Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'नग्न कर चप्पलों से पीटा: दलित लड़की ने DMK MLA के परिवार पर लगाए मारपीट के आरोप

'नग्न कर चप्पलों से पीटा: दलित लड़की ने DMK MLA के परिवार पर लगाए मारपीट के आरोप

चेन्नई पुलिस ने शुक्रवार 19 जनवरी को एससी/एसटी एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

वर्षा श्रीराम
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>'नग्न किया,चप्पलों से पीटा':दलित लड़की ने DMK MLA के परिवार पर लगाया मारपीट का आरोप</p></div>
i

'नग्न किया,चप्पलों से पीटा':दलित लड़की ने DMK MLA के परिवार पर लगाया मारपीट का आरोप

(फोटो: अल्टर्ड बॉय क्विंट हिंदी)

advertisement

(चेतावनी: रेप, यौन उत्पीड़न और शारीरिक हिंसा का विवरण. दर्शक अपने विवेक का इस्तेमाल करें.)

"मुझे चप्पलों, चम्मचों, झाड़ू से पीटा गया, मेरे पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं...एक बार तो मुझे नंगा करके बुरी तरह पीटा गया...मेरे बाल कैंची से काट दिए गए."

यह लिखित शिकायत 18 वर्षीय दलित होम वर्कर ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के डीजीपी से की और आरोप लगाया कि उसके मालिक- एंथो मथिवनन, डीएमके विधायक आई करुणानिधि और उनकी पत्नी मार्लिना ऐन के बेटे ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार, मारपीट और अत्याचार किया था.

चेन्नई पुलिस ने शुक्रवार, 19 जनवरी को जारी एक बयान में बताया "18 जनवरी को शिकायत के आधार पर (जिसकी एक प्रति क्विंट हिंदी के पास है) 18 वर्षीय लड़की को कथित रूप से प्रताड़ित करने के लिए मथिवनन और मार्लिना एन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है."

एक पुलिस अधिकारी ने क्विंट हिंदी से FIR की पुष्टि करते हुए बताया, "एससी/एसटी अधिनियम [अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम], धारा 506(1) (आपराधिक धमकी), धारा 294 (अश्लील कृत्य), और धारा 354 (हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया है."

हालांकि, एनडीटीवी के अनुसार, पल्लावरम विधायक करुणानिधि ने आरोपों से इनकार किया और इसे "राजनीति से प्रेरित" बताया. क्विंट हिंदी ने करुणानिधि से संपर्क करने की कोशिश की है और उनकी प्रतिक्रिया आने के साथ की, इसे स्टोरी में अपडेट किया जाएगा.

'पानी में मिर्च पाउडर मिलाकर पीने के लिए मजबूर किया'

18 जनवरी को मदुरै स्थित एक एनजीओ द्वारा साझा किए गए एविडेंस के तौर पर एक कथित ऑडियो गवाही में, लड़की ने आरोप लगाया कि चेन्नई में लगभग आठ महीने तक विधायक के बेटे और बहू ने उसे प्रताड़ित किया.

शिकायकर्ता मूल रूप से तमिलनाडु की राजधानी से लगभग 200 किलोमीटर दूर कल्लाकुरिची जिले के उलुंदुरपेट की रहनेवाली है. वे और उसकी मां काम की तलाश में चेन्नई के तिरुवन्मियूर चले गए थे.

शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसने 12वीं कक्षा की परीक्षा में 600 में से 433 अंक हासिल किए थे और वह नीट (NEET) की परीक्षा पास करके एमबीबीएस (डॉक्टर) करना चाहती थी.

हालांकि, आर्थिक संकटों के कारण, शिकायत के अनुसार, उसे अप्रैल 2023 में मथिवनन के परिवार के साथ 16,000 रुपये के मासिक वेतन पर घरेलू नौकर के रूप में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसमें कहा गया है कि वह इस पैसे का इस्तेमाल अपनी NEET कोचिंग के लिए करना चाहती थी.

