ADVERTISEMENTREMOVE AD

असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली आवास पर तोड़फोड़, हिंदू सेना के 5 लोग हिरासत में

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- ऐसी कट्टरता के लिए बीजेपी ही जिम्मेदार

छोटा
मध्यम
बड़ा

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के दिल्ली आवास पर तोड़फोड़ की जानकारी सामने आई है. बताया गया है कि उनके दिल्ली आवास पर कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में डीसीपी नई दिल्ली के हवाले से बताया है कि, इस मामले में जिन पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है वो हिंदू सेना के हैं. ये सभी लोग दिल्ली के मंडोली इलाके के रहने वाले हैं.

ओवैसी बोले- ऐसी कट्टरता के लिए बीजेपी जिम्मेदार

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से भी अब इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है. ओवैसी ने इसे लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि,

बीजेपी ही लोगों में इस कट्टरता की जिम्मेदार है. अगर एक सांसद के आवास पर इस तरह से हमला किया जाता है तो इससे क्या मैसेज जाता है? मैं यूपी में शिवपाल यादव से मिलने आया था, जो यूपी के एक बड़े नेता हैं.

हैदराबाद से सांसद ओवैसी के घर के बाहर लगा उनके नाम का बोर्ड और कुछ लैंप को तोड़ा गया है. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि इन लोगों ने ओवैसी के आवास को निशाना क्यों बनाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×