Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा INLD चीफ नफे सिंह राठी मर्डर केस में 2 शूटर गिरफ्तार, सांगवान गैंग से जुड़ा लिंक

हरियाणा INLD चीफ नफे सिंह राठी मर्डर केस में 2 शूटर गिरफ्तार, सांगवान गैंग से जुड़ा लिंक

Nafe Singh Rathi Murder: झज्जर पुलिस के अनुसार, दो और शूटरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>हरियाणा INLD चीफ नफे सिंह राठी मर्डर केस में 2 शूटर गिरफ्तार, सांगवान गैंग से जुड़ा लिंक</p></div>
i

हरियाणा INLD चीफ नफे सिंह राठी मर्डर केस में 2 शूटर गिरफ्तार, सांगवान गैंग से जुड़ा लिंक

(फोटो: अलटर्ड बॉय क्विंट हिंदी)

advertisement

Haryana INLD Chief Nafe Singh Rathi Murder: हरियाणा में आईएनएलडी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा STF के संयुक्त ऑपरेशन में सौरव और आशीष नाम के दो शूटरों को गोवा से गिरफ्तार किया है. झज्जर पुलिस के अनुसार, दो और शूटरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार, दोनों शूटर दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों को फ्लाइट से हरियाणा ला रही है.

हरियाणा पुलिस ने आरोपी आशीष, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान और अतुल पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित है.

गिरफ्तार दोनों शूटर

(फोटो: फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

गिरफ्तार दोंनों शूटर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. नंदू फिलहाल लंदन में हैं.

वहीं, हत्याकांड की जांच अब सीबीआई कर रही है. इस बीच, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राठी के हत्याकांड में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नफे सिंह राठी हत्याकांड क्या है?

दरअसल, 25 फरवरी को हरियाणा इंडियन नेशनल लोक दल के प्रमुख नफे सिंह राठी और एक पार्टी कार्यकर्ता की दिल्ली के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमलावरों ने राठी की एसयूवी पर कई राउंड गोलियां चलाई, जिससे उनकी मौत हो गई. हमले में राठी द्वारा सुरक्षा के लिए नियुक्त तीन निजी बंदूकधारियों को भी चोटें आईं.

पुलिस जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें हरियाणा के झज्जर जिले में हरियाणा के राजनेता की एसयूवी को गोलियों से छलनी करने से ठीक पहले हत्यारे को हुंडई i10 में घूमते हुए दिखाया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राठी की कार कथित तौर पर रविवार (25 फरवरी) को एक रेलवे क्रॉसिंग पर रुकी जब हत्यारों ने इनेलो प्रमुख की कार पर गोलियों की बौछार कर दी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस अब उस हुंडई आई10 कार की तलाश कर रही है, जिसका इस्तेमाल हत्यारों द्वारा किए जाने का संदेह है. राठी आगे बैठा था और उसका भतीजा गाड़ी चला रहा था. इनेलो नेता जयकिशन दलाल और इनेलो नेता की सुरक्षा में तैनात एक गनर पीछे बैठे थे.

जानकारी के अनुसार, हमलावरों द्वारा करीब 20 राउंड गोलियां चलाई गईं. इस मामले में बीजेपी नेता नेता और पूर्व विधायक नरेश कौशिक और बहादुरगढ़ नगर निगम चेयरपर्सन सरोज राठी के परिवार के कई सदस्यों सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

राठी का नाम पिछले साल सुसाइड के लिए उकसाने के एक मामले में चर्चा में था. हरियाणा के पूर्व मंत्री मांगे राम नंबरदार के बेटे, जगदीश की सुसाइड करने से मृत्यु हो गई और राठी के खिलाफ उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. राठी और उनके भतीजे पर उत्पीड़न और जमीन कब्जा करने के आरोप भी लगाए गए थे. हाई कोर्ट ने पिछले साल 24 जनवरी को इनेलो नेता को अग्रिम जमानत दे दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT