Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: संभाजीनगर में दो गुटों में हिंसक झड़प, आगजनी, कई पुलिस वाले घायल

महाराष्ट्र: संभाजीनगर में दो गुटों में हिंसक झड़प, आगजनी, कई पुलिस वाले घायल

Aurangabad Violence:13 पुलिस, निजी कारों को फूंका गया, पुलिस ने हवा में 12 गोलियां चलाईं. आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>महाराष्ट्र: औरंगाबाद में राम मंदिर के दो गुटों के बीच झड़प, कुछ पुलिसकर्मी घायल</p></div>
i

महाराष्ट्र: औरंगाबाद में राम मंदिर के दो गुटों के बीच झड़प, कुछ पुलिसकर्मी घायल

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिसका नाम बदलकर अब छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhaji Nagar) कर दिया गया हैं, यहां के किराडपुरा इलाके में 29 मार्च को की रात को तनाव हो गया. उपद्रवियों ने पुलिस की और कुछ निजी गाड़ियां को फूंक दिया. इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

औरंगाबाद में तनाव के बाद अब पुलिस ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और शांति कायम है.

पुलिस के मुताबिक, छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके के आधी रात को हंगामा हुआ. कुछ पुलिसकर्मियों की भी घायल होने की सूचना है. वहीं 13 पुलिस और निजी कारों को भी आग के हवाले किया गया. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवा में 12 गोलियां चलाईं. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.

पुलिस के मुताबिक, दो गुटों के बीच पहले विवाद हुआ, फिर गाली गलौज हुई, फिर दोनों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई. अब स्थिति में नियंत्रण, आजाद चौक से सिटी चौक तक पुलिस की तैनाती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) के पुलिस आयुक्त डॉ निखिल गुप्ता ने कहा है कि, "कुछ नशीले लड़कों ने मंदिर के सामने कुछ गाड़ियां जलाई और माहौल खराब करने की कोशिश की है. उनको आधी रात को वहां से भगाया दिया गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि, पुलिस ने अपने पूरे बल का इस्तेमाल किया है और अभी पूरे शहर में शांति बरकरार है. जिन युवकों ने यह किया उनको छोड़ा नहीं जाएगा और उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, कुछ लोग हिरासत में लिया है, आगे की जांच जारी है.

सांसद इम्तियाज जलील ने शांति की अपील की

औरंगाबाद के एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने किराडपुरा इलाके के मंदिर में जाकर वहां के कर्मचारियों के साथ दो वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि मंदिर के पास झड़पें हुईं, लेकिन मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

"मैं किराडपुर के राम मंदिर में हूं. मैं यहां मंदिर के स्वयंसेवकों के साथ हूं और जैसा कि आप देख सकते हैं, मंदिर सुरक्षित है. मैंने व्यक्तिगत रूप से आसपास की माताओं और बहनों से बात की है और उन्हें बताया है कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. रामनवमी पर आप देख सकते हैं कि भगवान राम का मंदिर सुरक्षित है. अगर ऐसी कोई अफवाह चल रही है, तो कृपया उस पर विश्वास न करें."
एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील

उन्होंने कहा, "हां, झड़पें हुई थीं, लेकिन ये बाहर सड़कों पर हुई हैं."

उन्होंने आगे रामनवमी और रमजान दोनों के सद्भाव और उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "कुछ उपद्रवियों की वजह से शांति और सद्भाव को बाधित नहीं होने देना चाहिए."

मंदिर के एक कर्मचारी ने भी एक वीडियो जारी कर कहा कि "मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और जलील 3-4 घंटे से मंदिर के अंदर रहे."

तनाव को कम करने के लिए बीजेपी के मंत्री अतुल साल्वे भी मौके पर थे. बीजेपी नेता सबदीपन भुमारे ने भी इलाके का दौरा किया और शांति की अपील की. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जलगांव में भी झड़प

दूसरी तरफ महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक मस्जिद के बाहर नमाज के दौरान तेज आवाज में गाना बजाने के लिए दो समूहों में झड़प हो गई. हिंसा में चार लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल पुलिस ने मामले पर काबू पा लिया है. इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. पुलिस के मुताबिक, 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Mar 2023,11:06 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT