोपी पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे."

हाल ही में महिला ने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया तो वह शख्स सुबह आकर उससे लाडो सराय इलाके में मिला.वे बातें कर रहे थे. इस बीच महिला एक कैब में बैठ गई जो उसने बुक की थी. इसी दौरान आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.
चंदन चौधरी, पुलिस उपायुक्त, दक्षिण दिल्ली

द हिंदू के अनुसार, महिला का इलाज एम्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी गौरव पाल (27) के रूप में हुई है, जिसे एक कैब ड्राइवर ने पकड़ लिया. उसके खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार, गौरव पाल हरियाणा के गुरुग्राम के एक निजी कंपनी में करता है.

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी उसका पीछा कर रहा था और उसकी जान को खतरा संदेह है.

पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि आरोपी पिछले दो साल से उसे परेशान कर रहा था और बार-बार उससे शादी करने के लिए कह रहा था.

एक ही कंपनी में काम करते थे दोनों

मां ने द हिंदू को बताया कि दोनों एक निजी कंपनी में एक साथ काम करते थे, जहां वे अक्सर साथ खाना खाते थे, लेकिन जबकि पीड़िता उसे "भाई" मानती थी, आरोपी उसके साथ "प्रेम संबंध" स्थापित करना चाहता था.

महिला की मां ने आरोप लगाया कि उसके पिछले जन्मदिन (14 जनवरी) पर उसने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और बार-बार उसे चूमने की कोशिश की. फिर उन्होंने साकेत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मां ने कहा कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

मां ने दावा किया कि गुरुवार को जब पीड़िता लाजपत नगर में नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जा रही थी, तो आरोपी ने कथित तौर पर उसका पीछा किया, उसे रोकने की कोशिश की और फिर पीड़िता द्वारा बुक की गई कैब में जबरन घुस गया, उसका दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और उस पर कई बार चाकू से वार किया.

हालांकि, पीड़िता की मां ने इस बात से इनकार किया है कि दोनों रिलेशनशिप में थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT