Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DU: होली के दिन गर्ल्स हॉस्टल के बाहर न जाएं स्टूडेंट, छात्राओं ने जताया विरोध

DU: होली के दिन गर्ल्स हॉस्टल के बाहर न जाएं स्टूडेंट, छात्राओं ने जताया विरोध

Delhi University के 'अंडर ग्रेजुएट हॉस्टल फॉर गर्ल्स' और 'राजीव गांधी हॉस्टल फॉर गर्ल्स' में ये नोटिस लगे हैं.

धनंजय कुमार
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रशासन के नोटिस के खिलाफ हॉस्टल  की छात्राओं ने 7 मार्च को विरोध प्रदर्शन किया</p></div>
i

प्रशासन के नोटिस के खिलाफ हॉस्टल की छात्राओं ने 7 मार्च को विरोध प्रदर्शन किया

(फोटो: Accessed By Quint Hindi)

advertisement

देश भर में बुधवार यानि 8 मार्च 2023 को होली धूमधाम से मनाई जा रही है, वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के हॉस्टल में रह रही लड़कियों के लिए होली के दिन बाहर न निकलने को लेकर एक नोटिस आया है.

डीयू के कई हॉस्टल्स में छात्राओं के लिए होली के दिन बाहर न जाने का आदेश जारी किया गया है, जिसके बाद से छात्राएं प्रशासन का विरोध कर रही हैं. उनका कहना है कि विश्व महिला दिवस के दिन ही महिलाओं को हॉस्टल में कैद किया जा रहा है.

UGHG और RGHG हॉस्टल में लगे हैं नोटिस

मुखर्जी नजर स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय के 2 बड़े हॉस्टल, 'अंडर ग्रेजुएट हॉस्टल फॉर गर्ल्स' (UGHG) और 'राजीव गांधी हॉस्टल फॉर गर्ल्स' (RGHG) में ये नोटिस जारी किए गए हैं. UGHG का नोटिस 4 मार्च को जारी किया गया था जिसमें लिखा है कि होली के त्योहार के चलते हॉस्टल के सभी रेजिंडेस्ट्स को 7 और 8 मार्च को देर रात लौटने या छुट्टी की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा 8 मार्च को हॉस्टल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा.

RGHG के नोटिस में भी लिखा है कि रेजिडेंट्स 8 मार्च को शाम 6 बजे के बाद ही हॉस्टल के बाहर जा सकते हैं.

UGHG हॉस्टल का नोटिस

Accessed by Quint Hindi

जब छात्राओं ने इस नोटिस का विरोध किया तो प्रशासन ने एक अंडरटेकिंग फॉर्म जारी कर दिया, जिसमें कहा गया था कि यदि कोई आदेश का उल्लंघन करके हॉस्टल के बाहर जाता है तो हॉस्टल प्रशासन उसकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नहीं होगा, लेकिन आज छात्राओं का कहना है कि प्रशासन ने हॉस्टल गेट पर ताले लगा दिए हैं और अब अंडरटेकिंग का भी मौका नहीं दिया जा रहा है.

डीयू प्रोक्टर रजनी अब्बी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि "नोटिस लड़कों और लड़कियों दोनों हॉस्टल के लिए हैं, लेकिन लड़कियों के मामले में हम थोड़े ओवर प्रोटेक्टिव हैं... इस मायने में यह एक तरह की जिम्मेदारी है... हम किसी को होली खेलने से नहीं रोक रहे."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नोटिस का विरोध कर रही हैं छात्राएं

इन हॉस्टल्स ने रहने वाली कई छात्राएं इस नोटिस का विरोध कर रही हैं. 7 मार्च की शाम छात्राओं ने कैंपस के अंदर ही नारेबाजी की और प्रशासन के फरमान का विरोध किया. छात्राओं का कहना है कि महिला दिवस के दिन ही हमें कैद कर दिया गया है.

UGHG हॉस्टल में विरोध कर रही छात्राएं

एक छात्रा ने कहा कि प्रशासन होली के दिन सुरक्षा के बहाने बाहर जाने से रोकना चाहता है, लेकिन मिरांडा हाउस में फेस्ट के दौरान जब बाहर से शरारती तत्व घुस आए थे तब प्रशासन ने क्या किया? UGHG हॉस्टल में रहने वाली छात्रा शांभवी ने क्विंट हिंदी से बातचीत में कहा कि

"ये नोटिस बाहर गुंडागर्दी करने वाले लड़कों के लिए बढ़ावा है कि वो जो कर रहे हैं वो गलत नही हैं, लेकिन लड़कियों का बाहर निकलना गलत है. इसमें पुलिस प्रशासन को हमारी सुरक्षा में सामने आया चाहिए, लेकिन हमारी सुरक्षा इसमें है कि हम कमरों में कैद रहें. हमारा हक नहीं है क्या त्योहार मनाने का?"
शांभवी, UGHG हॉस्टल में रहने वाली छात्रा

शांभवी कहती हैं कि 8 मार्च को महिला दिवस के दिन ही हमारे अधिकारों के साथ खिलवाड़ हो रहा है. अभी वर्तमान स्थिती ये है कि हॉस्टल प्रशासन ने सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं और छात्राएं अंदर विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं.

बता दें कि 14 अक्टूबर 2022 की दोपहर में जब मिरांडा हाउस कॉलेज कैंपस में दिवाली फेस्ट का आयोजन किया जा रहा था तब मेले में जाने के लिए कई बाहरी लोग दीवार फांदते हुए हॉस्युटल में घुस आए थे. इस घटना का कथित वीडियो भी सामने आया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT