advertisement
UP Crime: यूपी के बरेली में पुलिस कस्टडी (Police Custody) में एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति के खिलाफ डायल 112 (पुलिस रिस्पांस व्हीकल - पीआरवी) से मारपीट की शिकायत की थी, जिसके बाद 112 की पुलिस ने आकर कथित तौर पर उसके पति को पीटा और फिर कोतवाली ले गए.
यहां पति की तबीयत खराब होने के बाद उसे जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि ये मौत नहीं हत्या है और ये हत्या पुलिस वालों ने की है.
घटना के बाद 112 के दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बाग बृघटना निवासी सचिन उर्फ श्याम का है जो एक टेंपो चालक था. परिजनों ने बताया की श्याम की उसकी पत्नी के साथ विवाद था. दोनों के बीच जब झगड़ा हुआ तो उसकी पत्नी ने यूपी 112 पर श्याम के खिलाफ शिकायत की और पुलिस को बताया कि वह मारपीट करता है.
इसी सूचना पर जब डायल 112 पहुंची तो पुलिस ने श्याम को काफी पीटा और फिर थाने ले गई. लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है.
श्याम के पिता ने कहा कि, उसे थाने ले जाने के 15-20 मिनट बाद ही श्याम की मौत की खबर मिली है, उसने कोई सल्फास नहीं खाया था बल्कि पुलिस की पिटाई से ही श्याम की मौत हो गई.
मामले की जांच करते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने यूपी 112 पर तैनात दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि, मारपीट की सूचना पर डायल 112 मौके पर गई थी. जहां से वह श्याम को लेकर थाने आई. थाने में श्याम की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पीआरबी पर तैनात दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. दोष पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)