Tamil Nadu Rains: तमिलनाडु के कई जिलों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के कारण सोमवार यानी 18 दिसंबर को तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी जिलों के सभी स्कूलों, कॉलेजों, निजी संस्थानों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है. थूथुकुडी में बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है. वहीं, कोविलपट्टी क्षेत्र में 40 झीलें अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच गई हैं.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, तूतीकोरिन जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, राज्य ने वायु सेना से रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद मांगी है.
पापनासम, पेरुंजनी और पेचुपराई बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और कन्याकुमारी जिलों में घुटने से कमर तक पानी भर गया है. थमरापरानी नदी उफान पर है. जिला कलेक्टरों को बांधों में पानी का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है. आईएमडी के अनुसार, 18 दिसंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, रामनाथपुरम, पुदुकोट्टई और तंजावुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए मंत्रियों और वरिष्ठ नौकरशाहों को तैनात किया, साथ ही प्रत्येक प्रभावित जिले की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ नौकरशाह को नियुक्त किया है. स्टालिन ने जिला कलेक्टरों को संवेदनशील इलाकों में राहत केंद्र और नावें तैयार रखने और जरूरत पड़ने पर लोगों को जल्दी निकालने का भी निर्देश दिया.
4,000 पुलिसकर्मी तैनात
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 50-50 सदस्यों वाली दो टीमें तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिलों में पहुंच गई हैं, जबकि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की तीन टीमों को कन्याकुमारी जिले में तैनात किया गया है. इसके अलावा प्रभावित जिलों में 4,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गये हैं. मछुआरों को समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के पूर्वी तटीय इलाकों और मन्नार की खाड़ी पर चक्रवाती हवाओं की भी चेतावनी दी है.
ट्रेनें-फ्लाइट प्रभावित
इधर, तूतीकोरिन जाने वाली उड़ानों को डायवर्ट या रद्द कर दिया गया है. तिरुनेलवेली से आने-जाने वाली वंदे भारत ट्रेन सहित सत्रह ट्रेनों को आंशिक या पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)