Bihar Board Class 10th: BSEB ने जारी की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट

Bihar Board Class 10th: 11 अप्रैल से शुरू होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा की प्रक्रिया

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
बिहार बोर्ड की दसवीं का रिजल्ट घोषित
i
बिहार बोर्ड की दसवीं का रिजल्ट घोषित
(फाइल फोटोः Twitter)

advertisement

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में सावन भारती ने टॉप किया है. इसके साथ ही Bihar Board ने माध्यमिक कंपार्टमेंटल-सह-परीक्षा 2019 के लिए भी फॉर्म जारी करने की तारीख रिलीज कर दी है.

बता दें कि जो स्टूडेंट एक या दो विषयों में फेल हुए हैं, वे कंपार्टमेंट एग्जाम क्‍लि‍यर करके 10वीं की परीक्षा पास कर सकते हैं. इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी.

बिहार परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस बारे में जानकारी दी है. माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म आप 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक ऑनलाइन भर सकते हैं.

यहां से डाउनलोड करें BSEB 10th के लिए कंपार्टमेंटल फॉर्म

स्टूडेंट कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म, बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.online से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद शिक्षण संस्थानों के प्रधान बच्चों के फॉर्म उपलब्ध करवाएं जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bihar Board स्क्रूटनी के लिए18 अप्रैल तक करें आवेदन

इसके अलावा जिन स्टूडेंट को लगता है कि बिहार की 10वीं परीक्षा में उनके नंबर कम आए हैं और वे अपनी कॉपी दोबारा चेक करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए स्क्रूटनी फॉर्म भरना होगा. इसके लिए 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए प्रति विषय 70 रुपए का भुगतान करना होगा.

जानें Bihar Board में ग्रेस अंकों के बारे में

BSEB ने साल 2017 में ग्रेस मार्क्स पॉलिसी की घोषणा की थी, जिसके तहत स्टूडेंट 8 प्रतिशत तक ग्रेस मार्क्स प्राप्त कर सकता है. पॉलिसी के अनुसार, अगर कोई स्टूडेंट सिर्फ एक विषय में फेल होता है (एक विषय में अधिकतम 8 प्रतिशत या दो विषयों, प्रत्येक में 4 प्रतिशत से अधिक नहीं) तो उन्हें वह अंक दे दिए जाएंगे, जिसकी उन्हें जरूरत है.

ग्रेस मार्क्स स्कीम के तहत, अगर किसी ने कुल अंकों में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन सिर्फ एक विषय में 10 प्रतिशत से कम अंकों से फेल हुआ है और किसी अन्य नियम में उसे पास होने की अनुमति नहीं मिलती, तो वह पास माना जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT