Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: STF ने हत्या-लूट केस में वॉन्टेड गुफरान का किया एनकाउंटर, सवा लाख का था इनाम

UP: STF ने हत्या-लूट केस में वॉन्टेड गुफरान का किया एनकाउंटर, सवा लाख का था इनाम

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुफरान अपने एक साथी के साथ कौशाम्बी में किसी घटना को अंजाम देने वाला है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP STF के एनकाउंटर में मारा गया सवा लाख का इनामी बदमाश गुफरान</p></div>
i

UP STF के एनकाउंटर में मारा गया सवा लाख का इनामी बदमाश गुफरान

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एसटीएफ (STF) ने हत्या-लूट केस में वांछित गुफरान का एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस ने दावा किया है कि कौशाम्बी (Kaushambi) जिले में हुए एक एनकाउंटर (Encounter) में प्रतापगढ़ (Pratapgarh) का वॉन्टेड इनामी गुफरान (Gufran) को जवाबी कार्रवाई में गोली मारी गई, घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

हत्या और लूट के मामलों में वांछित गुफरना पर सवा लाख रुपये का इनाम रखा गया था, एडीजी जोन प्रयागराज ने गुफरान पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था और जनपद सुल्तानपुर ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था. जानकारी के मुताबिक गुफरान पर 13 से ज्यादा मामले दर्ज थे.

कैसे मारा गया गुफरान?

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि मंगलवार, 27 जून की सुबह एसटीएफ लखनऊ द्वारा गुफरान का एंकाउंटर किया गया है. पुलिस के मुताबिक एसटीएफ लखनऊ गुफरान का पीछा कर रही थी, तभी वह एसटीएफ टीम पर फायरिंग करने लगा और जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी.

पुलिस ने बताया कि, 26 जून की रात को लखनऊ एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही को सूचना मिली थी कि गुफरान अपने एक साथी के साथ बाइक से कौशाम्बी में किसी घटना को अंजाम देने वाला है. सूचना मिलते ही एसटीएफ सक्रिय हो गई. इसके बाद मंझनपुर कोतवाली के कादीपुर के समीप बाइक सवार गुफरान और उसके साथी को एसटीएफ ने ससुर खदेरी नदी किनारे घेर लिया. गुफरान ने पिस्टल और कार्बाइन से फायर किया था. जवाब में एसटीएफ ने भी फायर किया.

गोली लगने के बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह एनकाउंटर मंझनपुर कोतवाली के समदा स्थित चीनि मिल के पास हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एनकाउंटर स्थल पर बाइक, पिस्टल बरामाद

(फोटो- क्विंट हिंदी)

कैसे बना वॉन्टेड

गुफरान प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली के आजाद नगर का निवासी है. गुफरान पर हत्या से लूट के कई मामले दर्ज थे. आरोप है कि साल 2022 में गुफरान ने सुल्तानपुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप में लूट की घटना अंजाम दिया था. यहां गोली लगने से एक कर्मी भी घायल हुआ था. इसके बाद सुल्तानपुर पुलिस ने गुफरान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

वहीं प्रतापगढ़ के चर्चित तनवीर हत्याकांड और तांत्रिक हत्याकांड में भी गुफरान का नाम था जिसके बाद से फरार चल रहा था. प्रयागराज के आईजी ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक लाख का इनाम घोषित किया था.

बता दें कि, गुफरान पर आरोप था कि वो प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, प्रयागराज के अलावा कई जनपदों में गैंग के साथ घटनाओं को अंजाम देता था. एनकाउंटर के मौके से पुलिस ने एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक अपाचे बाइक के साथ 10 जिंदा और 7 खोखा कारतूस बरामद किया है. एएसपी ने बताया कि गुफरान के खिलाफ आधा दर्जन लूट और आधा दर्जन हत्या के मुकदमें कई जिलों में दर्ज हैं. गुफरान के फरार साथी की तलाश की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT