advertisement
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra) का बेटा आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) मंगलवार, 15 फरवरी को जेल से बाहर आया. जो लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में किसनों को कुचलने के मामले में मुख्य आरोपी है.
लखीमपुर खीरी जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि जमानत की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है. विशेष जांच दल (SIT) ने कोर्ट में पेश अपनी चार्जशीट में आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किया था.
अब तक इस केस में क्या-क्या हुआ जानिए...
3 अक्टूबर, 2021
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया गांव में नए कृषि कानूनों के विरोध में लौट रहे किसानों के एक समूह के ऊपर एक एसयूवी कार चढ़ गई. पुलिस के मुताबिक घटना दोपहर 2.30 से 3.30 बजे के बीच हुई.
4 अक्टूबर, 2021
घटना के बाद लखीमपुर खीरी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, इंटरनेट सेवाएं भी ठप हो गईं. धारा 144 भी लागू हो गई थी. घटना में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने के लिए कई नेताओं को तिकुनिया गांव में घुसने से भी रोक दिया गया था.
6 अक्टूबर, 2021
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में व्यापक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. एक एफआईआर दर्ज हुई जिसमें आशीष मिश्रा को नामजद किया गया कि जिस कार में वो सवार थे वो कार उन चार किसानों और एक पत्रकार पर चढ़ गई जब वहां कृषि कानूनों के खिलाफ मोर्चा निकाला जा रहा था.
9 अक्टूबर, 2021
आशीष मिश्रा को समन किया गया था लेकिन वे हाजिर नहीं हुए. फिर आशीष मिश्रा यूपी पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) के सामने पेश हुए और उनसे घंटों पूछताछ की गई. उन्हें आखिरकार काफी देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
12 अक्टूबर, 2021
अशीष मिश्रा को तीन दिन के लिए पुलिस की कस्टडी में भेजा गया.
13 अक्टूबर, 2021
आशीष मिश्रा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया.
21 अक्टूबर, 2021
आशीष मिश्रा ने एक और जमानत याचिका दायर की जिसकी सुनवाई 28 अक्टूबर को हुई.
24 अक्टूबर, 2021
आशीष मिश्रा को डेंगू हो गया जिसके बाद लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया.
26 अक्टूबर, 2021
सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद आशीष मिश्रा को वापस जेल लाया गया, वीडियो में आशीष को बिना हथकड़ी के अस्पताल में देखा जा सकता था.
28 अक्टूबर, 2021
जिला जज ने आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई को 3 नवंबर के लिए रखा.
3 नवंबर, 2021
जिला और सेशन कोर्ट ने इसे 15 नवंबर तक के लिए टाल दिया.
15 नवंबर, 2021
आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी एक बार फिर खारिज कर दी गई, जिसके बाद उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया.
29 नवंबर, 2021
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई की, लेकिन यूपी सरकार को 10 दिसंबर तक जवाब देने को कहा.
14 दिसंबर, 2021
एसआईटी ने अदालत को बताया कि लखीमपुर खीरी की घटना एक सुनियोजित और जानबूझकर किया गया कार्य था.
3 जनवरी, 2022
एसआईटी ने 5,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें 14 लोगों को नामजद किया गया. मुख्य आरोपी के तौर पर आशीष मिश्रा को नामजद किया गया.
18 जनवरी, 2022
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया.
10 फरवरी, 2022
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत दे दी.
15 फरवरी, 2022
आशीष मिश्रा जेल से रिहा हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)