Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sidhu Moose Wala: हत्या में 3 हथियारों का इस्तेमाल, SIT करेगी जांच- पंजाब डीजीपी

Sidhu Moose Wala: हत्या में 3 हथियारों का इस्तेमाल, SIT करेगी जांच- पंजाब डीजीपी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की मानसा में गोली मार हत्या, कल ही सिक्योरिटी कम की गई थी

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Sidhu Moose Wala हत्या:AAP पर सवाल,BJP ने कहा-सुरक्षा हटाई फिर जानकारी पब्लिक की</p></div>
i

Sidhu Moose Wala हत्या:AAP पर सवाल,BJP ने कहा-सुरक्षा हटाई फिर जानकारी पब्लिक की

(फोटो- सिद्धू मूसे वाला)

advertisement

पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए लोकप्रिय पंजाबी गायक और रैपर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मार हत्या कर दी गयी है. पंजाब के मानसा जिले के गांव में बदमाशों की फायरिंग के बाद गंभीर हालत में मूसे वाला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक दिन पहले शनिवार, 28 मई को ही पंजाब सरकार ने मूसे वाला की सिक्योरिटी में लगे 10 गनमैन से घटाकर 2 गनमैन किए थे.

भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने VIP कल्चर को खत्म करने के लिए Sidhu Moose Wala सहित 424 अन्य लोगों की सुरक्षा शनिवार को वापस ले ली.

Sidhu Moose Wala: फेमस सिंगर और फिर राजनीति में एंट्री

मूसे वाला पंजाबी म्यूजिक और सिनेमा जगत के मशहूर नाम थे. 2017 में मूसे वाला अपने ट्रैक 'सो हाई' से यूथ के बीच बहुत फेमस हुए. 2018 में उनका पहला एल्बम बिलबोर्ड कैनेडियन एल्बम चार्ट में 66 वें स्थान पर रैंक हुआ था. यहां तक कि 2020 में द गार्जियन ने मूसेवाला को '2020 के 50 नए आर्टिस्ट' के रूप में नॉमिनेट किया था.

मूसे वाला पिछले साल दिसंबर में पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य पार्टी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की उपस्थिति में, मूसे वाला ने कहा था कि उनका इरादा "पंजाबियों की सेवा करना" था.

मूसे वाला ने मानसा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें AAP के डॉ विजय सिंगला ने 63,323 वोटों के अंतर से हराया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंजाब में विपक्ष के निशाने पर भगवंत मान की AAP सरकार

सिद्धू मूसेवाला की गोली मार हत्या के बाद बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब में आप के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला किया. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि

"पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर है. कल आप पंजाब सरकार ने सोशल सेलेब्रेटी की सुरक्षा हटा दी और आज प्रसिद्ध पंजाबी गायक, कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला को मानसा में अज्ञात लोगों ने गोली मार दी"

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि "पंजाब की केजरीवाल सरकार ने पहले तो सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी हटाई और जिनकी भी सिक्योरिटी हटाई उनकी गोपनीय पूरी लिस्ट पब्लिक कर दी गई. एक तरह से ये हत्यारों को आमंत्रण था कि हमने इन लोगों की सिक्योरिटी वापस ली है अब आप अपना काम कर सकते हैं"

कांग्रेस ने भी अपने नेता और सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत पर संवेदना व्यक्त की है.

किसी को बख्शा नहीं जाएगा, शांत रहें-  CM भगवान मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान मान ने भी सिद्धू मूसे वाला के परिवार और फैंस के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि "सिद्धू मूसेवाला की जघन्य हत्या से मैं स्तब्ध और दुखी हूं. इसमें शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा. मेरी संवेदना उनके परिवार और दुनिया भर में उनके फैंस के साथ हैं. मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 May 2022,06:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT