पश्चिमी यूपी (UP) के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया है. STF ने इस कार्रवाई को मेरठ में अंजाम दिया है. STF को जानकारी मिली थी कि अनिल दुजाना किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है, जिसके बाद STF एक्टिव हुई और उसका एनकाउंटर कर दिया.
अनिल दुजाना के एनकाउंटर पर कहा, "STF के ADG अमिताभ यश ने कहा, "गैंगस्टर अनिल दुजाना पर बड़ी संख्या में मुकदमें दर्ज हैं, उसे मेरठ की STF यूनिट ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है."
आज STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ गैंगस्टर अनिल दुजाना घायल हुआ जिसकी बाद में मृत्यु हो गई. वह चार पहिया गाड़ी में यात्रा कर रहा था. इसके पास से एक 32 की पिस्टल, एक 30 की पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैंप्रशांत कुमार, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर, UP
कौन है अनिल दुजाना?
खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना के पिता का नाम चतर सिंह हैं.
अनिल ग्राम दुजाना, थाना बादलपुर, जिला गौतमबुद्ध नगर का निवासी है.
यूपी पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, अनिल दुजाना पर गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, दिल्ली, बुलंदशहर में करीब 65 केस दर्ज हैं. इसमें से 18 मामले हत्या से जुड़े हैं.
दुजाना पर हत्या के अलावा, लूट, अपहरण और जमीन पर कब्जा का भी मामला दर्ज है.
वह गैंगस्टर सुंदर भाटी पर AK-47 से हमले का आरोपी है.
दुजाना 2012 से 2021 तक जेल में बंद था.
NDTV के अनुसार, अनिल दुजाना पर बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार और नोएडा पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था.
उसके खिलाफ अदालत से गैर-जमानती वांरट भी जारी है.
2002 में दर्ज हुआ था पहला केस
गैंगस्टर अनिल दुजाना पर पहला केस साल 2002 में गाजियाबाद के कवि नगर थाने में दर्ज हुआ था. इस मामले में उसपर हरबीर पहलवान नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोप था. उस पर रासुका भी लग चुका है. दुजाना उस वक्त चर्चा में आया था, जब उसने गैंगस्टर सुंदर भाटी पर AK-47 से ताबड़तोड़ गोली चलाई थी, जिसके उसकी मौत हो गयी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)