advertisement
नई दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati maidan) टनल में बाइक सवार चार बदमाशों ने कैब में बैठे गुजरात के सर्राफा कारोबारी के कर्मचारियों से 2 लाख रुपए लूट लिए. दो बाइक सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक करके कैब रुकवाई. हथियार तानकर कैब का गेट खुलवाया और कैश से भरा बैग लूटकर आसानी से फरार हो गए. ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ANI से बात करते हुए दिल्ली स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुडा ने कहा, "दो अभियुक्त हैं जिन्हें पकड़ा गया है. बाकी अभियुक्तों की पहचान हो गई है, उन्हें पकड़ने के लिए टीम लगी हुई हैं."
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाशों ने जिस वक्त लूट की घटना को अंजाम दिया, उस वक्त कई गाड़ी घटनास्थल से गुजरे, लेकिन बदमाशों के हाथ में हथियार देखकर किसी ने रुकने या विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटाई. दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन ने FIR दर्ज कर ली है.
गुजरात में मेहसाना निवासी साजन कुमार का दिल्ली के चांदनी चौक में सोने-चांदी का कारोबार है. जितेंद्र पटेल, साजन के यहां काम करता है. जितेंद्र शनिवार दोपहर कैब से गुरुग्राम जा रहा था. उसे वहां एक सर्राफा फर्म को दो लाख रुपया देना था. इस दौरान प्रगति मैदान टनल के अंदर चार बदमाशों ने कैब रुकवाकर ये रुपए लूट लिए.
पीड़ित कर्मचारी जितेंद्र पटेल ने पुलिस को बताया कि...
टनल में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटनाक्रम कैद हो गई. इसमें बदमाशों का हुलिया भी दिखाई दे रहा है. पीड़ित कर्मचारियों ने ये कैब लाल किला से बुक की थी. ऐसे में यही माना जा रहा है कि बदमाशों ने लाल किला से ही कैब का पीछा शुरू कर दिया था.
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि...
इस मामले में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने एलजी का इस्तीफा मांगा है. तो वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी और गृहमंत्री से राजधानी की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल पूछा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)