advertisement
लखनऊ (Lucknow) में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के बेटे विकास कौशल के घर पर विनय श्रीवास्तव नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विनय श्रीवास्तव विकास कौशल का दोस्त बताया जा रहा है. मौके से विकास कौशल की लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या के खुलासे का दावा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक तरह से विकास कौशल को क्लीन चीट दे दी है.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा है कि "घटना के वक्त मेरा बेटा घर पर मौजूद नहीं था."
वारदात ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया में केंद्रीय मंत्री और मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के घर आज सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. सूचना पाकर मौके पर डीसीपी वेस्ट राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा सहित भारी पुलिस बल पहुंचा.
इस मामले के खुलासे का दावा करते हुए जॉइंट पुलिस कमिश्रर (क्राइम) आकाश कुलहरि ने जानकारी दी कि मामले में गिरफ्तार तीन आरोपी- अजय,अंकित और शमीम ने पूछताछ में बताया कि यह हत्या कैसे हुई.
उन्होंने दावा किया कि विकास किशोर के घर पर मृतक विनय, तीन आरोपियों अंकित, अजित और शमीम के साथ-साथ सौरभ रावत और अरुण प्रताप सिंह नाम के दो युवक जुआ खेल रहे थे. जुआ खेलने के दौरान आरोपियों ने शराब पी थी. इस दौरान जुआ में मृतक विनय कथित तौर पर 12 हजार रु हार गया था. इसके बाद अंकित, अजय और शमीम के कहने पर जुआ बंद हो गया था. जुआ बंद होने के बाद सौरभ और अरुण घटना स्थल से चले गए थे. लेकिन कथित तौर पर विनय इस बात से गुस्सा हो गया और विवाद बढ़ गया.
पुलिस ने आगे जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज से कई साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद हो गई है. बरामद पिस्टल विकास किशोर की है. जॉइंट पुलिस कमिश्रर, आकाश कुलहरि ने कहा कि हमने विकास किशोर के दिल्ली में होने की जानकारी भी जुटाई है. प्रथम सूचना के आधार पर विकास किशोर की घटना स्थल पर पुष्टि नही हुईं है.
अपने बेटे की पिस्टल से हत्या के सवाल पर बोले केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, "ये जांच का विषय है की घटना कैसे हुई? मुझे जानकारी लगने के बाद मैंने पुलिस को सूचना दी. मेरा बेटा विकास घटना के वक्त यहां नहीं था, वो दिल्ली में था. इस घटना की निष्पक्ष रूप से जांच करवाएंगे, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. हम पीड़ित परिजनों के साथ हैं."
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मृतक के भाई विकास श्रीवास्तव ने विकास किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा भाई विनय रात में विकास किशोर के घर गया था. वो 24 घंटे विकास किशोर के साथ रहता था तो कल क्यों विकास किशोर अपने साथ उसे दिल्ली नहीं ले गए? क्यों अपनी पिस्टल घर पर छोड़कर चले गए? विकास किशोर घर पर नहीं थे तो बाकी लोगों को क्यों रोका गया था?
विकास श्रीवास्तव ने आगे कहा, "वहां अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम बाबा मौजूद थे. भाई ने उन लोगों के साथ खाना-पिया किया और इसके बाद उनके बीच झड़प हुई. इसी दौरान भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)