ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड लिंचिंग पर सत्ताधारियों की खामोशी हैरान करने वाली: राहुल 

झारखंड में एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने को राहुल गांधी ने इंसानियत पर धब्बा करार दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड में एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंसानियत पर धब्बा करार दिया है. राहुल गांधी ने कहा है कि इस घटना पर केंद्र और राज्य सरकार के ताकतवर लोगों की खामोशी हैरान करने वाली है.

झारखंड में युवक की बर्बरता से पीट-पीटकर हत्या किया जाना मानवता पर धब्बा है. पुलिस की बर्बरता ये है कि उसने इस घायल लड़के को चार दिन तक अपनी हिरासत में रखा. ये हैरान करने वाला है.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा, '' हैरान करने वाली बात यह भी है कि बीजेपी शासित केंद्र और राज्य सरकार के ताकतवर आवाजें खामोश हैं. ''

11 लोगों की हुई है गिरफ्तारी

बता दें कि झारखंड के खरसावां जिले में एक मुस्लिम युवक को पहले चोरी के शक में पकड़ा गया. बाद में उसे खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. मौके पर जमा भीड़ इस पर भी नहीं रुकी. भीड़ ने मुस्लिम युवक से जबरन जय श्री राम के नारे लगवाए. जब मुस्लिम युवक मरणासन्न स्थित में पहुंच गया तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक को एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने 22 जून को दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 24 वर्षीय तबरेज अंसारी के रूप में हुई है.

इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग पीड़ित को ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ बोलने के लिए विवश करते हुए दिख रहे हैं. एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पुलिस को अंसारी के परिवार ने उपलब्ध कराया है और इसकी जांच की जा रही है.अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पुलिस पर उसे पहले अस्पताल ले जाने की बजाए जेल ले जाने का आरोप लगाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×