Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Petrol Price: कच्चे तेल में लगातार गिरावट फिर भी पेट्रोल के दाम में नहीं राहत

Petrol Price: कच्चे तेल में लगातार गिरावट फिर भी पेट्रोल के दाम में नहीं राहत

Crude Oil में लगातार गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल की कीमतों में लंबे समय से स्थिरता बनी हुई है.

प्रतीक वाघमारे
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Petrol Price: कच्चे तेल में लगातार गिरावट फिर भी पेट्रोल के दाम में नहीं राहत</p></div>
i

Petrol Price: कच्चे तेल में लगातार गिरावट फिर भी पेट्रोल के दाम में नहीं राहत

फोटो- क्विंट

advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगातार गिरावट का दौर देख रही है. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चल रही है. गुरूवार, 14 जुलाई को ब्रेंट $99 डॉलर प्रति बैरल पर है और अमेरिकी बेंचमार्क WTI का दाम 95 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है.

लेकिन पेट्रोल की कीमतों में लंबे समय से स्थिरता बनी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल का दाम लंबे अरसे से 96 रुपये के आसपास चल रहा है. सरकार की ओर से फिलहाल इसके दामों में कोई कटौती नहीं की गई है.

कच्चा तेल महंगा तो भी पेट्रोल महंगा, सस्ता तो भी पेट्रोल महंगा

फोटो- क्विंट हिंदी

अब इन आंकड़ों को ध्यान से देखिए, 8 जून को जब क्रूड आयल की कीमत 120 डॉलर प्रति बैरल थी, तब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये थी. लेकिन 14 जुलाई को जब क्रूड आयल की कीमत गिरकर 99 डॉलर प्रति बैरल पर चली गई है, तब भी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं है. बल्कि मई से लेकर अब तक पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ग्राफ देख कर साफ समझ आता है कि जून से लेकर 14 जुलाई तक तेल की कीमत में गिरावट है. 

सेर्स- ट्रेडिंग इकनॉमिक्स 

मंदी की आशंकाओं के बीच और अमेरिका की बढ़ती महंगाई, साथ ही फेड द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने का अनुमान भी का असर लगातार गिरते क्रूड प्राइस पर दिख रहा है. कच्चा तेल अपने तीन महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है. फरवरी में रूस-यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के एक अंदर के अंदर ही ब्रेंट क्रूड 115 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया था. इसके पहले यह 90 डॉलर के करीब था. फिर मार्च में इसमें हल्की गिरावट दिखी थी, जिसके बाद यह अब यह 100 डॉलर के नीचे आया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT