advertisement
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exam 2020) 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. बोर्ड ने कुछ वक्त पहले ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे. अब बोर्ड ने परीक्षा देने जा रहे छात्रों से संबंधित एक ऐप को लेकर सर्कुलर जारी किया है. इस ऐप की मदद से छात्र या उनके माता-पिता आसानी से एग्जाम सेंटर का पता लगा सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड ने 2017 में एंड्रॉयड आधारित मोबाइल ऐप एग्जाम सेंटर लोकेटर लॉन्च किया था. यह ऐप गूगल प्लेस्टोर पर CBSE ECL App के नाम से मौजूद है. ऐप को लेकर बोर्ड ने 1 फरवरी को जारी अपने सर्कुलर में कहा, ‘एग्जाम सेंटर लोकेटर ऐप-सीबीएसई ईसीएल ऐप एंड्रॉयड आधारित है. इसकी मदद से छात्र परीक्षा केंद्र का पता लगाने के साथ ही, दूरी का भी पता लगा सकते हैं.’ इसके साथ ही स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह छात्रों को इस ऐप में जानकारी दें.
अभी तक इसे 5,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. बोर्ड परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए बोर्ड ने काउसलिंग सेशन भी शुरू किया है, जिसमें बोर्ड की ओर से फ्री में छात्रों की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों की काउसलिंग की जाएगी.
आपको बता दें कि इस साल सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च से खत्म हो रहे हैं. वहीं कक्षा 12 के एग्जाम 45 दिनों तक चलने के बाद 30 मार्च को समाप्त होंगे.
सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल को देखने के लिए यहां क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)