शिकायत में लड़की ने आरोप लगाया गया कि जब उनके घर पर काम करना शुरू कर दिया, तो मथिवनन और मार्लिना ने उसके साथ बार-बार मारपीट की.

18 वर्षीय लड़की ने यह भी दावा किया कि उसे उसके काम का पैसा नहीं दिया गया, उसे अपने परिवार के साथ बात करने से रोका गया था. यहां तक की कथित मारपीट के बाद घायल होने पर उसे इलाज के लिए डॉक्टर से भी नहीं दिखाया गया.

वे [मार्लिना] मुझे चम्मच, चप्पल, झाड़ू आदि से पिटाई करती थीं. वे मेरे सिर, चेहरे, पैर, हाथ और हर जगह पर मारती थीं. एक दिन, उन्होंने [मैथिवानन] सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक मेरी पिटाई की. मुझे कई जगह चोटें आईं और खून निकलने लगा. इसके अलावा, उन्होंने कैंची से मेरे बाल काटे और मेरे साथ मारपीट की. मेरे पूरे शरीर पर चोट के निशान हो गए.' वह मुझसे हाथ ऊपर उठाने को कहता था और मेरी छाती पर सूप के चम्मच से मारता था. वह मुझे नीचे गिरा देता और अपने चप्पल वाले पैर से मेरे चेहरे पर लात मारता. एक दिन उसने मुझे नंगा कर दिया और मुझे बुरी तरह पीटा. जब भी वह उसने मुझे पीटा तो घर का सीसीटीवी कैमरा बंद कर देता था.
शिकायकर्ता

पीड़िता ने आरोप लगाया कि डीएमके विधायक की बहू ने उसे पानी में मिर्च पाउडर मिलाकर पीने के लिए मजबूर किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अगर मैं छोटे से छोटा काम भी ठीक से न करूं तो वे मेरे मुंह पर तमाचा जड़ देते थे. एक बार, उन्होंने मुझसे सुबह 6 बजे तक खाना तैयार करने के लिए कहा क्योंकि वे शहर से बाहर जा रहे थे. पिछली रात 2 बजे तक मैं सोई नहीं थी. बिना सोये कोई भी जीवित नहीं रह सकता. मैं सुबह 7 बजे तक ही उठ पाई. चूंकि मैं खाना तैयार नहीं रख सकी, इसलिए उन्होंने हेयर स्ट्रेटनर का उपयोग करके मेरे हाथ जला दिए.
शिकायकर्ता

'मुझे किसी को न बताने की धमकी दी'

शिकायत में, लड़की ने पुलिस को बताया कि मार्लिना उसे यह कहकर धमकाती थी कि वे एक "विधायक के परिवार से हैं और अगर उसने कथित यातना के बारे में किसी को बताया तो कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आएगा."

शिकायत के अनुसार, तीन महीने पहले, जब लड़की की मां ने मार्लिना से वेतन के बारे में पूछा, तो उसने दावा किया कि 18 वर्षीय को 2 लाख रुपये की ऑनलाइन कक्षा में रजिस्टर्ड कराया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें अपनी मां से मिलने नहीं दिया गया.

15 जनवरी को, लड़की की मां की गुजारिश के बाद, मथिवनन और मार्लिना ने पोंगल मनाने के लिए उसे उलुंदुरपेट स्थित घर छोड़ दिया.

"मुझे देखते ही मेरी मां ने घबराकर पूछा, 'तुम्हें इतनी चोट क्यों लगी है?" मार्लिना ने उसे बताया कि आलमारी से टकराकर उसे चोट लगी है. लड़की ने अपनी शिकायत में कहा, "उसके बाद ही मैंने अपनी मां को बताया कि मेरे साथ क्या हुआ.

लड़की को उसके परिवार द्वारा उलुंदुरपेट के एक अस्पताल में ले जाया गया. उसकी मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टरों को 'गंभीर चोटें' मिलीं, जिसके आधार पर पुलिस अधिकारी अलर्ट हो गए.

उलुंदुरपेट पुलिस ने आगे तिरुवन्मियूर पुलिस स्टेशन को सूचित किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT