Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर युवक की हत्या,24 घंटे में बेटे को 'क्लीन चीट'

UP: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर युवक की हत्या,24 घंटे में बेटे को 'क्लीन चीट'

Lucknow Murder Case: अभी तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले सुलझा लेने का दावा किया है

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>मृतक&nbsp;विनय श्रीवास्तव फाइल फोटो</p></div>
i

मृतक विनय श्रीवास्तव फाइल फोटो

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

लखनऊ (Lucknow) में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के बेटे विकास कौशल के घर पर विनय श्रीवास्तव नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विनय श्रीवास्तव विकास कौशल का दोस्त बताया जा रहा है. मौके से विकास कौशल की लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या के खुलासे का दावा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक तरह से विकास कौशल को क्लीन चीट दे दी है.

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा है कि "घटना के वक्त मेरा बेटा घर पर मौजूद नहीं था."

क्या है पूरा मामला? 

वारदात ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया में केंद्रीय मंत्री और मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के घर आज सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. सूचना पाकर मौके पर डीसीपी वेस्ट राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा सहित भारी पुलिस बल पहुंचा.

इस मामले के खुलासे का दावा करते हुए जॉइंट पुलिस कमिश्रर (क्राइम) आकाश कुलहरि ने जानकारी दी कि मामले में गिरफ्तार तीन आरोपी- अजय,अंकित और शमीम ने पूछताछ में बताया कि यह हत्या कैसे हुई.

उन्होंने दावा किया कि विकास किशोर के घर पर मृतक विनय, तीन आरोपियों अंकित, अजित और शमीम के साथ-साथ सौरभ रावत और अरुण प्रताप सिंह नाम के दो युवक जुआ खेल रहे थे. जुआ खेलने के दौरान आरोपियों ने शराब पी थी. इस दौरान जुआ में मृतक विनय कथित तौर पर 12 हजार रु हार गया था. इसके बाद अंकित, अजय और शमीम के कहने पर जुआ बंद हो गया था. जुआ बंद होने के बाद सौरभ और अरुण घटना स्थल से चले गए थे. लेकिन कथित तौर पर विनय इस बात से गुस्सा हो गया और विवाद बढ़ गया.

"अंकित, अजय और शमीम विनय की बात सुनकर उत्तेजित हो गए. जिसके कारण आरोपियों ने विनय को पीटना शुरू कर दिया. जिससे विनय का शर्ट फट गया और वह जमीन पर गिर गया. विनय ने कहा तुम तीनों लोग मेरे दुश्मन हो गए. इसी बीच अंकित ने तकिए के नीचे रखी पिस्टल उठा ली. तीनों ने विनय को पकड़ लिया था, जिसके बाद माथे पर गोली मार दी"
"विनय श्रीवास्तव नाम के लड़के की गोली लगने से मौत हुई है. सर पर चोट के निशान हैं. घर में कुल 6 लोग आए थे. रात में खाना खाने के बाद गोली चलने की घटना हुई है. पिस्टल भी मिली है. पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है. सारी चीजों की जांच की जाएगी. हम लोग फॉरेंसिक टीम को लगाए हुए हैं. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.
आकाश कुलहरि, जॉइंट पुलिस कमिश्रर (क्राइम)

पुलिस ने आगे जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज से कई साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद हो गई है. बरामद पिस्टल विकास किशोर की है. जॉइंट पुलिस कमिश्रर, आकाश कुलहरि ने कहा कि हमने विकास किशोर के दिल्ली में होने की जानकारी भी जुटाई है. प्रथम सूचना के आधार पर विकास किशोर की घटना स्थल पर पुष्टि नही हुईं है.

'मेरा बेटा विकास घटना के वक्त यहां नहीं था'- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर

अपने बेटे की पिस्टल से हत्या के सवाल पर बोले केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, "ये जांच का विषय है की घटना कैसे हुई? मुझे जानकारी लगने के बाद मैंने पुलिस को सूचना दी. मेरा बेटा विकास घटना के वक्त यहां नहीं था, वो दिल्ली में था. इस घटना की निष्पक्ष रूप से जांच करवाएंगे, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. हम पीड़ित परिजनों के साथ हैं."

मृतक के भाई ने लगाए गंभीर आरोप 

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मृतक के भाई विकास श्रीवास्तव ने विकास किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा भाई विनय रात में विकास किशोर के घर गया था. वो 24 घंटे विकास किशोर के साथ रहता था तो कल क्यों विकास किशोर अपने साथ उसे दिल्ली नहीं ले गए? क्यों अपनी पिस्टल घर पर छोड़कर चले गए? विकास किशोर घर पर नहीं थे तो बाकी लोगों को क्यों रोका गया था?

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "मेरे भाई का शर्ट फटा हुआ था, उसके सर में गोली मारी गई है. जब मैं मौके पर पहुंचा तो मौके पर मौजूद लोगों के शर्ट पर खून के निशान थे. दो लोगों के गर्दन के पास नाखून लगे थे. इसका मतलब है कि गोली मारने से पहले झड़प हुई थी."

विकास श्रीवास्तव ने आगे कहा, "वहां अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम बाबा मौजूद थे. भाई ने उन लोगों के साथ खाना-पिया किया और इसके बाद उनके बीच झड़प हुई. इसी दौरान भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT