उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में बीजेपी किसान मोर्चा के नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड पर हुए इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर सवार तीन बदमाश बीजेपी नेता अनुज चौधरी पर गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं.
मुरादाबाद जनपद के पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट के अंदर हमलावों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. बीजेपी नेता की हत्या के मामले में एसएसपी ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया. एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की.
वारदात की जांच लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. चुनावी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि मृतक बीजेपी नेता अनुज चौधरी बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह के बेहद ही करीबी थे. पुलिस ने हत्या की घटना के मामले में 2 लोगों का नाम दर्ज कर लिया है.
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि...
"वारदात, 10 अगस्त की शाम 5.30 से 6 बजे के बीच में हुई. अनुज चौधरी सोसायटी में टहल रहे थे. उसी दौरान पीछे से कुछ अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और उन पर गोला मारकर हमला कर दिया. इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. अनुज चौधरी को एक गोली कंधे पर लगी है और दो गोलियां सिर पर लगी हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)