Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओवैसी के घर तोड़फोड़ करनेवाले 2 आरोपियों को दिल्ली कोर्ट ने दी जमानत

ओवैसी के घर तोड़फोड़ करनेवाले 2 आरोपियों को दिल्ली कोर्ट ने दी जमानत

पुलिस ने हिंदू सेना से जुड़े पांच लोगों को हिरासत में लिया था

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>ओवैसी के आवास में तोड़फोड़ मामले में दिल्ली कोर्ट ने 2 आरोपियों को दी जमानत</p></div>
i

ओवैसी के आवास में तोड़फोड़ मामले में दिल्ली कोर्ट ने 2 आरोपियों को दी जमानत

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

दिल्ली की एक अदालत ने पांच लोगों में से दो को जमानत दे दी, जिन पर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आधिकारिक आवास में कथित रूप से तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया था.

पटियाला हाउस कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आरोपियों का कोई पूर्व में कोई मामला नहीं रहा है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के मद्देनजर, अभियुक्तों को व्यक्तिगत बॉड और 10 हजार रुपये के जमानती बांड देने पर जमानत दी जाती है.

इससे पहले 22 सितंबर को अदालत ने एक आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड और बाकी चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

घटना 21 सितंबर की शाम करीब 4 बजे की है.

पुलिस ने हिंदू सेना से जुड़े पांच लोगों को हिरासत में लिया था और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

हिंदू सेना के सदस्यों ने मुख्य द्वार और सांसद की नेमप्लेट के ऊपर एक लैम्प चकनाचूर कर दिया. लैम्प के सफेद टुकड़े सड़क पर बिखरे देखे जा सकते थे.

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी और कई मीडिया रिपोर्टों और अन्य स्रोतों के माध्यम से इसके बारे में पता चला. उन्होंने पुष्टि की कि उनके संगठन के कुछ कार्यकर्ता वहां विरोध प्रदर्शन करने गए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
"असदुद्दीन ओवैसी लगातार हिंदू विरोधी बयान दे रहे हैं और हो सकता है कि कार्यकर्ता इससे नाराज हों."
विष्णु गुप्ता, अध्यक्ष, हिंदू सेना

इस बीच, ओवैसी ने 21 सितंबर को एक के बाद एक साथ कई ट्वीट कर मौजूदा सरकार की जमकर खिंचाई की.

"कट्टरपंथी गुंडों द्वारा आज मेरे दिल्ली आवास में तोड़फोड़ की गई. उनकी कायरता जगजाहिर है और हमेशा की तरह वे भीड़ में आए, अकेले नहीं. उन्होंने एक ऐसा समय भी चुना जब मैं घर पर नहीं था. वे कुल्हाड़ियों और लाठी से लैस थे, उन्होंने मेरे घर पर पथराव किया, मेरी नेमप्लेट नष्ट कर दी गई."

ओवैसी ने कहा कि यह तीसरी घटना है जब उनके आवास, में उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ की गई है. जो राष्ट्रीय राजधानी के एक उच्च सुरक्षा क्षेत्र में स्थित है.

घटना के बाद ओवैसी ने टीएनएम से बात करते हुए कहा था, "पूरा राजनीतिक इकोसिस्टम तंत्र कट्टरता और नफरत से भरा है. मुद्दा यह है कि अगर किसी सांसद के घर को निशाना बनाया जा सकता है और तोड़फोड़ की जा सकती है. आज यह Name Plate को तोड़ रहे हैं और अंदर पत्थर फेंक रहे हैं, कल वे एक कदम और आगे बढ़ सकते हैं. ये फ्रिंज तत्व एलिमेंट्स नही हैं, ये हिंदुत्व ब्रिगेड के मुख्य एलिमेंट हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT