Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जुनैद-नासिर हत्या:गहलोत ने कहा-सख्त एक्शन लेंगे,VHP ने बजरंग दल पर आरोप को नकारा

जुनैद-नासिर हत्या:गहलोत ने कहा-सख्त एक्शन लेंगे,VHP ने बजरंग दल पर आरोप को नकारा

Junaid-Nasir Murder Case: बजरंग दल का नाम अनावश्यक सामने आया है, राजस्थान सरकार माफी मांगे: विश्व हिंदू परिषद

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>Junaid-Nasir Murder Case: पीड़ित परिवार को 15 लाख का मुआवजा, VHP ने रखी 5 मांगें</p></div>
i

Junaid-Nasir Murder Case: पीड़ित परिवार को 15 लाख का मुआवजा, VHP ने रखी 5 मांगें

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

जुनैद और नासिर हत्याकांड (Junaid & Nasir Murder case) मामले को लेकर राजस्थान (Rajasthan) सरकार में मंत्री जाहिदा खान ने कहा है कि, "प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मैं अपनी तरफ से दूंगी. बच्चों की 12वीं तक की पढ़ाई हम कराएंगे."

इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने कहा कि, घटना में बजरंग दल (Bajrang Dal) का नाम अनावश्यक सामने आया है, ऐसे में राजस्थान सरकार को माफी मांगनी चाहिए.

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा है कि, "हरियाणा के लोहारू में एक जली हुई गाड़ी में कुछ जले हुए नर कंकालों का मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह आग किसी दुर्घटना में लगी है या किसी ने लगाई है, अभी इस पर जांच होनी बाकी है. गाड़ी राजस्थान की है परंतु कंकाल किसके हैं, यह भी अभी जांच का विषय है. मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए. यह हमारा स्पष्ट मत है."

राजस्थान के भरतपुर जिले के दो गौ तस्कर लापता हैं, जिन पर गौ तस्करी के अनेक मामले पहले से चल रहे हैं. एक तस्कर के भाई ने बजरंग दल के कुछ चर्चित नामों के बारे में संदेह व्यक्त किया है. ऐसा लगता है कि बिना प्रारंभिक जांच के, राजस्थान पुलिस यह मान बैठी है कि उसके भाइयों द्वारा लिए गए नाम ही इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं. दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इस कांड में बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से लिया जा रहा है.
डॉ सुरेंद्र जैन, केंद्रीय संयुक्त महासचिव, विश्व हिंदू परिषद

उन्होंने आगे कहा कि, "इस तरह के मामलों में राजस्थान सरकार की भूमिका वोट बैंक की राजनीति से हमेशा प्रभावित रही है, यह कई मामलों में पहले भी सिद्ध हो चुका है. एजेंडे के तौर पर भी बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है, जिसे किसी भी तरह से उचित नहीं माना जा सकता."

उन्होंने वीएचपी की ओर से कुछ मांग रखी है कि:

  • इस मामले की सीबीआई जांच हो

  • जांच पूरी होने तक किसी व्यक्ति को केवल इस आधार पर गिरफ्तार न किया जाए कि उसका नाम गौ तस्कर के भाई ने लिया है

  • जांच पूरी होने पर दोषियों को कठोर सजा हो

  • बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से लेने की दोषी राजस्थान सरकार इस झूठे आरोप के लिए माफी मांगे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीएम अशोक गहलोत और AIMIM प्रमुख ओवैसी ने क्या कहा? 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, "भरतपुर के घाटमीका निवासी दो लोगों की हरियाणा में हत्या निंदनीय है. राजस्थान और हरियाणा पुलिस समन्वय बनाकर कार्रवाई कर रही हैं. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. राजस्थान पुलिस को सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है."

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान सरकार पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि, "दो दिन पहले जुनैद और नसीर को राजस्थान के घात्मिका से अगवा कर लिया गया था. आज उनकी जलाई हुई लाशें मिलीं हैं. अशोक गहलोत की पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं किया. मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक हैं. जुनैद, नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए."

उन्होंने यह भी कहा कि, "जुनैद और नासिर को एक संगठित गिरोह ने मारा है. हरियाणा की बीजेपी सरकार इस घटना की जिम्मेदार है क्योंकि वे इस संगठित गिरोह को संरक्षण देते हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT