advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एसटीएफ (STF) ने हत्या-लूट केस में वांछित गुफरान का एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस ने दावा किया है कि कौशाम्बी (Kaushambi) जिले में हुए एक एनकाउंटर (Encounter) में प्रतापगढ़ (Pratapgarh) का वॉन्टेड इनामी गुफरान (Gufran) को जवाबी कार्रवाई में गोली मारी गई, घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
हत्या और लूट के मामलों में वांछित गुफरना पर सवा लाख रुपये का इनाम रखा गया था, एडीजी जोन प्रयागराज ने गुफरान पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था और जनपद सुल्तानपुर ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था. जानकारी के मुताबिक गुफरान पर 13 से ज्यादा मामले दर्ज थे.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि मंगलवार, 27 जून की सुबह एसटीएफ लखनऊ द्वारा गुफरान का एंकाउंटर किया गया है. पुलिस के मुताबिक एसटीएफ लखनऊ गुफरान का पीछा कर रही थी, तभी वह एसटीएफ टीम पर फायरिंग करने लगा और जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी.
गोली लगने के बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह एनकाउंटर मंझनपुर कोतवाली के समदा स्थित चीनि मिल के पास हुई है.
गुफरान प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली के आजाद नगर का निवासी है. गुफरान पर हत्या से लूट के कई मामले दर्ज थे. आरोप है कि साल 2022 में गुफरान ने सुल्तानपुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप में लूट की घटना अंजाम दिया था. यहां गोली लगने से एक कर्मी भी घायल हुआ था. इसके बाद सुल्तानपुर पुलिस ने गुफरान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
बता दें कि, गुफरान पर आरोप था कि वो प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, प्रयागराज के अलावा कई जनपदों में गैंग के साथ घटनाओं को अंजाम देता था. एनकाउंटर के मौके से पुलिस ने एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक अपाचे बाइक के साथ 10 जिंदा और 7 खोखा कारतूस बरामद किया है. एएसपी ने बताया कि गुफरान के खिलाफ आधा दर्जन लूट और आधा दर्जन हत्या के मुकदमें कई जिलों में दर्ज हैं. गुफरान के फरार साथी की तलाश की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)