Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुरुग्राम: बीफ तस्करी के शक में गोरक्षकों ने 2 लोगों को पीटा

गुरुग्राम: बीफ तस्करी के शक में गोरक्षकों ने 2 लोगों को पीटा

पिटाई से घायल हुए दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

क्‍व‍िंट हिंदी
क्राइम
Published:
पिटाई से घायल हुए दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
i
पिटाई से घायल हुए दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
(सांकेतिक फोटो: क्विंट)

advertisement

झारखंड मॉब लिंचिंग मामले की वजह से इन दिनों जहां देश की सियासत गरमाई हुई है, वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में  एक बार फिर भीड़ हिंसा की खबर सामने आई है. मंगलवार को बीफ की तस्करी के शक में दो लोगों पर गोरक्षकों की भीड़ ने कथित रूप से हमला किया. पुलिस के मुताबिक, पिटाई से घायल हुए दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्‍तान टाइम्‍स ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर 38 के इस्लामपुर गांव में एक अस्पताल के नजदीक हुई. सेक्टर 9 में एक गोशाला चलाने वाली एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने बीफ तस्करी के दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस के मुताबिक, तस्‍करी के आरोपियों की पहचान पलवल के रहने वाले शथील अहमद और नूंह के रहने वाले ताईद के तौर पर हुई है.

गोरक्षकों ने रोकी थी आरोपियों की गाड़ी

रिपोर्ट के मुताबिक, खुद को गोरक्षक बताने वाली महिला और उसके साथियों ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उसे और कुछ लोगों को सुबह लगभग 5.30 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग पिकअप गाड़ियों में नूंह से दिल्ली तक मवेशी का मांस पहुंचा रहे हैं.

शिकायत में महिला ने कहा, “हम इस्लामपुर गांव गए और दो पिकअप जीपों को रोका, जो नूंह से दिल्ली की ओर जा रहे थे. गाड़ी रुकवाने के बाद चार लोग बाहर निकले और भागने लगे. दोनों गाड़ियों में मांस भरा हुआ था. भाग रहे लोगों को देखकर गांव की भीड़ इकट्ठा हो गई और उनका पीछा करना शुरू कर दिया. चारों में से दो लोगों को भीड़ ने दबोच लिया, जबकि बाकी दो भागने में कामयाब रहे. इसके बाद भीड़ ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी."

ये भी पढ़ें - झारखंड लिंचिंग पर सत्ताधारियों की खामोशी हैरान करने वाली: राहुल

महिला ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भीड़ से आरोपियों को बचाया. पुलिस ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में सुबह 6.40 बजे सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके से दोनों जीपों को जब्त कर लिया.

हमला करने वालों की पहचान कर रही पुलिस

गुड़गांव पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने बताया कि दोनों लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस ने कहा कि गाड़ियों से बरामद मांस को जांच के लिए लैब में भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक वे उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे थे जिन्होंने शथील और ताईद पर हमला किया था.

ये भी पढ़ें - झारखंड में पीट-पीटकर ‘चोर’ से जय श्री राम बुलवाने का मतलब क्या है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT